Today News Wrap: पीएम नरेंद्र मोदी आज परीक्षा पर करेंगे चर्चा, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें
Today News Wrap- राहुल गांधी की न्याय यात्रा आज बिहार के अररिया पहुंचेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत मंडपम में परीक्षा पर चर्चा करेंगे. यहां पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें
29 जनवरी 2024 की बड़ी खबरें
-
मथुरा कृष्ण जन्मभूमि केस पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी.
-
बिहार के जाति आधारित सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी है.
-
पीएम नरेंद्र मोदी आज भारत मंडपम में परीक्षा पर चर्चा करेंगे.
-
मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे आज से रायगढ़ किले के दौरे पर
-
सोमवार को दोपहर में बिहार में प्रवेश करने से पहले ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर के लिए रवाना होगी.
बड़ी खबरों पर एक नजर
एनडीए सरकार की पहली कैबिनेट आज, मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मिलेगा मंत्रियों को विभागों का दायित्व
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी नयी सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक सोमवार को यानी आज होगी. इस बैठक में महाधिवक्ता के मनोनयन के साथ ही विधानमंडल के बजट सत्र की संभावित तिथि के साथ ही दूसरे अन्य प्रस्ताव पर चर्चा होगी और निर्णय लिया जायेगा. रविवार की शाम नीतीश कुमार के साथ भाजपा और जदयू के विधायकों ने मुख्यमंत्री और मंत्री पद की शपथ ली. कहा जा रहा है कि मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा मंत्रिमंडल विस्तार के बाद होगा. विस्तृत खबर
जेएसएससी : पेपर लीक होने का आरोप, परीक्षा रद्द
झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के पहले दिन की परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा पेपर लीक का आरोप लगाया गया. तीसरे पेपर (सामान्य ज्ञान) की परीक्षा का प्रश्न पत्र एक दिन पहले ही लीक हो जाने का आरोप है. अभ्यर्थियों के आरोप को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से गंभीरता से लिया गया. विस्तृत खबर
Bihar Politics: बिहार में बदलते सत्ता समीकरण के बीच केंद्र में बने रहे नीतीश कुमार
बिहार में पिछले तीन दिनों से तेजी से बदलते घटनाक्रम के बीच रविवार का दिन बिहार की राजनीति में एक नया इतिहास लेकर आया. सुबह जदयू और भाजपा कार्यालयों में नयी सरकार के गठन की पहले आधारशिला रखी गयी. फिर सीएम हाउस होते हुए इसका दावा राजभवन तक पहुंचा. शाम होते-होते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई में एनडीए की सरकार का सत्तारोहण हो गया. 2005 के बाद बिहार में कई बार सत्ता के समीकरण बदले, लेकिन हर बार केंद्र में नीतीश कुमार ही रहे. विस्तृत खबर
Bigg Boss 17 Finale: बिग बॉस 17 के विनर बने मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार रहे फर्स्ट रनरअप
बिग बॉस 17 के घर से अंकिता लोखंडे के बाहर हो गई हैं. विजेता के लिए सबसे मजबूत दावेदारों में से एक मानी जाने वाली पवित्र रिश्ता अभिनेत्री को चौथे स्थान पर बाहर कर दिया गया. अंकिता लोखंडे के उत्साही प्रशंसक हैरान हैं, क्योंकि उनका मानना था कि अभिनेत्री आसानी से कम से कम टॉप दो फाइनलिस्ट में शामिल होने की हकदार थी. विस्तृत खबर
Ayodhya Ram Mandir : रामलला का अब तक 18 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, संडे को इतने लोग पहुंचे आशीर्वाद लेने
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश- विदेश से दर्शन के लिए आ रहे हैं. रामलहर के आगे शीतलहर फीका पड़ रहा है. प्रभु श्री रामलला के प्रति मन में अगाध विश्वास के साथ कड़ाके की ठंड में श्रद्धालुओं का उल्लास कहीं से कम होने का नाम नहीं ले रहा है. यही वजह है कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अब तक 6 दिनों में 18.75 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने रामलला का दर्शन पूजन किया है. विस्तृत खबर
AAP ने हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान, अरविंद केजरीवाल बोले- इस बात का है दुख
पंजाब के बाद हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी ने अकेले दम पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि उनकी आम आदमी पार्टी (आप) हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीट पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. विस्तृत खबर
Aaj Ka Rashifal,29 जनवरी 2024: मेष, तुला, कुंभ समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़े अपना आज का राशिफल
Aaj Ka Rashifal,29 जनवरी 2024: आज तारीख है 29 जनवरी 2024 दिन सोमवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं.
देखें आज का राशिफल