Today News Wrap: नरेंद्र मोदी तीसरी बार संभालेंगे देश की बागडोर, छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें
Today News Wrap: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद अब सरकार गठन की तैयारी हो चुकी है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश की बागडोर संभालने जा रहे हैं. 9 जून को वो पीएम पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति से मुलाकात कर एनडीए ने अपना समर्थन पत्र उन्हें सौंप दिया है. पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें
8 जून की बड़ी खबरें
- शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली नौ और 10 जून को उड़ान निषिद्ध क्षेत्र घोषित
- छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर
- लोकसभा चुनाव में मिले झटके के बाद ‘आप’ का ध्यान दिल्ली विस चुनाव पर केंद्रित
- कांग्रेस की सीडब्यूसी और संसदीय दल की बैठक शनिवार को
- राष्ट्रपति मुइज्जू नरेंदेर मोदी के शपथग्रहण समारोह में होंगे शामिल
- एसकेएम प्रमुख पी एस तमांग अब 10 जून को लेंगे सिक्किम के मुख्यमंत्री पद की शपथ
- ‘ग्रुप आफ डैथ’ में श्रीलंका का सामना बांग्लादेश से
एक नजर अन्य बड़ी खबरों पर
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को किया प्रधानमंत्री नियुक्त, 9 जून को होगा शपथ ग्रहण
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. 9 जून को उनका शपथ ग्रहण समारोह है. संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम अपने अगले कार्यकाल में उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के प्रयासों में कोई कमी नहीं रखेंगे. पढ़ें पूरी खबर
‘9 जून को लूंगा शपथ’ बोले नरेंद्र मोदी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम अपने अगले कार्यकाल में उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के प्रयासों में कोई कमी नहीं रखेंगे. पढ़ें पूरी खबर
सीबीआइ की अंतिम चार्जशीट में लालू, राबड़ी, तेजस्वी समेत 78 नाम
Land for Job आरोप पत्र में तत्कालीन रेलमंत्री के निजी सचिव, रेलवे के 29 कर्मी,जमीन के बदले नौकरी लेने वाले 37 लाभान्वित और छह अन्य लोग है शामिल. पढ़ें पूरी खबर
टैक्स वसूली में लाएं तेजी, पहली तिमाही का लक्ष्य करें हासिल- सीएम चंपाई सोरेन
झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने शुक्रवार को वाणिज्य कर विभाग में राजस्व संग्रहण की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने पहली तिमाही के लक्ष्य को हासिल करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इसके लिए टैक्स वसूली में तेजी लाएं. पढ़ें पूरी खबर
पीएम मोदी ने कहा-जीवन का प्रत्येक क्षण संविधान में निहित मूल्यों को बनाए रखने के लिए समर्पित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट डाला है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि मेरे जीवन का प्रत्येक क्षण डाॅ बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा दिए गए भारत के संविधान में निहित महान मूल्यों को बनाए रखने के लिए समर्पित है. पढ़ें पूरी खबर
आरोपी महिला जवान को मिला राकेश टिकेत का सपोर्ट
कंगना रनौत थप्पड़ कांड में आरोपी महिला को सस्पेंड कर दिया गया है, वो फिलहाल हिरासत में हैं. वहीं इस मामले में आरोपी के समर्थन में राकेश टिकैत समेत कई किसान संगठन उतर गये हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में डीआरजी के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर हो गये हैं. फायरिंग में 3 जवान भी घायल हुए हैं. पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. पढ़ें पूरी खबर
