12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Today News Wrap: लोकसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान आज, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

Today News Wrap: लोकसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद मतों की गिनती आज होने वाली है जिसपर पूरे देश की नजर बनी हुई है. पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

4 जून की बड़ी खबर

  • लोकसभा चुनाव के नतीजों का आज ऐलान होगा. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी.
  • शराब नीति मामले में आज मनीष सिसोदिया की जमानत याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.
  • आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा चुनाव परिणाम का भी आज ऐलान होगा.
  • टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और युगांडा के बीच आज मुकाबला होगा.
  • पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का आज से 8 जून तक चीन का दौरा करेंगे.
  • लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद इंडिया गठबंधन के नेताओं की दिल्ली में बैठक होगी.

एक नजर अन्य बड़ी खबरों पर

मतदान में भारत ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोमवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि भारत ने लोकसभा चुनाव में 31.2 करोड़ महिलाओं समेत 64.2 करोड़ मतदाताओं की भागीदारी के साथ वैश्विक रिकॉर्ड बनाया. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

बीजेपी को लोकसभा चुनाव में जीत का पूरा भरोसा

लोकसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद काउंटिंग आज होने वाली है. इससे पहले बीजेपी के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. एग्जिट पोल में देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने की बात कही गई है. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

जानें मतगणना से जुड़े हर सवाल के जवाब

Election Results 2024: 18वीं लोकसभा के लिए मतदान संपन्न होने के बाद आज मतों की गिनती होनी है. काउंटिंग के लिए पूरी तैयारी चुनाव आयोग की ओर से कर ली गई है. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

ताज एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बों में लगी भीषण आग

दिल्ली से झांसी जा रही ताज एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बों में भीषण आग लग गई. जब ट्रेन में आग लगी तो उस समय यात्रियों में चीख-पुकार मच गई.  पढ़ें विस्तृत खबर यहां

झारखंड की 14 सीटों पर मतगणना आज

झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर मतगणना की तैयारी पूरी हो गयी है. सबसे अधिक चतरा व कोडरमा में 27 राउंड और सबसे कम खूंटी में 16 राउंड में मतगणना पूरी होगी. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती के दौरान कैसा रहेगा मौसम

झारखंड में चार जून को 14 सीटों के लिए मतगणना है. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है. राज्य में सात जून तक हीट वेव का असर रहेगा. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

गांडेय विधानसभा उपचुनाव का भी आज आएगा परिणाम

झारखंड में लोकसभा की 14 सीटों के साथ-साथ गांडेय विधानसभा के उपचुनाव का परिणाम भी मंगलवार (4 जून) को आ रहा है. गांडेय विधानसभा उपचुनाव का महत्व इस बार काफी बढ़ गया है. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

नीतीश कुमार दिल्ली में पीएम मोदी से मिले

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश सोमवार को प्रधानमंत्री आवास पहुंचे. पीएम मोदी से उन्होने मुलाकात की है. मतगणना से पहले दोनों नेताओं की इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है. नीतीश कुमार सोमवार की शाम को ही पटना लौटने वाले हैं. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें