19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Today News Wrap: पीएम मोदी आज ओडिशा में, राहुल गांधी की एमपी में चुनावी रैली, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

Today News Wrap: पीएम नरेंद्र मोदी का आज ओडिशा के बेरहामपुर और नबरंगपुर में रैली करेंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मध्य प्रदेश में चुनावी रैली होनी है. पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

6 मई की बड़ी खबरें

  • पीएम नरेंद्र मोदी का आज ओडिशा में चुनावी कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे बेरहामपुर और नबरंगपुर में रैली करेंगे.
  • मध्य प्रदेश के खरगोन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी जनसभा करेंगे.
  • बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला केस में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होने वाली है.
  • तीसरे चरण के मतदान से पहले भारत-नेपाल सीमा 72 घंटे के लिए सील किया गया है. मंगलवार को वोटिंग होगी.
  • कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी आज से अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगी.
  • मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल का मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा.

एक नजर अन्य बड़ी खबरों पर

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेगा रोड शो किया

अयोध्या पहुंचकर प्रभु श्री राम के बाल्य रूप की पूजा और अर्चना करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मेगा रोड शो किया. इसमें पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. पढ़ें विस्तृत खबर

मेरी गिरफ्तारी एक राजनीतिक साजिश : एचडी रेवन्ना

बेंगलुरु की 17 एसीएमएम कोर्ट ने जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना को 8 मई तक एसआईटी हिरासत में भेजा है. एसआईटी अधिकारियों की ओर से उनके खिलाफ दर्ज अपहरण के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया था. पढ़ें विस्तृत खबर

Lok Sabha Election: तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार थमा

देश में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के तहत 7 मई को वोटिंग होगी. 12 राज्यों की 94 सीट के लिए चुनाव प्रचार रविवार शाम छह बजे थम गया. पढ़ें विस्तृत खबर

विदेश मंत्री जयशंकर बोले, POK पूरी तरह से भारत का हिस्सा

पीओके भारत का अहम हिस्सा है, जिसे भुला दिया गया था, लेकिन अब फिर से लोगों की चेतना में आ गया है. ओडिशा के कटक में एक इंटरैक्टिव सेशन को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री ने यह बात कही. पढ़ें विस्तृत खबर

नीट यूजी में पेपर लीक, पुलिस ने पांच को उठाया

रविवार को आयोजित NEET UG 2024 का पेपर लीक करने के संदेह में पुलिस ने पटना से पांच लोगों को हिरासत में लिया है. सभी से देर रात तक पूछताछ चलती रही. इस मामले में एसएसपी पटना ने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पढ़ें विस्तृत खबर

तीसरे चरण में बिहार के 54 उम्मीदवारों के किस्मत का होगा फैसला

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार रविवार शाम छह बजे थम गया. तीसरे चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में कुल 54 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. पढ़ें विस्तृत खबर

बाहुबली अनंत सिंह जेल से बाहर आए

मोकामा के पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह रविवार को पैरोल पर छुटकर जेल से बाहर आए. बाहर निकलने के बाद अनंत सिंह अपने समर्थकों के बीच पहुंचे. अनंत सिंह के बाहर आने से मुंगेर संसदीय सीट का चुनावी पारा और अधिक चढ़ गया है. अनंत सिंह ने अधिक वोट करने की अपील की. वहीं चुनावी लड़ाई उन्होंने एकतरफा करार दिया है. एनडीए उम्मीदवार ललन सिंह और राजद प्रत्याशी के पति अशोक महतो का भी जिक्र उन्होंने किया. पढ़ें विस्तृत खबर

IPL 2024: केकेआर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया

IPL 2024: केकेआर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उसके होम ग्राउंड में हराया है. केकेआर ने अपने विरोधी को 98 रनों से रौंद दिया है. पढ़ें विस्तृत खबर

चतरा में 50 लाख का ब्राउन शुगर जब्त

चतरा में पुलिस ने दो सहायक पुलिस कर्मी सहित तीन लोगों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी पुलिस का भय दिखाकर करते थे लूटपाट. पढ़ें विस्तृत खबर

झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने चुनावी सभा में बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा

झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रत्याशी जोबा माझी को विजयी बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 10 वर्षों से झारखंड की जनता को धोखा दिया. पढ़ें विस्तृत खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें