आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (25 जून, शनिवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-
महाराष्ट्र राजनीतिक संकट : आज दोपहर एक बजे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करेंगे सीएम उद्धव ठाकरे
-
महाराष्ट्र के 16 बागी विधायकों को आज जारी किया जा सकता है नोटिस
-
झारखंड में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जेएमएम के विधायकों और सांसदों की होगी बैठक
-
गुजरात में आज अमित शाह आपदा प्रबंधन की बैठक में होंगे शामिल
-
मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज
-
विवादित बयान मामले में नुपूर शर्मा की आज मुंबई पुलिस के सामने होगी पेशी
-
द्रौपदी मुर्मू पर विवादित ट्वीट को लेकर बीजेपी नेता ने राम गोपाल वर्मा के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
-
आंध्र प्रदेश के सीएम मोहन रेड्डी ने थॉमस कप चैंपियन किदांबी श्रीकांत और टेनिस खिलाड़ी शेख जाफरीन से मुलाकात की
-
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने तंजानिया के विदेश मंत्री लिबर्टा मुलामुला से मुलाकात की
-
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में जलशक्ति मंत्री से मुलाकात की
-
पद्मा ब्रिज के सफल निर्माण पर भारत ने बांग्लादेश को बधाई दी
-
जत्थेदार दादूवाल ने सरकार से काबुल में कार्ते परवान गुरुद्वारे की मरम्मत कराने का आग्रह किया
-
नॉर्वे के सेंट्रल ओस्लो में गोलीबारी में दो की मौत, कई घायल
रांची : रांची के मेन रोड में 10 जून के उपद्रव मामले में डेली मार्केट थाना में दर्ज केस सीआइडी के हवाले कर दिया गया है. शहर अंचलाधिकारी अमित भगत की शिकायत पर केस दर्ज हुआ था. 10 जून को उपद्रव के दौरान भीड़ द्वारा पत्थरबाजी, फायरिंग करने और सरकारी संपत्ति को क्षतिग्रस्त करने का आरोप है.
पटना. बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्नपत्र वायरल होने के मामले में आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की विशेष टीम ने शुक्रवार को गया जिले के एक केंद्राधीक्षक शक्ति कुमार (37 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. यह इस मामले से जुड़ी 15वीं गिरफ्तारी है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के नामांकन के लिए गुरुवार को दिल्ली दौरे पर पहुंचे. वहीं नामांकन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ मुलाकात के दौरान विभिन्न विकास परियोजनाओं को लेकर चर्चा की.
पटना. बिहार में भी अब गन्ने से निकलने वाले छोआ का मूल्य बाजार तय करेगा. क्रेता-विक्रेता आपसी सहमति से मूल्य निर्धारण कर सकेंगे. इसको लेकर शुक्रवार को विधि विभाग द्वारा बिहार छोआ (नियंत्रण)(संशोधन) विधेयक, 2022 बिहार विधानसभा में सदस्यों को वितरित किया गया. इसे सोमवार को विधानमंडल में रखा जा सकता है.
नई दिल्ली : आपातकाल या इमरजेंसी. हिंदी और अंग्रेजी के ये दो शब्द 2014 के बाद भारतीय राजनीति में आम हो गए हैं. इन दोनों शब्दों को मौके-दर-मौके या यूं कहें कि हर मौकों पर इतनी चर्चा की जाती है कि आज के बच्चे भी इनसे परिचित हो गए हैं. यह बात दीगर है कि उन्हें इस आपातकाल या फिर इमरजेंसी के बारे में भले ही जानकारी न हो.
भारत के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण (CDSCO) की एक विशेषज्ञ समिति ने सात से 11 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute of India) के कोवोवैक्स टीके (Covovax Vaccine) के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी देने की शुक्रवार को सिफारिश की. आधिकारिक सू्त्रों ने यह जानकारी दी.
रांची का मांडर विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद अब सबकी निगाहें 26 जून को होने वाली मतगणना पर टिकी हैं. पंडरा स्थित मतगणना स्थल पर काउंटिंग की जायेगी. मतदाताओं ने बीजेपी प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर, कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की, एआईएमआईएम समर्थित देवकुमार धान समेत 14 उम्मीदवारों के भाग्य को ईवीएम में कैद कर दिया है. 23 जून को कड़ी सुरक्षा में करीब 60.05 फीसदी वोटिंग हुई थी.
मशहूर जयप्रकाश आंदोलन ने जहां पूरे देश को हिला दिया था. वहीं, इस आंदोलन की आग गुमला जिले में भी 1974-1975 ईस्वी में पहुंची थी. इस आंदोलन में गुमला के सैकड़ों युवा एवं छात्र 1974-1975 में कूद पड़े थे. उस समय सरकार ने आपातकाल घोषित कर दिया था. लेकिन, गुमला के युवा इस आपातकाल में भी डरने वाले नहीं थे.
रैपर रफ्तार (Raftaar) और उनकी पत्नी कोमल वोहरा (Komal Vohra) तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. दोनों ने सोशल मीडिया पर एकदूसरे को अनफॉलो कर दिया है और अपनी शादी की तसवीरें भी डिलीट कर दी है. दोनों की ओर से इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार रफ्तार और कोमल ने 2020 में महामारी के समय में तलाक के लिए अर्जी दी थी.
आज तारीख है 25 जून 2022 दिन शनिवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल