Today News Wrap: अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत, Sikkim में SKM का धमाल, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

Today News Wrap: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के तहत शनिवार को वोट डाले गए जिसके बाद एग्जिट पोल सामने आया और उसपर बहस छिड़ गई है. विपक्ष इस पोल को नकार रहा है. पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

By Amitabh Kumar | June 3, 2024 5:53 AM
an image

3 जून की बड़ी खबर

  • चुनाव आयोग आज दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा
  • गैंगस्टर अरुण गवली की समयपूर्व रिहाई के खिलाफ याचिका पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
  • पड़ोसी राज्यों से अतिरिक्त पानी सप्लाई वाली दिल्ली सरकार की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है.
  • अमूल ने दूध की कीमत आज से दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाईं.
  • निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के बारासात और मथुरापुर लोकसभा क्षेत्रों के एक-एक बूथ पर पुनर्मतदान का आदेश दिया है, जहां आज वोटिंग होगी.

एक नजर अन्य बड़ी खबरों पर

अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत

Assembly Election Results: अरुणाचल प्रदेश में 60 में से 50 विधानसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के साथ मतदान हुआ था जिसका रिजल्ट आ गया है. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

Sikkim : SKM ने प्रचंड जीत दर्ज की

Sikkim Assembly Election: मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व वाली एसकेएम पार्टी ने विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज की है और लगातार दूसरी बार सत्ता पर पार्टी काबिज हुई है. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

राहुल गांधी बोले-यह मोदी मीडिया का फैंटेसी पोल है

एग्जिट पोल पर बहस छिड़ गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि इसका नाम एग्जिट पोल नहीं, मोदी मीडिया पोल है. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया सरेंडर

21 दिन की अंतरिम जमानत खत्म के बाद दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण कर दिया. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

दिल्ली में चलेगी धूल भरी आंधी

मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में सोमवार को बादल छाए रहने, अलग-अलग स्थानों पर गर्म हवाएं चलने, धूल भरी आंधी और गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

Raveena Tandon पर मारपीट का लगा आरोप

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसनें दावा किया जा रहा है कि Raveena Tandon ने एक बुजुर्ग महिला समेत 2 लोगों के साथ मारपीट की है. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर 66.19 फीसदी वोटिंग

झारखंड में सातवें और अंतिम चरण की तीन सीटों पर 70.88 प्रतिशत मतदान हुए हैं. झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी 14 लोकसभा सीटों पर 66.19 फीसदी वोटिंग हुई है. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

सीएम चंपाई सोरेन का दावा- झारखंड में जीतेंगे 10 से अधिक सीट

चंपाई सोरेन ने एग्जिट पोल पर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन 10 से अधिक सीटें जीतने जा रहा है. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

केके पाठक लंबी छुट्टी पर गए

बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की ओर से सामान्य प्रशासन विभाग में 28 दिनों की छुट्टी के लिए आवेदन दिया गया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

भारत-बांग्लादेश अभ्यास मैच में सुरक्षा में हुई चूक

T20 World Cup 2024 के अभ्यास मैच में सुरक्षा में चूक देखने को मिली. रोहित शर्मा का एक फैन सिक्योरिटी को चकमा देकर मैच के दौरान रोहित से मिलने मैदान में आ गया. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

Exit mobile version