कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस के लिए एक अच्छी खबर सामने आयी है. दरअसल, कर्नाटक वीरशैव लिंगायत फोरम ने 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को अपना समर्थन देने के लिए एक आधिकारिक पत्र जारी किया है. फोरम ने लिंगायत समुदाय के लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने का आग्रह किया है. आपको बता दें कि कर्नाटक के हुबली में लिंगायत संतों से कांग्रेस नेता शमनूर शिवशंकरप्पा और जगदीश शेट्टार ने मुलाकात की है जिसके बाद कांग्रेस के लिए ये बड़ी खबर आयी. विस्तृत खबर
यूपी में इस्लामी कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ एटीएस (Anti-Terrorism Squad) की बड़ी कार्रवाई हुई है. यूपी एटीएस की टीम ने राजधानी लखनऊ, मुरादाबाद, मेरठ, वाराणसी और आजमगढ़ सहित अन्य स्थानों में छापे मारे हैं. शनिवार सुबह से लेकर देर रात तक एक साथ चले सर्च ऑपरेशन में कई संदिग्धों को हिरासत में लेने की बात कही जा रही है. छापेमारी को लेकर फिलहाल आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है. प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में सर्च ऑपरेशन में संदिग्धों को हिरासत में लिए जाने के बाद हड़कंप का माहौल है. विस्तृत खबर
संयुक्त किसान मोर्च के नेता राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ पहलवानों के धरना स्थल पर पहुंच गए हैं. उनके साथ दर्शन पाल, हनान मोल्लाह जैसे नेता भी पहुंचे. एसकेएम ने पहलवानों को समर्थन देने की घोषणा की. एसकेएम नेताओं ने मोदी सरकार और बृजभूषण का पुतला जलाने की भी घोषणा की. नेता बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. विस्तृत खबर
बागेश्वर धाम वाले बाबा (bageshwar baba) धीरेंद्र शास्त्री के पटना आगमन को लेकर बिहार का सियासी माहौल अभी गरम है. महागठबंधन के कई नेताओं व बिहार सरकार के मंत्रियों की ओर से लगातार हमले किए जा रहे हैं. वहीं भाजपा खुलकर बागेश्वर बाबा के पक्ष में मैदान में उतर गयी है. इस बीच पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी की गयी है. विस्तृत खबर
जमीन घोटाले में गिरफ्तार रांची के पूर्व डीसी व समाज कल्याण निदेशक छवि रंजन निलंबित कर दिए गए हैं. इस बाबत कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग द्वारा शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी है. आपको बता दें कि 4 मई को ईडी के अधिकारियों ने लंबी पूछताछ के बाद रात 10 बजे छवि रंजन को गिरफ्तार कर लिया था. विस्तृत खबर