एनडीए ने सरकार बनाने का पेश किया दावा
एनडीए संसदीय दल की बैठक में सर्वसम्मति से पीएम मोदी संसदीय दल का नेता चुनने के बाद एनडीए ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. पढ़ें पूरी खबर
एनडीए नेशन फर्स्ट और सर्वधर्म समभाव के सिद्धांत पर काम करेगा- पीएम मोदी
संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि भारत के राजनीतिक इतिहास में कोई भी राजनीति गठबंधन इतना सफल कभी नहीं हुआ जितना एनडीए हुआ है. पढ़ें पूरी खबर
नीतीश कुमार ने संसद में क्या कहा जो खूब हंसे पीएम मोदी
बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने जदयू की ओर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन दिया और उन्होंने भरोसा दिलाया है कि एनडीए की सरकार एकजुट होकर चलेगी. पढ़ें पूरी खबर
पीएम मोदी के पैर छूने के लिए झुके नीतीश कुमार
एनडीए संसदीय दल की बैठक में जेडीयू मुखिया नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के पैर छूए. हालांकि नरेंद्र मोदी ने उनका हाथ बीच में ही पकड़ लिया. पढ़ें पूरी खबर
आनंद मोहन ने रेल मंत्रालय बिहार के हिस्से में देने की कर दी मांग
एनडीए की नयी सरकार बनने जा रही है. इस बीच पूर्व सांसद आनंद मोहन ने बड़ी मांग कर दी. उन्होंने रेल मंत्रालय बिहार के हिस्से में देने की मांग की. इसके पीछे की वजह भी उन्होंने बताए. पढ़ें पूरी खबर
लोकसभा चुनाव के बाद 11 जून को ममता बनर्जी की पहली प्रशासनिक बैठक
प्रशासन के काम में कहां क्या लापरवाही हुई है, ममता बनर्जी इसकी समीक्षा करेंगी. मुख्यमंत्री मंत्रियों के कामकाज, विभाग के कामकाज की समीक्षा करेंगी. बैठक में सभी मंत्रियों की उपस्थिति अनिवार्य है. पढ़ें पूरी खबर
झारखंड के 93 फीसदी सांसद हैं करोड़पति, निशिकांत दुबे सबसे अमीर
झारखंड में इस बार चुने गए 14 लोकसभा सांसदों में 13 करोड़पति हैं. इस तरह झारखंड ने इस बार 93 फीसदी करोड़पति सांसद चुने हैं. पढ़ें पूरी खबर
मानहानि के मामले में राहुल गांधी को बेंगलुरु कोर्ट से जमानत
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में बेंगलुरु कोर्ट ने जमानत दे दी है. ज्ञात हो कि बीजेपी की कर्नाटक इकाई ने मानहानि का मामला दर्ज कराया था. केस की सुनवाई के लिए शुक्रवार सुबह राहुल गांधी बेंगलुरु रवाना हुए थे. पढ़ें पूरी खबर
झारखंड के 4 अधिकारियों के खिलाफ होगी विभागीय कार्रवाई
झारखंड के चार अधिकारियों के खिलाफ राज्य सरकार कार्रवाई करेगी. इनमें से दो सेवानिवृत्त हो चुके हैं. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने इसकी अनुमति दे दी है. सभी के खिलाफ अलग अलग नियमावली के तहत कार्रवाई की गयी है. पढ़ें पूरी खबर
पाकिस्तान के हारिस राउफ पर लगा बॉल टेंपरिंग का आरोप
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस राउफ पर बॉल के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है. एक अमेरिकी क्रिकेटर ने यह आरोप लगाया है. यह खिलाड़ी वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं है. पढ़ें पूरी खबर
कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF महिला को इस पॉपुलर सिंगर ने नौकरी देने का किया वादा
कंगना रनौत को कथित तौर पर चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर एक सीआईएसएफ कर्मी ने थप्पड़ मार दिया था. एक्ट्रेस ने इस मामले पर चुप्पी साधने के लिए पूरे बॉलीवुड पर भी निशाना साधा और सवाल किया कि क्या वे इसका जश्न मना रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर
रांची के हेसाबेड़ा जंगल में 2 नाबालिग से दुष्कर्म
रांची के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत हेसाबेड़ा जंगल में दो नाबालिग से दुष्कर्म हुआ है. यह घटना दो दिन पहले की है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ लोगों को थाने में लाकर पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.
नरेंद्र मोदी की जीत पचा नहीं पा रहा चीन! अब कह दी ये बात
नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में जीत के बाद ताइवान ने बधाई दी जिससे चीन चिढ़ गया है. चीन ने इस घटनाक्रम पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. जानें भारत के पड़ोसी देश ने क्या कहा. पढ़ें पूरी खबर
ब्रिटेन से 100 टन सोना वापस लाने पर कोई और मतलब न निकाला जाए
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि विदेश में रखे गए सोने की मात्रा लंबे समय से स्थिर थी. हाल के बरसों में आंकड़े बताते हैं कि रिजर्व बैंक अपने भंडार के हिस्से के रूप में सोना खरीद रहा है और इसकी मात्रा बढ़ रही है. पढ़ें पूरी खबर