Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (13 अक्टूबर, बुधवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-
ड्रग्स केस में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन की जमानत पर सुनवाई होगी.
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 100 लाख करोड़ का नेशनल मास्टर प्लान गति शक्ति लॉन्च करेंगे.
-
खलिस्तानी संगठन एसएफजे की जांच के लिए अगले हफ्ते कनाडा जाएगी एनआईए की टीम
-
दिल्ली-एनसीआर में आज से महंगी हुई सीएनजी-पीएनजी गैस, आईजीएल का ऐलान
-
दिवाली पर गाजियाबाद के एक लाख दीयों से रोशन होगी अयोध्या, नगर आयुक्त की अनोखी पहल
-
कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेगा.
-
IPL का दूसरा क्वालिफायर मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा.
-
अगले साल भारत की अर्थव्यवस्था 8.5 फीसदी की तेजी से बढ़ेगी, आईएमएफ का अनुमान
सुरसा के मुंह की तरह लगातार बढ़ती महंगाई देश के आम आदमी की कमर तोड़ रही है. त्योहारी सीजन में पेट्रोल-डीजल के साथ अब सीएनजी-पीएनजी और एलपीजी की कीमतों में भी भारी इजाफा किया जा रहा है.
पेट्रोल और डीजल की कीमत में आज बढ़ोतरी नहीं हुई है. इसी महीने के 10 दिन में पेट्रोल जहां 2.80 रुपये महंगा हो गया है, तो डीजल 3.30 रुपये चढ़ गया है. पेट्रोल और डीजल की कीमत में हुई लगातार बढ़ोतरी ने जरूरी चीजों के दाम पर भी असर डाला है. लंदन में ब्रेंट क्रूड एक बार फिर से 84 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गया है. इसी का सीधा असर पेट्रोल और डीजल की कीमत पर है.
देश में ऊर्जा संकट को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार कोशिश रंग लाती दिख रही है. बीते तीन-चार दिनों में कोयले का स्टॉक बढ़ने लगा है. वहीं केन्द्र सरकार का कोयले संकट को लेकर कहना है कि देश में कोयले की आपूर्ति में कमी नहीं होगी. सरकार ने ये भी कहा कि सबसे बुरा समय अब बीत चुका है. देश में बिजली कोई कमी नहीं होगी, न ही कोई संकट नहीं आने वाला है.
आगरा जनपद के हरीपर्वत थाना के वाटर वर्क्स स्थित तकिया लाल मस्जिद में केमिकल की फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गयी. आग की लपटें देख आम लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस सहित फायरब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची. फायर कर्मियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आदिशक्ति श्री दुर्गाजी का अष्टम रूप श्री महागौरी हैं,नवरात्रि के आठवें दिन इनकी उपासना की जाती है. इनकी उपासना से मनुष्य के सभी पाप धुल जाते हैं. उपासक सभी प्रकार से पवित्र और अक्षय पुण्यों का अधिकारी हो जाता है. उसके पूर्व संचित पाप भी नष्ट हो जाते हैं और भविष्य में पाप-संताप, दैन्य-दुःख उसके पास कभी नहीं रहते.
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी को लेकर सियासी अटकलें तेज हो गई है. प्रयागराज में वरुण गांधी के कांग्रेस में स्वागत के पोस्टर लगाए जाने के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. इसी बीच वरुण गांधी ने कांग्रेस में शामिल होने को लेकर बड़ा बयान दिया है.
आज का पंचांग मुहूर्त हमारे हिन्दू धर्म में किसी भी विशेष कार्यक्रम को करने से पहले शुभ मुहूर्त देखा जाता हैं चाहें कोई नया व्यवसाय शुरू करना हो या शादी-विवाह जैसे मंगल कार्य हो या फिर कोई विशेष त्यौहार, व्रत, उत्सव व समारोह. आइये जानते हैं ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज 13 अक्टूबर के पंचांग के जरिए आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त व अशुभ समय…