Today News Wrap: कांग्रेस को IT का दो और नोटिस
लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत होने से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है. आयकर विभाग ने पार्टी को दो और नोटिस थमाया है. यहां पढ़ें पूरी खबर
रामलीला मैदान में विपक्ष की महारैली
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी सहित I.N.D.I.A गठबंधन दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में 31 मार्च को महारैली करने वाली है. यहां पढ़ें पूरी खबर
रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में एनआईए ने जारी की तस्वीर
बेंगलुरु रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में एनआईए ने आरोपियों की तस्वीर जारी की है. साथ ही आतंकी गतिविधियों में शामिल दो वांछित आरोपियों के खिलाफ इनाम की घोषणा की है. यहां पढ़े पूरी खबर
ऑरेंज कैप लेने के बाद आखिर विराट कोहली ने क्यों फेंक दिया माइक
आईपीएल 2024 के 10वें मुकाबले में शुक्रवार को केकेआर ने आरसीबी को 7 विकेट से हरा दिया. मुकाबले में आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने 59 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 83 रन बनाये. इस दौरान उन्होंने ऑरेंज कैप हासिल कर लिया. लेकिन जब उन्हें ऑरेंज कैप सौंपा जा रहा था, तो उन्होंने माइक को फेंक दिया. आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया जानने के लिए यहां पढें पूरी खबर
भाकपा माले ने बिहार की तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार तय किए
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाकपा माले ने बिहार की तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार के नाम तय कर लिये हैं. किस उम्मीदवार को किस सीट से मैदान में उतारा गया है, यहां पढ़ें पूरी खबर
कोडरमा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे कॉमरेड विनोद सिंह, भाकपा माले ने किया ऐलान
भाकपा माले ने कोडरमा लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. गिरिडीह जिले के बगोदर से वर्तमान विधायक विनोद सिंह इस सीट से संसदीय चुनाव लड़ेंगे. भाकपा माले के वरिष्ठ नेताओं ने रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी. विनोद सिंह बीएचयू से ललित कला में स्नातक हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर
झारखंड में 5 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार
लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. लातेहार जिले में पुलिस ने भाकपा माओवादी के 5 लाख रुपए के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. इसका नाम नेशनल भुइयां है. उसके खिलाफ लातेहार जिले के अलग-अलग थाने में 11 केस दर्ज हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर
बोनी कपूर और भाई अनिल के बीच बातचीत बंद
बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर कथित तौर पर अपने बड़े भाई बोनी कपूर से नाराज हैं. नाराजगी की वजह नो एंट्री 2 की कास्टिंग को बताया जा रहा है. पूरी खबर यहां पढ़ें
31 मार्च को Easter
Easter का त्योहार कल यानी 31 मार्च को मनाया जाएगा. इस दिन ईसाई धर्म को मानने वाले लोग जश्न मनाएंगे और गिरजाघरों में विशेष प्राथनाएं आयोजित की जाएंगी. ईस्टर का त्योहार ईसा मसीह के पुनर्जीवित होने का त्योहार है, गुड फ्राइडे को जब उन्हें सूली पर टांग दिया गया था, उसके बाद वे ईस्टर के दिन मृत्यु पर विजय प्राप्त कर जीवित हुए थे. इस त्योहार की तिथि निर्धारित करने का तरीका बहुत ही वैज्ञानिक है, जिसके बारे में विस्तार से पढ़ें
भारत की अर्थव्यवस्था नई ऊंचाई पर
भारत की अर्थव्यवस्था में लगातार तेजी देखी जा रही है. 22 मार्च तक भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 14 करोड़ डॉलर बढ़कर 642.631 अरब डॉलर की नई ऊंचाई पर पहुंच गया है. पूरी खबर यहां पढ़ें
जानें क्या है मुख्तार अंसारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में
उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत गुरुवार को अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई थी. उसे उल्टी और बेहोशी के बाद देर रात अस्प्ताल में भर्ती कराया गया था. परिजन ने अंसारी की मौत के पिछे जहर दिए जाने की आशंका जताई थी, जिसके बाद उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया. जिसकी रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है. रिपोर्ट में कया खास है, जानने के लिए पूरी खबर यहां देखें