18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Today News Wrap: पीएम मोदी आज झारखंड और बिहार में करेंगे रैली, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

Today News Wrap: पीएम मोदी नरेंद्र आज झारखंड और बिहार में चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं. उनका कानपुर में रोड शो का भी कार्यक्रम है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज कर्नाटक में रहेंगे. पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

चार मई की बड़ी खबरें

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के पलामू और लोहरदगा में रैली करने वाले हैं. इसके बाद वे दरभंगा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री का कानपुर में रोड शो का भी कार्यक्रम है.
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से शिमला की 5 दिवसीय यात्रा पर रहेंगी.
  • बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में चुनाव प्रचार करेंगे.
  • कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज कर्नाटक का दौरा करने वाले हैं.
  • क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के साथ हुए फर्जीवाड़े मामले में रांची सिविल कोर्ट में सुनवाई होने वाली है.
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच आज आईपीएल का मैच खेला जाना है.
  • भाकपा के राष्ट्रीय सचिव अतुल अंजान का अंतिम संस्कार दोपहर बाद किया जाएगा.

एक नजर अन्य बड़ी खबरों पर

राहुल गांधी ने रायबरेली से नामांकन दाखिल किया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली से नामांकन दाखिल कर लिया है. नामांकन के बाद उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक भावुक पोस्ट लिखा. पढ़ें विस्तृत खबर

रोहित वेमुला मामला: स्मृति ईरानी को दी गई क्लीन चिट

तेलंगाना के चर्चित रोहित वेमुला केस में पुलिस की ओर से क्लोजर रिपोर्ट कोर्ट में जमा करने का काम किया गया है. मामले में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बंडारू दत्तात्रेय को क्लीन चिट दी गई है. पढ़ें विस्तृत खबर

डीपफेक वीडियोः कांग्रेस नेता अरुण रेड्डी गिरफ्तार

डीपफेक वीडियो मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में कांग्रेस नेता अरुण रेड्डी को गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें विस्तृत खबर

केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने पर विचार कर सकता है कोर्ट

दिल्ली आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका पर शुक्रवार को एक बार फिर लंबी बहस हुई. कोर्ट ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने पर विचार किया जा सकता है. पढ़ें विस्तृत खबर

पीएम नरेंद्र मोदी पलामू और सिसई में करेंगे चुनावी जनसभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड दौरे पर हैं. वे शनिवार को पलामू व गुमला के सिसई में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे और बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील करेंगे. पढ़ें विस्तृत खबर

मोदीमय दिखी रांची

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन मई से दो दिवसीय झारखंड दौरे पर हैं. चाईबासा में चुनावी सभा के बाद वे रांची पहुंचे और रोड शो किया. पढ़ें विस्तृत खबर

चुनावी सभा में बिगड़ी तेजस्वी यादव की तबीयत

बिहार में एक चुनावी सभा में राजद नेता तेजस्वी यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई. समर्थकों ने पकड़कर कार तक उनको पहुंचाया. पढ़ें विस्तृत खबर

केके पाठक के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में हुई सुनवाई

केके पाठक के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान फ्रिज खातों से रोक हट गई. पढ़ें विस्तृत खबर

IPL 2024: केकेआर ने मुंबई इंडियंस को हराया

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में 24 रनों से हरा दिया है. 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा. पढ़ें विस्तृत खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें