सुबह की न्यूज डायरी : शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

Today News Wrap : शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के संयुक्त प्रत्याशी यशवंत सिन्हा आज नामांकन दाखिल करेंगे. केरल के सोना घोटाला मामले में स्वप्ना सुरेश आज ईडी के सामने पेश होगी. आप हमारे साथ बने रहें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2022 7:17 AM

आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (25 जून, शनिवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

  • महाराष्ट्र राजनीतिक संकट : शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

  • भाजपा नेता राम कदम और प्रवीण दरेकर ने मुंबई में देवेंद्र फडनवीस से उनके घर पर मुलाकात की

  • राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा आज नामांकन दाखिल करेंगे

  • केरल के सोना घोटाला मामले में स्वप्ना सुरेश आज फिर ईडी के सामने पेश होगी

  • सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता शीतलवाड़ की गिरफ्तारी के खिलाफ आज बेंगलुरु में वकीलों का प्रदर्शन होगा

  • एआईडीएमके ने आज सुबह 10 बजे पार्टी मुख्यालय में पदाधिकारियों की बैठक करेगी

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यूनिख में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अलबर्टो फर्नांडीज से मुलाकात की

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो आपको अपडेट रखेंगी
सीएम हेमंत का बड़ा ऐलान, बोले- पुरानी पेंशन योजना होगी लागू, जानें कब तक हो सकेगी बहाल

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि मेरी कोशिश है कि मैं 15 अगस्त तक पुरानी पेंशन योजना बहाल कर दूं. और इसे लेकर आश्वस्त हूं कि मैं इसे बहाल कर दूंगा. क्योंकि मेरा प्रयास इमानदार है. उन्होंने कहा कि अगली बार मैं जब भी आऊं, तो इसके कागजात के साथ आऊंगा.

विस्तृत खबर

Bihar News: चीनी एके 47, एके 56 के साथ नक्सली गिरफ्तार, इमामगंज के दुखदपुर गांव में की गयी छापेमारी

गया. बिहार व झारखंड की सीमा पर स्थित गया जिले के इमामगंज थाने के दुखदपुर गांव से शनिवार को गिरफ्तार हुए नक्सली की पहचान नक्सली संगठन के शीर्ष नेता अशोक सिंह भोक्ता के रूप में की है. गिरफ्तार नक्सली नेता बांकेबाजार थाने के कोठिलवा गांव के रहनेवाले जगलाल सिंह भोक्ता का बेटा है.

विस्तृत खबर

मांडर चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस को करना पड़ा लंबा इंतजार, 22 साल बाद हासिल की खोयी हुई जमीन

रांची : मांडर उपचुनाव में कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की ने जीत हासिल की है. कांग्रेस को मांडर विधानसभा में जीत हासिल करने के लिए 22 साल लंबा इंतजार करना पड़ा. इससे पहले साल 2000 में राज्य गठन से पूर्व हुए चुनाव में देवकुमार धान ने कांग्रेस से चुनाव जीता था. राज्य गठन से पूर्व श्री धान ने भाजपा प्रत्याशी दिवाकर मिंज को महज 2412 वोटों से हराया था.

विस्तृत खबर

Ireland vs India, 1st T20I: भारत ने आयरलैंड को 7 विकेट से हराया, युजवेंद्र चहल बने मैन ऑफ दी मैच

भारत ने आयरलैंड (Ireland vs India, 1st T20I) को पहले टी20 मैच में 7 विकेट से हराया और दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना लियी. भारत की जीत के हीरो रहे स्पिनर युजवेंद्र चहल को मैन ऑफ दी मैच चुना गया. चहल ने 3 ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट चटकाया था.

विस्तृत खबर

मां की तबीयत बिगड़ने पर 7 साल बाद खुला बांग्लादेशी महिला का राज, बनवा लिए थे फर्जी आधार और पैन कार्ड

बरेली के अलीगंज में 07 वर्ष से बांग्लादेशी महिला पति के साथ रह रही थी. उसके बांग्लादेशी पति ने फर्जी आधार, जन्म और पैन कार्ड से पासपोर्ट भी बनवा लिया, लेकिन पुलिस और खुफिया टीमों को भनक तक नहीं लगी. बांग्लादेशी महिला की मां की अचानक तबीयत बिगड़ने से यह राज खुल गया. पुलिस ने भारत- बांग्लादेश बॉर्डर से सूचना आने के बाद रविवार को पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

विस्तृत खबर

पटना के ड्रग इंस्पेक्टर की बेंगलुरु नोएडा और रांची में भी संपत्ति, बरामद नकदी चार करोड़ से ऊपर पहुंची

पटना. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की जद में आये पटना के ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार की बेहिसाब संपत्ति का हिसाब निकालने में अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. शनिवार को ड्रग इंस्पेक्टर के सुल्तानगंज स्थित खान मिर्जा गली स्थित आवास पर देर रात तक नोट गिनने वाली मशीन से चली गिनती के बाद अधिकारियों को कुल 4 करोड़ 11 लाख 79 हजार 700 रुपये नकद का पता चला.

विस्तृत खबर

Azamgarh Bypoll Result 2022 : धर्मेंद्र यादव ने खुद बताया सपा के गढ़ में क्यों खिला कमल

Azamgarh Bypoll Result 2022: उत्‍तर प्रदेश में हुये दो सीटों पर लोकसभा के उपचुनाव में आजमगढ़ और रामपुर में सपा को हार का सामना करना पड़ा है. इससे रामपुर में कद्दावर सपा नेता आजम खान और सपा पर‍िवार के लिए हमेशा से आसान सीट रहे आजमगढ़ में समीकरण भाजपा के पक्ष में चले गए हैं.

विस्तृत खबर

Jharkhand Witch Hunt: गढ़वा में दिल दहला देने वाली घटना, जीभ व बच्चेदानी काटकर सगी बहन की चढ़ा दी बलि

harkhand Witch Hunt: झारखंड के गढ़वा जिला के नगरउंटारी थाना क्षेत्र में डायन-बिसाही का वीभत्स मामला सामने आया है. एक महिला की बलि चढ़ाये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया गया है कि जीभ व बच्चेदानी काटकर सगी बहन की बलि चढ़ा दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है.

विस्तृत खबर

मुजफ्फरपुर में सड़क किनारे लगने लगा स्मार्ट स्क्रीन, ट्रैफिक व यूटीलिटी से जुड़ी सूचना होगी जारी

Jharkhand Witch Hunt: झारखंड के गढ़वा जिला के नगरउंटारी थाना क्षेत्र में डायन-बिसाही का वीभत्स मामला सामने आया है. एक महिला की बलि चढ़ाये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया गया है कि जीभ व बच्चेदानी काटकर सगी बहन की बलि चढ़ा दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है.

विस्तृत खबर

Aaj Ka Rashifal, 27 जून 2022: मिथुन, सिंह, मीन समेत इन राशियों के लिए रहेगा शुभ, पढ़े अपना आज का राशिफल

आज तारीख है 27 जून 2022 दिन सोमवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल

विस्तृत खबर

Next Article

Exit mobile version