आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (28 जून, मंगलवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-
जमीन घोटाला मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत की आज ED के सामने हो सकती है पेशी.
-
आज जर्मनी से संयुक्त अरब अमीरात जाएंगे पीएम मोदी.
-
आज अमृतसर कोर्ट में पेश होंगे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई.
-
मुंबई बिल्डिंग हादसे में अभी भी 20-25 लोगों के मलबे में दबे होने की संभावना.
-
चंडीगढ़ में होगी जीएसटी काउंसिल की बैठक.
-
अमेरिका में बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरी ट्रेन, हादसे में गई कई लोगों की जान.
-
भारत और आयरलैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं, छा जाते हैं. जिस देश के नेता से मिलते हैं, उसे अपना कायल बना लेते हैं. जर्मनी के विशेष आमंत्रण पर जी7 के शिखर सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे नरेंद्र मोदी के प्रति वर्ल्ड लीडर के मन में कितना सम्मान है, वह देखने को मिला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिस ट्रूडे से कुछ बात कर रहे थे. इसी दौरान एक शख्स ने उनकी पीठ थपथपायी. मोदी ने मुड़कर देखा, तो जो बाइडेन थे. अमेरिका के राष्ट्रपति.
रांची : राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगरमी तेज है. सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बात की. तबीयत खराब होने के कारण सोनिया गांधी से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी.
रांची : वन विभाग से एनओसी नहीं मिलने के कारण राज्य में पांच ग्रिड सब-स्टेशन और 15 ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण बाधित है. किसी न किसी कारणवश काम रुका पड़ा है. निर्माण के बाद राज्य के हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, रामगढ़, गिरिडीह, धनबाद व बोकारो जिले को ग्रिड और ट्रांसमिशन लाइन का लाभ मिलेगा. राज्य की लगभग 1.18 करोड़ की आबादी प्रत्यक्ष रूप से बिजली की इन आधारभूत संरचनाओं के बनने से लाभान्वित होगी. बिजली प्रबंधन सरकार से मदद की गुहार लगा चुका है.
बर्दवान/पानागढ़: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सोमवार को अपने पूर्व बर्दवान जिला के दौरे के तहत राज्य के 89 लाख किसानों के अकाउंट में कृषक बंधु योजना के 2,385 करोड़ रुपये सीधे उनके अकाउंट में ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी. मुख्यमंत्री ने बर्दवान के गोदा हेल्थ सिटी में कृषक बंधु योजना के उद्घाटन बैठक में 22 लाभार्थियों को सम्मानित किया. पूर्व बर्दवान जिला के करीब 4 लाख किसान इस योजना से लाभान्वित होंगे. दिसंबर 24 तक राज्य के सभी किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा.
पटना. बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी नहीं हो पा रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान 133 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. इसमें पटना जिले में सर्वाधिक 80 नये संक्रमित पाये गये हैं. राज्य के सरकारी कार्यालयों में बायोमीट्रिक हाजिरी पर लगी रोक 12 जुलाई 2022 तक बढ़ा दी गयी है. इस संबंध में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने सोमवार को निर्देश जारी किया.
आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसपर किसी को यकीन नहीं हो रहा है. अगर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) सबसे तेज रफ्तार से गेंद फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करते हैं, तो इसपर शायद ही कोई यकीन करे. लेकिन आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का न केवल वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटा, बल्कि भुवी ने 208 किमी की रफ्तार से गेंद फेंककर सबको चौंका दिया. आपको यह बात झूठ लग रही हो, तो हम यहां आपको इसकी सच्चाई बताने वाले हैं.
सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) इन दिनों अपने रियलिटी शो स्वयंवर – मीका दी वोहटी (Swayamvar- Mika Di Vohti) में अपनी लाइफ पार्टनर को ढूढ़ने में व्यस्त हैं. वो इस दौरान खुद की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातों का खुलासा भी कर रहे हैं. अब शो के एक नए एपिसोड में मीका सिंह ने उस समय को याद किया जब उनकी गर्लफ्रेंड ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था. उन्होंने इसकी वजह का भी खुलासा किया कि वो किस बात से बेहद नाराज हो गई थीं.