आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (24 जून, शुक्रवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-
राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू आज नामांकन दाखिल करेंगे
-
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आज सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव विधायक सांसदों की बुलाई बैठक
-
राष्ट्रपति चुनाव : आंध्र के मुख्यमंत्री ने एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन किया
-
मध्य प्रदेश के खंडवा-इंदौर रोड पर बस खाई में गिरने से पांच की मौत, 47 घायल
-
सेना में भर्ती के लिए आज से अग्निपथ योजना के तहत रजिस्ट्रेशन शुरू होगा
-
एकनाथ शिंदे ने भगत गोगावाले को पार्टी का मुख्य सचेतक नियुक्त किया, खुद बने विधायक दल के नेता
-
सेना और पुलिस ने राजौरी के पीरपंजाल पहाड़ में बफबारी में फंसे आदिवासियों की बचाई जान
-
अमेरिका ने यूक्रेन को 450 मिलियन अमरीकी डॉलर की सैन्य सहायता प्रदान की
पटना : राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के नामांकन के अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मौजूद रहेंगे. एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के नामांकन के लिए जदयू के सात सांसद प्रस्तावक भी बनेंगे.
महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच शिवसेना के कुछ और विधायक महाराष्ट्र से गुवाहाटी के उस होटल में पहुंच गये हैं, जहां एकनाथ शिंदे अपने समर्थक विधायकों के साथ मौजूद हैं. सूत्रों का कहना है कि शिवसेना के 37 विधायक उस होटल में मौजूद हैं.
लखनऊ में आज जुमे की नमाज़ को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. राजधानी में 165 कंपनी पीएसी और 10 कंपनी पैरा मिलिट्री तैनात की गई है. जिलों में सेक्टर स्कीम लगाने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस अफसरों को फील्ड में रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही टीले वाली मस्जिद पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.
देश में मॉनसून का तेजी से प्रसार हो रहा है. कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. IMD की मानें तो दक्षिण-पश्चिमी हवा के प्रभाव से अगले चार दिनों में पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश होने का अनुमान है. जानें यूपी-बिहार-झारखंड सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल
पटना. विधानमंडल के मॉनसून सत्र शुक्रवार से आरंभ हो रहे है. इस बार हंगामेदार होने के आसार हैं. मॉनसून सत्र के दौरान विपक्ष के हमले का करारा जवाब देने के लिए सत्ताधारी पार्टी भाजपा विधायक दल की बैठक शुक्रवार को दोपहर प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गयी है. दोपहर एक बजे से आरंभ होने वाली इस बैठक में भाजपा कोटे के सभी मंत्री, सभी विधायक और विधान पार्षद शामिल होंगे.
राष्ट्रपति पद की दौड़ में द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) की उम्मीदवारी को केवल ‘राजनीतिक चश्मे’ से नहीं देखें. राजनीति से ऊपर उठकर उनका समर्थन करें. केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) ने बृहस्पतिवार को सभी आदिवासी विधायकों, सांसदों और दलों से यह अपील की. उन्होंने आग्रह किया कि सभी द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करें.
गुमला शहर से सटे पुग्गू गांव की ज्योति देवी की गाय पालन और गाय का दूध बेचकर नौ साल में तकदीर बदल गयी. वर्ष 2013 में ज्योति ने दो गाय से दुग्ध व्यवसाय की शुरुआत की. आज उसके पास 25 दुधारू गाय है. कभी आर्थिक संकट से जूझने वाली ज्योति अब दूध बेचकर आर्थिक रूप से मजबूत हो गयी है.
रांची का मांडर विधानसभा उपचुनाव छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर सभी जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. गुरुवार की सुबह सात बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम चार बजे खत्म हुई. इस उपचुनाव में शाम चार बजे तक 60.05 फीसदी वोटिंग की खबर है.
केंद्र सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी दिनकर गुप्ता को गुरुवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) का महानिदेशक नियुक्त किया है. दिनकर गुप्ता 1987 बैच के पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 31 मार्च, 2024 यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक एनआईए के महानिदेशक के रूप में गुप्ता की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह जानकारी दी गई.
आज तारीख है 24 जून 2022 दिन शुक्रवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल