Today News Wrap: पीएम मोदी करेंगे ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

Today News Wrap- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मन की बात' के 108वें एपिसोड के तहत लोगों के साथ बात करेंगे. दिल्ली में नए साल से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. देश-दुनिया की बड़ी खबरें पढ़ें यहां

By Amitabh Kumar | December 31, 2023 7:42 AM
an image

31 दिसंबर 2023 की बड़ी खबरें

  • ‘मन की बात’ के 108वें एपिसोड का प्रसारण आज होगा. पीएम नरेंद्र मोदी न्यू ईयर, 5 राज्यों के चुनावी नतीजों, संसद से पास तीनों क्रिमिनल बिल और लोकसभा चुनाव पर लोगों से बात कर सकते हैं.

  • आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कोलकाता हेडक्वार्टर में संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

  • दिल्ली में नए साल से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही है.

  • रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज असम दौरे पर रहेंगे. यहां वे तेजपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ बातचीत करेंगे

अन्य बड़ी खबरों पर नजर डालें
महाराष्ट्र की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, छह की मौत

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर से एक बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार, यहां हाथ के दस्ताने बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई जिसमें झुलसने से छह लोगों की मौत हो गई. आग लगने की सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई. आग पर काबू पा लिया गया है. विस्तृत खबर

‘नीतीश जोहार’ नाम से झारखंड में होगी पहली रैली! जनवरी में रामगढ़ से राजनीतिक यात्रा की शुरुआत करेंगे सीएम

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी के सभी प्रदेश अध्यक्षों को लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का निर्देश दिया. शनिवार को नयी दिल्ली स्थित अपने आवास में एक-एक कर पार्टी के 22 प्रदेश अध्यक्षों, प्रभारियों सहित अन्य नेताओं से उन्होंने मुलाकात की. प्रदेश अध्यक्षों ने उन्हें पार्टी की कमान संभालने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं और अपने-अपने राज्यों में पार्टी संगठन की स्थिति सहित राजनीतिक हालात को लेकर चर्चा की.  विस्तृत खबर

प्रधान संपादक को धमकी मामले में लोगों ने की घटना की निंदा, जानें किसने क्या कहा

बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद योगेंद्र तिवारी द्वारा 29 दिसंबर को प्रभात खबर के प्रधान संपादक को फोन कर धमकी दिये जाने की घटना की लोगों ने भर्त्सना की है. धमकी की घटना को दिल्ली यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट ने गंभीर मामला बताते हुए पूरे मामले की जांच व पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. मामले की पत्रकार संगठनों, सांसदों-विधायकों, सत्ता पक्ष और विपक्ष के प्रमुख नेताओं, स्टेट बार काउंसिल के पदाधिकारियों के अलावा सामाजिक संगठनों व प्रबुद्ध लोगों ने निंदा की. विस्तृत खबर

झारखंड: सरना कोड की मांग को लेकर कई जगहों पर चक्का जाम, रोकी गयी ट्रेनें, जानें किन जगहों पर पड़ा कैसा असर

सरना धर्म कोड की मांग को लेकर आदिवासी सेंगेल अभियान, केंद्रीय सरना समिति रांची, आदिवासी छात्र संघ रांची, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद रांची, सरना धर्म समन्वय समिति खूंटी,आदिवासी हो समाज महासभा सरायकेला, राजी पड़हा प्रार्थना सभा लोहरदगा आदि द्वारा कई जगहों पर रेल- रोड चक्का जाम किया गया. आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने कहा है कि पांच राज्यों में कई जगहों पर रेल- रोड चक्का जाम किया गया. विस्तृत खबर

अयोध्या में मीरा के घर अचानक चाय पीने पहुंचे पीएम मोदी, देखें फोटो

पीएम नरेंद्र मोदी की छवि ऐसे जनप्रिय नेता की है, जो सीधे जनता से संवाद करते हैं। इस बात की झलक शनिवार को अयोध्या में भी देखने को मिली, जब वे पीएम उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी के घर अचानक पहुंच गए. विस्तृत खबर

Weather Today: दिल्ली में घना कोहरा, जानें बिहार-झारखंड सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

दिसंबर का महीना लगभग बीत चुका है. ठिठुरन वाली ठंड लोगों को परेशान करने लगी है. पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है जिसका असर मैदानी इलाकों में भी नजर आ रहा है. देश के अधिकतर राज्यों के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. झारखंड में बारिश की संभावना नजर आ रही है. ओडिशा में शीतलहर का कहर लोगों को परेशान कर रहा है. जानें यूपी-बिहार सहित देश के अन्य राज्यों में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल


Happy New Year 2024 Wishes : चारों तरफ हों खुशियां ही खुशियां… नए साल पर यहां से भेजें बधाई संदेश

नए साल के रूप में हमें 2024 मिलने वाला है. सबको उम्मीदें हैं कि आने वाला साल ढेरों खुशियां अपने आंचल में संजोकर लाएगा. नये साल पर आप अपने फ्रेंड्स, फैमिली, बॉस, कलीग्स और कॉन्टैक्ट्स के लिए फेसबुक और व्हाट्सऐप पर स्टेटस और कोट्स तैयार करने का आइडिया यहां से ले सकते हैं. दिल को छू लेनेवाले ये कोट्स और मैसेजेज भेजकर और नये साल की शुभकामनाएं देकर आप उनके दिलों में खास जगह बना सकते हैं. विस्तृत खबर

Google Doodle : साल के आखिरी दिन गूगल वर्ष 2023 को कुछ इस तरह कह रहा अलविदा

जब भी कोई विशेष अवसर होता है तो सर्च इंजन गूगल (Google) उसका डूडल (Doodle) जरूर बनाता है. हर खास दिन को बेहतर करने में गूगल का बहुत बड़ा योगदान होता है. कुछ ऐसा ही काम गूगल ने आज भी किया है. आज वर्ष 2023 के आखिरी दिन भी गूगल ने एक शानदार डूडल बनाया है. इस डूडल को न्यू ईयर ईव (New Year Eve) का नाम दिया है. इस डूडल में आपको साल 2023 और नये 2024 की एक छोटी-सी झलक दिखाई देगी. यह एक एनिमेशन भी है. विस्तृत खबर

Aaj Ka Rashifal,31 दिसंबर 2023: मेष, तुला, कुंभ समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़े अपना आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal,31 दिसंबर 2023: आज तारीख है 31 दिसंबर 2023 दिन रविवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. देखें आज का राशिफल

Exit mobile version