Today News Wrap: दिल्ली से लेकर झारखंड तक गर्मी का कहर, अंतिम चरण में दांव पर है कई हेवीवेट नेताओं की किस्मत, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

Today News Wrap: लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान खत्म होने के बाद पीएम मोदी तमिलनाडु के कन्याकुमारी में 45 घंटे की मौन साधना में लीन हैं. आज उनके ध्यान का दूसरा दिन है. कल यानी शनिवार शाम तक को ध्यान में लीन रहेंगे. पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें.

By Pritish Sahay | May 31, 2024 5:08 PM

दिल्ली से लेकर झारखंड तक हाहाकार, भीषण गर्मी से कई लोगों की गई जान
देश के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. 31 मई और 1 जून को उत्तर और पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, बिहार और ओडिशा के कुछ हिस्सों में लू से लेकर भीषण लू की स्थिति रहेगी. यहां पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली में जलसंकट का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
भीषण गर्मी की वजह से दिल्ली में जलसंकट गहरा गया है. दिल्ली सरकार ने इसके लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और राजधानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए व्यवस्था बनाने की मांग की है. यहां पढ़ें पूरी खबर

प्रधानमंत्री मोदी की ध्यान साधना का दूसरा दिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर कन्याकुमारी पहुंचे हैं. यहां पीएम मोदी ध्यान साधना कर रहे हैं. आज यानी शुक्रवार को उनके ध्यान साधना का दूसरा दिन है. यहां पढ़ें पूरी खबर

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में दांव पर है कई हेवीवेट नेताओं की किस्मत
अंतिम चरण के मतदान में कई हेवीवेट नेता चुनावी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत दांव पर लगी हुई है. अंतिम चरण में कोलकाता, उत्तर 24 परगना व दक्षिण 24 परगना जिले की कुल नौ सीटों के लिए मतदान होगा. यहां पढ़ें पूरी खबर

बंगाल में सातवां चरण के चुनाव में 3748 बूथ अतिसंवेदनशील
मतदान वाले दिन कोलकाता पर ड्रोन से नजर रखी जायेगी.कोलकाता में हिंसक घटनाएं रोकने के लिए चुनाव आयोग की ओर से सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गयी है. यहां पढ़ें पूरी खबर

होटवार जेल में हेमंत सोरेन से मिले झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन
रांची: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण का मतदान 1 जून को है. इससे ठीक पहले झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से होटवार जेल में मुलाकात की. यहां पढ़ें पूरी खबर

‘मेरा वजन 64 किलो से ज्यादा नहीं बढ़ रहा’- अरविंद केजरीवाल
सरेंडर करने से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वीडियो संदेश जारी किया है और जनता से खास अपील की है. यहां पढ़ें पूरी खबर

प्रज्वल रेवन्ना को क्यों पकड़ने गई महिला पुलिस? जानें उनके बारे में
प्रज्वल रेवन्ना को जिस टीम ने गिरफ्तार किया उस जिस में सभी महिलाएं थीं. बेंगलुरु एयरपोर्ट पर फ्लाइट उतरी तो रेवन्ना को 3 महिला पुलिस अफसरों ने गिरफ्तार किया. यहां पढ़ें पूरी खबर

1 या 2 जून, जानें कब खेला जाएगा पहला मुकाबला
इन दिनों वर्ल्ड कप को लेकर एक कंफ्यूजन बना हुआ है कि वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून से हो रही है या 2 जून से. भारतीय फैंस इस बात को सभी से समझ नहीं पा रहे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर

अजय देवगन और तब्बू की फिल्म का धमाकेदार टीजर आउट
शैतान और मैदान के बाद अजय देवगन एक और नई फिल्म औरों में कहां दम था लेकर आए हैं. इस फिल्म का धमाकेदार टीजर आज रिलीज किया गया. यहां पढ़ें पूरी खबर

सहरसा में स्कूल जा रहे शिक्षक की गोली मारकर हत्या
सहरसा में एक शिक्षक की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. स्कूल जाने के दौरान रास्ते में ही अपराधियों ने शिक्षक को निशाना बनाया और बीच सड़क पर मौत के घाट उतार दिया. यहां पढ़ें पूरी खबर

झारखंड में गर्मी का प्रकोप जारी, चतरा में एक ही गांव के 3 लोगों समेत 5 की मौत
भीषण गर्मी झारखंड में जानलेवा बन गयी है. चतरा जिले में एक ही गांव के तीन लोगों समेत पांच की मौत हो गयी है. इससे पहले 23 लोग दम तोड़ चुके हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर

मुंगेर में हीटवेब के शिकार दारोगा की मौत
बिहार में प्रचंड गर्मी की वजह से 70 से अधिक लोगों की मौत हुई है. वहीं मुंगेर में हीटवेब की चपेट में आए एक दारोगा की भी मौत हो गयी. यातायात थाने में तैनात ददन सिंह ने इलाज के क्रम में अस्पताल में दम तोड़ दिया. यहां पढ़ें पूरी खबर

पीएम नरेंद्र मोदी ने की मनेर के लड्डू की तारीफ, डिमांड हुई दोगुनी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मनेर के लड्डू की तारीफ किए जाने के बाद मनेर में लड्डू की डिमांड की दोगुनी हो गई है. यहां दलड्डू की बिक्री में 30-40 किलो का उछाल देखने को मिला है. यहां पढ़ें पूरी खबर

Next Article

Exit mobile version