24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Today News Wrap: राहुल गांधी की ‘न्याय यात्रा’ आज छत्तीसगढ़ में करेगी प्रवेश, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

Today News Wrap- कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' आज पड़ोसी राज्य ओडिशा से छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगी. पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए आज लोग मतदान करेंगे. यहां पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

8 फरवरी 2024 की बड़ी खबरें

  • पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए आज मतदान होगा. ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री पद की रेस में सबसे आगे चल रहे पूर्व पीएम नवाज शरीफ को सेना का समर्थन प्राप्त है.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के भारत मंडपम में आध्यात्मिक गुरु श्रील प्रभुपाद की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर एक कार्यक्रम को आज संबोधित करेंगे.

  • केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के नेतृत्व में सत्तारूढ़ लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन आज करने वाला है.

  • राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ आज छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगी.

बड़ी खबरों पर एक नजर
झारखंड कैबिनेट विस्तार 16 फरवरी को, बसंत के साथ झामुमो-कांग्रेस से होंगे कई नये चेहरे

झारखंड में चंपाई सोरेन सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार 16 फरवरी को होगा. सूचना के मुताबिक, इस दिन झामुमो और कांग्रेस कोटा से चार-चार मंत्री शपथ ले सकते हैं. हालांकि, मंत्री पद को लेकर सत्ता पक्ष के अंदर की राजनीति गरम है. झामुमो-कांग्रेस में मंत्री पद के कई दावेदार हैं. चंपाई सोरेन सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन का शामिल होना लगभग तय है. शिबू सोरेन परिवार से किसी एक को ही कैबिनेट में जगह मिल पायेगी. विस्तृत खबर

BPSC TRE 3: गलत हुआ आवेदन तो करना होगा ये काम, जानें अध्यापक पद के लिए कब जारी होगी रिक्तियां…

तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के लिए 10 फरवरी से शुरू हो रहे ऑनलाइन आवेदन के तहत जिन्होंने आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली हो, फिर भी त्रुटि के कारण आवेदन रद्द करना चाहते हो, तो वे आवेदन की अंतिम तिथि के पूर्व इसे रद्द करते हुए उसी मोबाइल नंबर व इमेल से दूसरा रजिस्ट्रेशन कर नये सिरे से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर आवेदन पूरा कर सकते है. पूर्व मे किया गया भुगतान वापस नही होगा. आवेदन के क्रम मे किसी भी स्तर पर बदलाव नही होगा. विस्तृत खबर

चतरा में नक्सलियों ने पुलिस टीम पर किया हमला, दो जवान शहीद, 3 घायल

 चतरा सदर थाना क्षेत्र के बैरियो में बुधवार को नक्सलियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस घटना में दो जवान शहीद हो गये जबकि तीन घायल है. शहीद जवानों में बिहार के गया जिला वजीरगंज निवासी सिकंदर सिंह व पलामू जिला तरहसी गांव निवासी सुकन राम शामिल हैं. वहीं घायलो में पलामू के आकाश सिंह, चाईबासा मनोहरपुर थाना क्षेत्र के कुरथाबेरा गांव के संजय लुगून व गिरिडीह जिला के गरम पालमो के कुष्णलाल हाजरा शामिल हैं. विस्तृत खबर

UCC लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना उत्तराखंड, विधानसभा में समान नागरिक संहिता बिल पास, जानें खास बातें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा पेश किया गया समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 विधेयक सदन में पारित हो गया. विधानसभा में यूसीसी बिल पास होने के बाद उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. इधर समान नागरिक संहिता 2024 विधेयक सदन में पारित होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूगी में विधायकों ने जश्न मनाया और मिठाइयां बांटीं. विस्तृत खबर

पीएम नरेंद्र मोदी से चार महीने बाद मिले सीएम नीतीश कुमार, बिहार के विकास सहित इन मुद्दों पर हुई बात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को दिल्ली में पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इससे पहले नीतीश कुमार ने चार महीने पहले पिछले साल सितंबर में जी-20 सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी से मुलाकात की थी. राज्य में एनडीए के साथ नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री से यह पहली मुलाकात थी. करीब 30 मिनट तक चली इस मुलाकात के दौरान सीएम और पीएम के बीच बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात और विकास पर चर्चा हुई. विस्तृत खबर

UP Politics: क्या बीजेपी के साथ जाएंगे जयंत चौधरी, जानें अखिलेश यादव और डिंपल ने क्या कहा…

यूपी की राजनीति में बीते 24 घंटे से बीजेपी और रालोद की डील की बातें तैर रही हैं. कहा जा रहा है कि बीजेपी और रालोद के बीच डील हो गई है. इस डील में चार लोकसभा सीट, एक राज्यसभा सीट और यूपी की सरकार में दो मंत्री पद हैं. इन सब के बीच अभी रालोद के किसी पदाधिकारी कोई बयान नहीं आया है. लेकिन समाजवादी पार्टी इस डैमेज के कंट्रोल में लग गई है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव और शिवपाल सिंह यादव ने खुलकर इस नई चर्चा पर बयान दिया है. विस्तृत खबर

Aaj Ka Rashifal,8 फरवरी 2024: मेष, तुला, कुंभ समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़े अपना आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal,8 फरवरी 2024: आज तारीख है 8 फरवरी 2024 दिन गुरुवार और आप अपना दैनिक राशिफल  जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं.

देखें आज का राशिफल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें