3 फरवरी 2024 की बड़ी खबरें
-
कांग्रेस पार्टी दिल्ली के रामलीला मैदान में न्याय संकल्प रैली आज आयोजित करने जा रही है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रैली को संबोधित करेंगे.
-
पीएम नरेंद्र मोदी ओडिशा के संभलपुर आज जाने वाले हैं. यहां प्रदेश के लिए 68 हजार करोड़ रुपए के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स की वे शुरुआत करेंगे.
-
पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर देने का आदेश दिया है. रिमांड की अवधि तीन फरवरी से शुरू होगी.
-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 फरवरी को कन्नौज बोर्डिंग ग्राउंड में आयोजित ‘कन्नौजी माटी वंश समागम’ कार्यक्रम में शामिल होंगे.
झारखंड के मुख्यमंत्री बने चंपई सोरेन की झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन से पहली मुलाकात 10 सितंबर, 1978 को बागबेड़ा के मतलाडीह में हुई थी. संगठन को लेकर चंपई सोरेन की सोच और गुरुजी के प्रति सम्मान भाव के कारण दोनों करीब आते गये. वर्ष 1981 में चंपई सोरेन विधिवत रूप से झामुमो से जुड़ गये. 1986 में उन्हें सिंहभूम झामुमो का जिलाध्यक्ष बनाया गया. इसके बाद चंपई सोरेन ने पीछे नहीं देखा. विस्तृत खबर
पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर देने का आदेश दिया है. रिमांड की अवधि तीन फरवरी से शुरू होगी. इसी दिन इडी की टीम बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार से हेमंत सोरेन को लेकर एयरपोर्ट स्थित अपने क्षेत्रीय कार्यालय जायेगी. विस्तृत खबर
67 वर्षीय चंपई सोरेन झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री बनाये गये हैं. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. श्री सोरेन के साथ कांग्रेस से आलमगीर आलम तथा राजद से सत्यानंद भोक्ता ने भी मंत्री पद की शपथ ली. चंपई सोरेन के नेतृत्व में बनी इस सरकार का कार्यकाल 11 महीने का होगा. विस्तृत खबर
बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद गठबंधन के घटक दलों में धीरे-धीरे मंत्रिपरिषद को लेकर असंतोष उभरने लगा है. नयी बनी सरकार में निर्दलीय विधायक सुमित सिंह को मंत्री बनाने को लेकर जहां जीतन राम मांझी ने खुला मोर्चा खोल दिया है, वहीं दूसरे घटक दल लोजपा के चिराग पासवान भी कैबिनेट में जमुई के निर्दलीय विधायक को शामिल करने पर नाराज बताये जा रहे हैं. विस्तृत खबर
तीन फरवरी को पूर्वी टुंडी में राहुल गांधी का आगमन हो रहा है. राष्ट्रीय स्तर के इतने बड़े नेता का आगमन पहली बार पूर्वी टुंडी में हो रहा है. हालांकि लगभग 25 साल पहले एक चुनावी सभा में शंकरडीह में बसपा प्रमुख कांशीराम आये थे. उस समय पूर्वी टुंडी प्रखंड अलग नहीं हुआ था. शंकरडीह टुंडी प्रखंड में आता था. बसपा संस्थापक कांशीराम के बाद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ऐसे दूसरे राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं, जिनका पूर्वी टुंडी में आगमन होने जा रहा है. विस्तृत खबर
भारतीय नौसेना ने सोमालिया के पूर्व के पास समुद्री डकैती के प्रयास को विफल कर दिया है. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि नौसेना ने ईरानी और पाकिस्तानी नागरिकों को भी कैद से छुड़ा लिया है. बता दें, भारतीय नौसेना के जंगी जहाज आईएनएस शारदा को दो दिन पहले यानी 31 जनवरी को सूचना मिली थी कि सोमालिया के पूर्वी तट के पास एक ईरानी बोट पर समुद्र लुटेरों ने हमला किया है. इंडियन नेवी की ओर से इसके बाद तत्काल प्रभाव से खोजबीन शुरू कर दी गई. जल्द ही नेवी ने बोट को ट्रैक कर लिया. इसके बाद जंगी जहाज आईएनएस शारदा ने कार्रवाई करते हुए बंधन बने लोगों को छुड़ा लिया. विस्तृत खबर
Aaj Ka Rashifal,3 फरवरी 2024: आज तारीख है 3 फरवरी 2024 दिन शनिवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं.
ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यास जी तहखाने में पूजा होती रहेगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की पूजा रोकने की याचिका को खारिज कर दिया है. मसाजिद कमेटी ने वाराणसी जिला जल के 31 जनवरी के आदेश पर रोक लगाने की मांग की थी. इस मामले में अब 6 फरवरी को अगली तारीख दी गई है. हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी वाराणसी को व्यास तहखाने की सुरक्षा करने का आदेश दिया है. विस्तृत खबर