Today News Wrap: नौ जून को नरेंद्र मोदी लेंगे पीएम पद की शपथ, कितने मंत्री पद चाहते हैं सहयोगी दल, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें
Today News Wrap: लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद सरकार गठन की तैयारी तेज हो गई है. एनडीए में बैठकों का दौर जारी है. खबर है कि नरेंद्र मोदी 9 जून को पीएम पद की शपथ लेंगे. वहीं कल CWC की भी बैठक हो रही है. पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें
नौ जून को नरेंद्र मोदी लेंगे पीएम पद की शपथ
एनडीए तीसरी बार सरकार गठन की तैयारी कर रही है. नौ जून को नरेंद्र मोदी पीएम पद की शपथ लेंगे. न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से खबर है कि नरेंद्र मोदी शाम 6 बजे शपथ लेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर
मोदी सरकार 3.0 में कितने मंत्री पद चाहते हैं सहयोगी दल
नरेंद्र मोदी 3.0 सरकार में कौन-कौन मंत्री बनेगा, ये तो अभी साफ नहीं है. लेकिन माना जा रहा है कि सरकार में जेडीयू और टीडीपी की बड़ी भूमिका हो सकती है. यहां पढ़ें पूरी खबर
7 जून को होगी NDA संसदीय दल की बैठक
संसद के सेंट्रल हाल में सात जून को एनडीए संसदीय दल की बैठक आयोजित की गई है, जिसमें नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा. यहां पढ़ें पूरी खबर
400 पार के नारा और आरक्षण खत्म करने का भय बना मुद्दा- संजय निषाद
यूपी में बीजेपी गठबंधन की हार पर बयानबाजी का दौर चल रहा है. सरकार में सहयोगी पार्टियां विपक्ष पर अफवाह फैलाने का आरोप लगा रही हैं. साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं पर निष्क्रियता का आरोप भी लगाया जा रहा है. यहां पढ़ें पूरी खबर
उत्तर प्रदेश में क्यों खिसकी बीजेपी की जमीन
उत्तर प्रदेश में बीजेपी को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. यहां बीजेपी को सिर्फ 33 सीटें मिली हैं और पिछले चुनाव से अगर तुलना करें तो 29 सीटें हाथ से निकल गई हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर
लोकसभा चुनाव 2024 में ‘नोटा’ ने बनाया रिकॉर्ड
नोटा ने आंध्र प्रदेश की अराकू लोकसभा सीट पर भी बड़े दमखम के साथ अपना प्रदर्शन किया है. ओडिशा की कोरापुट लोकसभा सीट पर भी नोटा ने रिकॉर्ड कायम किया है. छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट पर भी नोटा ने रिकॉर्ड कायम किया है. यहां पढ़ें पूरी खबर
नरेंद्र मोदी के ये 15 ‘सिपहसालार’ हार गए चुनाव
लोकसभा चुनाव 2024 में नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल के 15 मंत्री चुनाव हार गए. यह एक बड़ा झटका है. उत्तर प्रदेश से ही सिर्फ 6 मंत्री चुनाव हारे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पड़ोसी देशों के इन नेताओं को आमंत्रण
इस सप्ताह के अंत तक प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी के शपथ ले सकते हैं. जानकारी के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह में श्रीलंका और बांग्लादेश सहित कई पड़ोसी देशों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर
अग्निवीर और यूसीसी पर जदयू का बड़ा बयान
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने नयी सरकार बनने से पहले यूसीसी और अग्निवर जैसे मुद्दों पर फिर से विचार करने की सलाह गठबंधन को दी है. वहीं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की भी मांग पार्टी की ओर से अब तेज हुई है. यहां पढ़ें पूरी खबर
अग्निवीर योजना और अयोध्या पर क्या बोल गए अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुवार दिल्ली में थे. वहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस बार विपक्ष की आवाज दबेगी नहीं. यहां पढ़ें पूरी खबर
कल्पना सोरेन बोलीं- नहीं आना चाहती थी राजनीति में
झारखंड की राजनीति में अपनी धाक जमाने के बाद कल्पना सोरेन का बयान आया है कि वह राजनीति में नहीं आना चाहतीं थीं. उन्होंने खुद बताया कि किन परिस्थितियों में उन्हें पॉलिटिक्स में आना पड़ा. यहां पढ़ें पूरी खबर
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुरू किया जनता दर्शन
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन फिर से शुरू कर दिया है. आचार संहिता की वजह से दो माह से जन समस्याओं के निस्तारण की ये व्यवस्था बंद दी थी. जनता दर्शन में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक सीएम जनता से मिलेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर
ग्लेन मैक्सवेल का जीरो के साथ रिश्ता बरकरार
T20 World Cup 2024 का 10वां मुकाबला 6 जून को ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच खेला गया. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज की. मगर अभी तक ग्लेन मैक्सवेल का फॉर्म वापस नहीं आया है. यहां पढ़ें पूरी खबर
इंतजार खत्म… इस दिन से शुरू होगा बिग बॉस का नया गेम
बिग बॉस लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. 21 जून से जियो सिनेमा पर आप रियालिटी शो को एंजॉय कर सकते हैं. इस बार सलमान खान नहीं बल्कि अनिल कपूर होस्ट के तौर पर दिखाई देंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर
लोहरदगा में सिपाही ने एएसआई को गोली मारी, 12 घंटे बाद हुआ गिरफ्तार
लोहरदगा जिले में ड्यूटी कर रहे बुंडू के सिपाही अनंत सिंह ने अपने साथ रहने वाले बोकारो के एएसआई को गोली मार दी. अनंत को कमरे से निकालकर गिरफ्तार करने में पुलिस को 12 घंटे लग गए. यहां पढ़ें पूरी खबर
पटना में पूर्व मुखिया के भाई को गोलियों से भूना
पटना से सटे बिहटा में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.घर पर चढ़कर पूर्व मुखिया के भाई पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी. वहीं इस घटना को लेकर लोगों का आक्रोश सड़क पर उतरा. यहां पढ़ें पूरी खबर
‘हिमाचल प्रदेश रिलीज करेगा 137 क्यूसेक पानी’, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से दिल्ली को मिलेगी राहत
Water Crisis: सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाते हुए हिमाचल प्रदेश को 137 क्यूसेक अतिरिक्त जल छोड़ने का निर्देश दिया है. जानें कोर्ट ने और क्या कहा यहां पढ़ें पूरी खबर
ऑपरेशन ब्लू स्टार की 40वीं बरसी पर स्वर्ण मंदिर में लगे खालिस्तानी नारे
पंजाब के स्वर्ण मंदिर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां ऑपरेशन ब्लू स्टार की 40वीं बरसी मनाई गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. यहां पढ़ें पूरी खबर