सुबह की न्यूज डायरी: महाराष्ट्र का सियासी संकट, सीएम उद्धव ठाकरे आज करेंगे कैबिनेट की बैठक

Today News Wrap: महाराष्ट्र में गहराते सियासी संकट के बीच आज सीएम उद्धव ठाकरे लगातार दूसरे दिन करेंगे कैबिनेट की बैठक. जीएसटी काउंसिल की आज दूसरे दिन होगी बैठक, लिए जा सकते हैं अहम फैसले. असम में भीषण बाढ़ से मची है तबाही. आप हमारे साथ बने रहें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2022 7:16 AM

आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (29 जून, बुधवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

  • सीएम उद्धव ठाकरे आज दूसरे दिन करेंगे कैबिनेट की बैठक.

  • 8 निर्दलीय विधायकों ने राज्यपाल से फ्लोर टेस्ट की मांग की.

  • सांसद राहुल गांधी दो दिन के लिए जाएंगे वायनाड जाएंगे.

  • जीएसटी काउंसिल की आज दूसरे दिन होगी बैठक, लिए जा सकते हैं अहम फैसले.

  • दिल्ली के मंगोलपुरी फेज-1 इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग.

  • दिल्ली एयरपोर्ट पर एक महिला से 13.26 करोड़ की कोकीन बरामद.

  • असम में भीषण बाढ़ से मची है तबाही, पांच और लोगों की गई जान.

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो आपको अपडेट रखेंगी
खनन लीज मामले में सीएम हेमंत ने फिर मांगा समय, आयोग ने जतायी अपत्ति, जानें कब होगी अगली सुनवाई

रांची : चुनाव आयोग के समक्ष कल सीएम हेमंत सोरेन के नाम पर आवंटित खनन लीज मामले में सुनवाई हुई. भाजपा और सीएम दोनों पक्ष के वकीलों की टीम ने अपनी बात रखी. दोपहर तीन बजे दोनों पक्ष के वकील दस्तावेजों का बंडल लेकर आयोग के दफ्तर पहुंचे. लगभग दो घंटे तक सुनवाई हुई. लेकिन सुनवाई पूरी नहीं नहीं सकी. सीएम पक्ष के वकीलों ने अपनी दलील पेश करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की. इस पर तुनाव आयोग ने अपत्ति जतायी. अब आगे की सुनवाई 14 जुलाई को होगी.

विस्तृत खबरें

नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर राजस्थान के उदयपुर में युवक की गला रेतकर हत्या, इंटरनेट सेवा बंद

Udaipur Murder: राजस्थान (Rajasthan) में एक जघन्य हत्या का मामला सामने आया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की निलंबित नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में पोस्ट करना राजस्थान के एक युवक को भारी पड़ गया. उसकी गला रेतकर हत्या (Youth Beheaded in Udaipur) कर दी गयी. यह जघन्य घटना उदयपुर में हुई है. युवक की हत्या के बाद से उदयपुर में तनाव का माहौल है. विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गये हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी वर्गों से शांति बनाये रखने की अपील की है. उदयपुर जिला में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है.

विस्तृत खबरें

Ireland vs India: भुवनेश्वर कुमार के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड

आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैचों की सीरीज में भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ( Bhuvneshwar Kumar) बड़‍ी उपलब्धि हासिल करने से केवल तीन पायदान पीछे हैं. आयरलैंड के खिलाफ अगर भुवी तीन विकेट लेने में कामयाब होते हैं, तो भारत के ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे.

विस्तृत खबरें

बड़ा हादसा टला: शैक्षणिक भ्रमण पर गये संत जेवियर कॉलेज रांची की बस पलटी, 14 लोग घायल

रांची : शिक्षणिक भ्रमण पर गये संत जेवियर कॉलेज रांची के विद्यार्थियों से भरी बस गंगटोक के पास कल पलट गयी. इस हादसे में 14 विद्यार्थी घायल हो गये. घायल विद्यार्थियों में श्वेता, सुमित कुल्लू, अल्फा, अंशुमाला, नूतन तिर्की और रितु सहित अन्य हैं. इस घटना की वस्तृत जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ फादर नोबोर लकड़ा ने बताया कि इस हादसे में कुछ विद्यार्थी घायल हुए हैं, जिनमें से दो को सिर में चोट लगी है.

विस्तृत खबरें

बिहार में ठनके की चपेट में आने से 17 लोगों की गयी जान, सीएम व डिप्टी सीएम ने जताया शोक

पटना. ठनके की चपेट में आने से मंगलवार को पूर्वी चंपारण में तीन, पश्चिम चंपारण में दो, मुजफ्फरपुर में दो, सारण में पांच, भोजपुर में चार व नवादा में एक की मौत हो गयी. पूर्वी चंपारण के पलनवा थाने की परसौना तपसी पंचायत स्थित गाद बहुवारी गांव में अर्फा खातून व मोहम्मद दानिश की मौत हो गयी.

विस्तृत खबरें

Maharashtra crisis: बेटे और प्रवक्ता करते है अभद्र भाषा का प्रयोग, उद्धव मांग रहे हैं समर्थन- एकनाथ शिंदे

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) अब हमलावर की भूमिका में दिख रहे हैं. एकनाथ सिंदे ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के बेटे आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) और प्रवक्ता संजय राउत ने अक्सर शिवसेना विधायकों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और दूसरी तरफ वे हिंदू विरोधी एमवीए सरकार को बचाने के लिए समर्थन मांग रहे हैं. उन्होंने कहा, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के वैचारिक रूप से समान पार्टी भाजपा से अलग होने और राकांपा तथा कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने के फैसले का उन्होंने समर्थन नहीं किया था.

विस्तृत खबरें

Mukesh Ambani Resigns: मुकेश अंबानी का Reliance Jio से इस्तीफा, पुत्र आकाश को मिली कमान

Mukesh Ambani Resigns: रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपनी दूरसंचार सेवा कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उनके बड़े पुत्र आकाश अंबानी को कंपनी का नया चेयरमैन बनाया गया है. रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने मंगलवार को शेयर बाजारों को इसकी सूचना दी.

विस्तृत खबरें

Phone Bhoot Poster: कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भूत बनकर डराएंगे? जानें रिलीज डेट

Phone Bhoot Poster: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी अभिनीत ‘फोन भूत’ (Phone Bhoot) सात अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के निर्देशक गुरमीत सिंह ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. इसका निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की कम्पनी ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले किया गया है.

विस्तृत खबरें

Next Article

Exit mobile version