5 अप्रैल की बड़ी खबरें
- आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह 10 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
- कर्नाटक के मांड्या से निर्दलीय सांसद सुमलता अंबरीश ने घोषणा की है कि वह शुक्रवार को बीजेपी में शामिल होंगी.
- कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी करेगी जो पांच ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ पर आधारित होगा.
- राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए ईवीएम आवंटित करने संबंधी दूसरे दौर का कार्य आज किया जाएगा.
- चेन्नई सुपर किंग्स आज आईपीएल के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से खेलेगी.
- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दोपहर 12 बजे हरिद्वार में रोड शो करेंगे.
- राजस्थान के चूरू में आज जनसभा को पीएम नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे
अन्य बड़ी खबरों पर नजर
गौरव वल्लभ भाजपा में शामिल
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ पार्टी से इस्तीफा देने के बाद गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए. गौरव वल्लभ का भाजपा में जाना कांग्रेस के लिए बड़े झटके की तरह है. पढ़ें विस्तृत खबर
शरद पवार गुट ने उम्मीदवारों की सूची जारी की
शरद चंद्र पवार की पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की सूची गुरुवार शाम को जारी की. इस लिस्ट में 7 लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. पढ़ें विस्तृत खबर
बोकारो में हाथियों का उत्पात
हाथियों के एक झुंड ने करीब दो-ढाई बजे झारखंड के बोकारो जिले के जरीडीह प्रखंड के भस्की स्थित पिपराटांड़ व रेहवटांड़ में काफी उत्पात बचाया. इस दौरान घरों को तोड़ दिया. पढ़ें विस्तृत खबर
भोजपुर और नवादा में नए डीएम-एसपी की तैनाती
बिहार के दो संवेदनशील जिले के डीएम और एसपी को हटाने का काम किया गया है. चुनाव में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए नवादा और भोजपुर के डीएम को चुनाव आयोग द्वारा हटा दिया गया. पढ़ें विस्तृत खबर
IPL 2024: पंजाब ने गुजरात को हराया
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 17 में पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को तहन विकेट से हराया. पढ़ें विस्तृत खबर
सीबीएसई ने बदला एग्जाम पैटर्न
सीबीएसई ने 2024-25 के लिए कक्षा 11वीं और 12वीं की परीक्षा प्रारूप में बदलाव किया है. इसके बारे में जानकारी दी गई है कि लॉन्ग आंसर वाले सवाल के स्थान पर अब कॉन्सेप्ट बेस्ट सवाल होंगे. पढ़ें विस्तृत खबर
लालचंद महतो का निधन
झारखंड के प्रथम ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो का निधन हो गया. उनके भाई चेतलाल महतो ने जानकारी दी कि पूर्व मंत्री की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी. पढ़ें विस्तृत खबर
झारखंड को Heat Wave से कब मिलेगी राहत?
झारखंड दो दिन से लू का प्रकोप झेल रहा है. शनिवार तक लू से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे. मौसम विभाग ने भी कहा है कि 6 अप्रैल तक लोगों को लू के थपेड़े झेलने पड़ेंगे. इसके बाद फौरी राहत मिलेगी. पढ़ें विस्तृत खबर
रांची के ग्रामीण एसपी बनाए गए सुमित कुमार अग्रवाल
चुनाव आयोग ने झारखंड में चार आईपीएस अधिकारियों की पोस्टिंग की है. सुमित कुमार अग्रवाल को रांची का ग्रामीण एसपी बनाया गया है, वहीं राकेश रंजन देवघर के नए एसपी बनाए गए हैं. पढ़ें विस्तृत खबर
जमशेदपुर में गुड्डू पांडेय के घर पर 15 राउंड फायरिंग
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के मानगो डिमना रोड संजय पथ निवासी व परमजीत सिंह गिरोह के शातिर बदमाश गुड्डू पांडेय के घर पर गुरुवार की रात अपराधियों ने ताबड़तोड़ 15 राउंड फायरिंग की. पढ़ें विस्तृत खबर