20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Today News Wrap: बांग्लादेश में शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग की जबरदस्त जीत, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

Today News Wrap- सुप्रीम कोर्ट बिलकिस बानो केस में आज अपना फैसला सुनाएगा जिसपर नजर बनी हुई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिन के दौरे पर यूके पहुंचेंगे. देश-दुनिया की बड़ी खबरें पढ़ें यहां

आठ जनवरी 2024 की बड़ी खबरें

  • सुप्रीम कोर्ट बिलकिस बानो केस में आज अपना फैसला सुनाएगा. आपको बता दें कि बिलकिस की याचिका में गैंगरेप के 11 दोषियों की रिहाई को चुनौती देने का काम किया गया है.

  • दिल्ली हाईकोर्ट में सुनहरी बाग मस्जिद डिमोलिशन केस में आज सुनवाई होनी है.

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिन के दौरे पर आज रवाना होने वाले हैं. वे यूके रक्षा और सुरक्षा मसलों पर बातचीत करेंगे.

  • पीएम नरेंद्र मोदी तीन दिन के गुजरात दौरे पर रहने वाले हैं. वे वहां वाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्घाटन करेंगे.

  • बांग्लादेश में शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग की जबरदस्त जीत हुई है. आवामी लीग ने 224 सीटों पर जीत दर्ज की है.

  • आज से चीन के दौरे पर मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू रहने वाले हैं.

इन बड़ी खबरों पर भी डालें नजर
Bihar Politics: इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर मकर संक्रांति के बाद होगी घोषणा, कांग्रेस का इन सीटों पर दावा

इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा मकर संक्रांति के बाद हो सकती है. इसे लेकर रविवार को नयी दिल्ली में कांग्रेस (congress seat sharing) के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक के आवास पर कांग्रेस और राजद नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक में बिहार से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश सिंह और राजद से राज्यसभा सांसद मनोज झा मौजूद रहे. करीब ढाई घंटे तक चली इस बैठक में बिहार में लोकसभा की 40 सीटों को लेकर इंडिया गठबंधन के सभी सभी घटक दलों के बीच सीट बंटवारे पर चर्चा हुई. इस दौरान सीटिंग सीटों पर घटक दलों की स्थिति की जानकारी साझा की गयी. विस्तृत खबर

मालदीव के मंत्री हसन जिहान ने निलंबन की खबर को किया खारिज, बताया फेक, जानें क्या है मामला

मालदीव के डिप्टी मिनिस्टर हसन जिहान ने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी मामले में अपने और कैबिनेट के अन्य मंत्रियों के निलंबन की रिपोर्ट को फर्जी करार दिया है. एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने एक स्थानीय मीडिया आउटलेट अधाधू का हवाला देते हुए निलंबन की रिपोर्ट का खंडन किया है. बता दें, मंत्री मरियम शिउना, मालशा शरीफ और महजूम माजिद को पीएम मोदी का मजाक उड़ाने वाले पोस्ट के लिए निलंबित किये जाने की खबर है. विस्तृत खबर

प्राण-प्रतिष्ठा से पहले उमा भारती ने राम जन्मभूमि आंदोलन को किया याद, कहा- इन्हें मिलना चाहिए श्रेय

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी. इसके लिए भव्य समारोह का अयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देशभर के कई दिग्गज और प्रतिष्ठित लोग शामिल होंगे. राम मंदिर को लेकर राजनीति भी हो रही है. विपक्ष ने बीजेपी, आरएएस और वीहीप पर श्रेय लेने का आरोप लगाया है. कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टियों ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को राजनीतिक समारोह बनाने का भी आरोप लगाया है. विस्तृत खबर

रांची : क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर 10 करोड़ की ठगी कर दुबई व रूस में उड़ाये पैसे

क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर रांची, बोकारो, जमशेदपुर, धनबाद, कोलकाता सहित अन्य जगहों के दर्जनों लोगों से करीब 10 करोड़ से ज्यादा की ठगी साइबर अपराधियों ने की. इसके बाद तीन बार दुबई और एक बार रूस सहित अन्य जगहाें पर जाकर गिरोह के लोगों ने मौज-मस्ती में पैसे उड़ाये. जबकि कुछ पैसे इन लोगों ने क्रिप्टो करेंसी फॉर्म में रखा है. इस गिरोह में शामिल एक सदस्य को बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के एमआइटी से गिरफ्तार किया गया है.  विस्तृत खबर

Maldives: जानें कौन हैं मरियम शिउना? पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करना पड़ा भारी, सस्पेंड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा को मजाक उड़ाने वाले मालदीव की मंत्री मरियम शिउना समेत तीन नेताओं पर वहां की सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. सरकार ने मंत्री मरियम शिउना, मालशा शरीफ और महजूम माजिद को सस्पेंड कर दिया है. तीनों ने सोशल मीडिया में पीएम मोदी के खिलाफ‍ अपमानजनक टिप्पणी की थी और एक्स पर पोस्ट किया था. पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण दिनभर सोशल मीडिया में BoycottMaldives ट्रेंड करता रहा.  विस्तृत खबर

पीएम मोदी के धनबाद दौरे की तिथि अभी तय नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 13 जनवरी को प्रस्तावित धनबाद कार्यक्रम रद्द हो गया है. जल्द ही नयी तिथि तय होने की संभावना है. रविवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने धनबाद स्थित सर्किट हाउस में इस आशय की जानकारी देते हुए पत्रकारों का बताया कि पहले सूचना आयी थी कि पीएम 13 जनवरी को धनबाद आयेंगे. तैयारी को लेकर रविवार को बैठक बुलायी गयी थी. देर रात कार्यक्रम स्थगित हो गया.  विस्तृत खबर

Aaj Ka Rashifal,8 जनवरी 2024: मेष, तुला, कुंभ समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़ें आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal,8 जनवरी 2024: आज तारीख है 8 जनवरी 2024 दिन सोमवार और आप अपना दैनिक राशिफल  जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. विस्तृत खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें