Today News Wrap: पानी की बर्बादी पर कटेगा 2000 का चालान, बिहार में बच्चे हो रहे बीमार, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

Today News Wrap: बुधवार को देश-दुनिया से कई बड़ी खबरें आयीं. जो दिनभर सुर्खियों में बनी रहीं. दिल्ली में पानी की बर्बादी पर अरविंद केजरीवाल सरकार ने कड़ा फैसला लेते हुए 2000 रुपये का चालान काटने का ऐलान कर दिया है. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पीएम मोदी ओडिशा, जेपी नड्डा झारखंड और राहुल गांधी ने पंजाब में रैली को संबोधित किया. यहां पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें.

By ArbindKumar Mishra | May 29, 2024 5:37 PM
an image

पानी की बर्बादी पर कटेगा 2000 का चालान

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने पानी की बर्बादी रोकने के लिए कड़ा फैसला लिया है. आप सरकार ने ऐलान किया है कि अगर किसी को भी पानी की बर्बादी करते हुए पाया गया तो उसे 2000 रुपये का चालान देना होगा. यहां पढ़ें पूरी खबर.

अरविंद केजरीवाल को 2 जून को करना होगा सरेंडर

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. कोर्ट ने उनकी जमानत की अवधि 7 दिनों के लिए बढ़ाने वाली याचिका को खारिज कर दिया है. पूरी खबर यहां पढ़ें

Weather News: उत्तर भारत में तापमान 50 डिग्री के पार

देशभर में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. कुछ इलाकों में भारी बारिश का दौर भी जारी है. इस बीच राजस्थान और हरियाणा में तापमान 50 डिग्री को भी पार कर गया है. वहीं दिल्ली के कुछ इलाको में तापमान 40 डिग्री पहुंचने को है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

बिहार के स्कूलों में बेहोश होकर गिर रहे बच्चे

बिहार के सरकारी स्कूलों में बच्चे गर्मी की वजह से बेहोश हो रहे हैं. मंगलवार के बाद बुधवार को भी कई जिलों से ऐसी शिकायतें सामने आयीं. वहीं बच्चों को अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के बाद उन्हें अपने-अपने घर पहुंचाया गया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

Ranchi News: मैक्लुस्कीगंज में उग्रवादियों ने कंटेनर को फूंका, बिहार का संजय भुईयां जिंदा जला

रांची के मैक्लुस्कीगंज में उग्रवादियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बीएसएनएल के ऑप्टिकल फाइबर बिछाने के काम में लगे एक कंटेनर को आग के हवाले कर दिया है. जिसमें एक मजदूर जिंदा जल -गया. पढ़ें पूरी खबर

Ranchi Crime News: अनगड़ा में डायन बता महिलाओं ने एक व्यक्ति को लाठी व पत्थर से मार डाला

झारखंड में डायन बिसाही के आरोप में लोगों को मार डालने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. राजधानी रांची में ऐसा ही घटना देखने को मिली, जहां महिलाओं ने एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला. पढ़ें पूरी खबर.

‘लालटेन बुझने वाला है.. कांग्रेस डायनासोर की तरह विलुप्त होगी..’ बिहार में गरजे राजनाथ सिंह

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह काराकाट के एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने बिहार पहुंचे. उन्होंने राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस की तुलना डायनासोर से कर दी. जानिए क्या कुछ बोले. पूरी खबर यहां पढ़ें.

IMDb ने जारी की 100 सबसे ज्यादा देखे जाने वाले भारतीय सितारों की लिस्ट, शाहरुख-आमिर से आगे निकली दीपिका

IMDb ने आज टॉप 100 सबसे ज्यादा देखे गए भारतीय सितारों की लिस्ट शेयर की. जिसमें दीपिका पादुकोण टॉप पॉजिशन पर है. वहीं शाहरुख दूसरे और आलिया भट्ट तीसरे नंबर पर हैं. आइये जानते हैं आपके फेवरेट स्टार्स किस पॉजिशन पर हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

माफिया और मच्छर से घिरा हुआ था यूपी, योगी आदित्यनाथ ने किया सफाया-अमित शाह

अमित शाह बुधवार को यूपी में हैं. वो महाराजगंज, देवरिया, सोनभद्र में जनसभा संबोधित करेंगे और गाजीपुर में रोड शो करेंगे. पूरी खबर यहां पढ़ें.

कैसरगंज लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी के काफिले से हादसा, 2 युवकों की मौत

बीजेपी प्रत्याशी के काफिले की कार ने मोटर साइकिल सवार को टक्कर मार दी. जिससे दो बच्चों की मौत हो गई. एक युवक घायल बताया जा रहा है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

यूपी में प्रचंड गर्मी, झांसी, आगरा, वाराणसी, हमीरपुर सबसे गर्म, हीट वेव से 23 की मौत

यूपी में गर्मी ने रिकार्ड बना दिया है. चार शहरों में तापमान ऑल टाइम नए स्तर पर पहुंच गया है. हीट वेव के चलते 23 लोगों की मौत की सूचना है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा नहीं करेंगे ओपनिंग

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की बैटिंग क्रम को लेकर बड़ी खबर आ रही है. दावा किया जा रहा है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की ओर से ओपनिंग नहीं करेंगे. पूरी खबर यहां पढ़ें.

एसएंडपी ने भारत की रेटिंग को सुधारा, स्टेबल रेटिंग को बढ़ाकर किया पॉजिटिव

Rating Outlook: एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग ने भारत के साख (रेटिंग) में सुधार कर दिया है. उसने भारत के रेटिंग परिदृश्य को ‘स्थिर’ से बढ़ाकर ‘सकारात्मक’ कर दिया है. इसके साथ ही, मजबूत आर्थिक वृद्धि और सरकारी व्यय की बेहतर गुणवत्ता के आधार पर रेटिंग को ‘बीबीबी-’ पर बरकरार रखा गया है. पूरी खबर यहां पढ़ें

Exit mobile version