NDA की बैठक में शामिल होने वाले झारखंड के सांसदों ने दी प्रतिक्रिया
एनडीए घटक दल की बैठक को लेकर भाजपा के सांसदों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कालीचरण सिंह ने जहां विकसित भारत की संकल्पना साकार करने की बात कही तो वहीं, संजय सेठ ने कहा कि रांची विकास की नई इबादत लिखने को तैयार है. पढ़ें पूरी खबर
सरायकेला में जमीन अधिग्रहण को लेकर पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प
सरायकेला में जमीन अधिग्रहण को लेकर ग्रामीण और पुलिस के बीच झड़प हो गयी. प्रशासन ने इस दौरान कुछ लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया. जिसके ग्रामीण और उग्र हो गये. पढ़ें पूरी खबर
प्रसन्न और उससे जुड़े संस्थानों के बैंक खातों में छह वर्षों में 72 करोड़ की राशि स्थानांतरित
ईडी की ओर से अदालत में आरोप लगाया गया था नियुक्ति घोटाले के आरोपी राय ने नौकरी के अभ्यर्थियों से करीब 100 करोड़ रुपये की राशि जुटायी थी. राय पर आरोप है कि उसने ही घोटाले में शामिल शिक्षा विभाग से जुड़े आरोपियों और अभ्यर्थियों के बीच ‘मध्यस्थता’ की भूमिका निभायी थी. पढ़ें पूरी खबर
रांची में स्कूल-कॉलेजों के 100 गज के दायरे में नहीं बेचे जा सकेंगे तंबाकू उत्पाद
रांची में स्कूल-कॉलेजों के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पाद नहीं बेचे जा सकेंगे. सदर अनुमंडल दंडाधिकारी ने इस बाबत निषेधाज्ञा जारी की है. 60 दिनों तक ये निषेधाज्ञा प्रभावी रहेगी. पढ़ें पूरी खबर
भारत के स्टार अमेरिका की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप में मचा रहे हैं धूम
T20 World Cup 2024: भारतीय मूल के कई खिलाड़ी संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से खेलते हुए अपना नाम रोशन कर रहे हैं. सौरभ नेत्रवलकर ने सुपर ओवर में कमाल का प्रदर्शन किया. सौरभ ओरेकल में सॉफ्टवेयर इजीनियर है. पढ़ें पूरी खबर
पॉलिटिक्स पर बनी इन वेब सीरीज को देख घूम जाएगा दिमाग
आजकल वेब सीरीज देखना किसे पसंद नहीं है, हर कोई वीकेंड में नई तरीके की सीरीज को सर्च करता है और उसे फैमिली या फिर दोस्तों के साथ एंजॉय करता है. आज हम आपकों कुछ धांसू सीरीज के नाम बताएंगे. पढ़ें पूरी खबर
झारखंड के इंटर कॉलेजों में नामांकन के लिए सीट घटाने का विरोध
झारखंड के इंटर कॉलेजों में कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय में नामांकन को लेकर 384 सीट निर्धारण करने के निर्णय का विरोध शुरू हो गया है. झारखंड राज्य वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने आंदोलन की रणनीति बनायी है. पढ़ें पूरी खबर
यूपी में बड़ा सड़क हादसा, जमशेदपुर के तीन लोगों की मौत
उत्तरप्रदेश के सड़क दुर्घटना में जमशेदपुर के तीन लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक तीनों कार से जा रहे थे इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर हाइवे से नीचे गड्ढे में गिर गयी. पढ़ें पूरी खबर
पश्चिम बंगाल के स्पीकर रहे केसी बसु का बंगला रहा है झारखंड के सरिया की शान
गिरिडीह जिले के सरिया में बंगले के मुख्य दरवाजे के पिलर में केसी बसु (केशव चंद्र बसु) का नाम आज भी अंकित है. बंगले के खरीदार बलदेव नायक के पास इनकी तस्वीर यादों के रूप में मौजूद है. पढ़ें पूरी खबर
भारत में दिखा ईद उल अजहा का चांद
इस्लामी माह जिलहिज्जा का चांद शुक्रवार की शाम को देखा गया. जिसके बाद बकरीद का पर्व मनाने की तारीख तय कर दी गई है. ईद-उल-अजहा यानि बकरीद का पर्व कब मनाया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर