Today News Wrap: गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली अरविंद केजरीवाल की याचिका पर फैसला आज, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

Today News Wrap: पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह आज कांग्रेस में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के दौरे पर आज जाएंगे. पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

By Amitabh Kumar | April 9, 2024 8:39 AM
an image

नौ अप्रैल की बड़ी खबर

  • दिल्ली हाई कोर्ट गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज फैसला सुनाएगा.
  • पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने बीजेपी छोड़ी. आज कांग्रेस में शामिल होंगे.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ अप्रैल से दो दिन के तमिलनाडु दौरे पर पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री मंगलवार को चेन्नई में रोड शो करेंगे और बुधवार को दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
  • पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने सीनेट के सभापति और उपसभापति के चुनाव के लिए आज संसद के उच्च सदन का सत्र बुलाया है.
  • पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इंडियन प्रीमियर लीग में आज आपस में भिड़ेंगी.
  • पीएम नरेंद्र मोदी पीलीभीत में रैली को संबोधित करेंगे. केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद भी मौजूद रहेंगे.
  • केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज असम दौरे पर रहेंगे जहां वे चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
  • दिल्ली शराब घोटाला मामले में कोर्ट में के. कविता की पेशी होनी है. उनकी आज न्यायिक हिरासत खत्म हो रही है.
  • ज्ञानवापी में मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक की मांग पर आज सुनवाई होगी.
  • सुप्रीम कोर्ट में सीएए से जुड़ी 237 याचिकाओं पर सुनवाई होगी.
  • महाराष्ट्र विकास अघाड़ी की सीट शेयरिंग को लेकर महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बैठक होगी.

छत्तीसगढ़ में गरजे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस्तर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया और कांग्रेस पर हमला किया. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने सोचा कि उसके पास देश को लूटने का लाइसेंस है, लेकिन 2014 में सरकार में आने के बाद मोदी ने कांग्रेस की लूट का लाइसेंस रद्द कर दिया. पढ़ें विस्तृत खबर

केके पाठक ने रोका स्कूलों के हेडमास्टर का वेतन

बिहार के 1434 सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों पर लापरवाही बरतने के लिए शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है. केके पाठक के निर्देश पर विभाग ने कक्षा एक से आठवीं तक के इन प्राचार्यों का वेतन बंद कर दिया है. पढ़ें विस्तृत खबर

संजय दत्त करनाल से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

संजय दत्त को लेकर कुछ दिनों से मीडिया में खबर आ रही है कि उन्हें कांग्रेस हरियाणा के करनाल से चुनावी मैदान में उतार सकती है. बीजेपी ने करनाल से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को अपना उम्मीदवार बनाया है. पढ़ें विस्तृत खबर

चतरा में नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

झारखंड की चतरा पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. महुदा गांव के पंकज दांगी के घर से दस करोड़ की अफीम बरामद की गयी है. पढ़ें विस्तृत खबर

I.N.D.I.A. में लोहरदगा, चतरा, पलामू को लेकर कहां फंसा है पेच

झारखंड में मोदी विरोधी गठबंधन अब तक सभी 14 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं कर पाया है. कई सीटों पर पेच फंस गया है, जो सुलझ नहीं पा रहा है. लोहरदगा, चतरा और पलामू सीट पर फंसे पेच को सुलझाने में कांग्रेस, झामुमो और राजद के नेता लगे हुए हैं. पढ़ें विस्तृत खबर

बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद से इडी ने की पूछताछ

इडी ने झारखंड कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद के मोबाइल से कुछ डाटा निकाला है. इडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के दौरान ही अंबा प्रसाद के मोबाइल का डाटा निकाला गया. इडी ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पढ़ें विस्तृत खबर

सरहुल के दिन रांची समेत झारखंड के 10 जिलों में होगी बारिश

झारखंड में आदिवासियों के सबसे बड़े पर्व सरहुल के दिन बारिश होगी. कम से कम 10 जिलों में बारिश का मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. पढ़ें विस्तृत खबर

वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस के पेंट्रो से निकली चिनगारी

सरिया (गिरिडीह), लक्ष्मी नारायण पांडेय: वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस में सोमवार की रात लगभग 8:30 बजे गिरिडीह के सरिया में बड़ा हादसा टल गया. पढ़ें विस्तृत खबर

IPL 2024, CSK vs KKR: सीएसके ने केकेआर को हराया

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 22 वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को आसानी से हरा दिया है. सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पढ़ें विस्तृत खबर

राहुल गांधी ने आदिवासियों को देश का असली मालिक बताया

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने अंदाज में रैली को संबोधित किया और सिवनी में कहा, आदिवासी का मतलब मूल मालिक है. पहले मालिकों को देश के धन, जल, जंगल और जमीन पर अधिकार है. पढ़ें विस्तृत खबर

Exit mobile version