न्यूज डायरी: जन आंदोलन बन गया है मन की बात, पढ़ें आज की बड़ी खबरें यहां

Today NewsWrap: पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि पचासों साल पहले मैंने अपना घर इसलिए नहीं छोड़ा था कि एक दिन अपने ही देश के लोगों से संपर्क ही मुश्किल हो जायेगा. पंजाब के यहां ग्यासपुरा इलाके में गैस लीक होने की वजह से 9 लोगों की मौत हो गई है. पढ़ें अभी की बड़ी खबरें

By Amitabh Kumar | April 30, 2023 11:49 AM
Mann ki Baat 100 Episode: जन आंदोलन बन गया है मन की बात, सेंचुरी पूरी होने के अवसर पर बोले PM Modi
undefined
न्यूज डायरी: जन आंदोलन बन गया है मन की बात, पढ़ें आज की बड़ी खबरें यहां 7

मन की बात के 100वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मन की बात ने मुझे लोगों से जुड़ने का जरिया मुहैया कराया. यह मेरे लिए महज एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक यात्रा है. विस्तृत खबर

पंजाब: लुधियाना में बड़ा हादसा, गैस लीक होने से 9 लोगों की मौत, पूरा इलाका सील, सीएम भगवंत ने जताई संवेदना
न्यूज डायरी: जन आंदोलन बन गया है मन की बात, पढ़ें आज की बड़ी खबरें यहां 8

पंजाब के लुधियाना में बड़ा हादसा हुआ है, यहां ग्यासपुरा इलाके में गैस लीक होने की वजह से 9 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा 10 लोग बीमार बताए जा रहे हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई हैं और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. इसके अलावा घायलों को भी तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक ये गैस एक दूध की फैक्टी से लीक हुई है जिसके बाद कई लोगों के बेहोश होने की खबर है. विस्तृत खबर

Wrestlers Protest : ‘पहले दर्ज करानी चाहिए थी शिकायत’, योगेश्वर दत्त ने प्रदर्शनकारी पहलवानों पर उठाए सवाल
न्यूज डायरी: जन आंदोलन बन गया है मन की बात, पढ़ें आज की बड़ी खबरें यहां 9

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान और पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने वाली समिति के सदस्य योगेश्वर दत्त ने कहा कि ‘पुलिस तभी कार्रवाई करेगी जब आप उन्हें इसकी सूचना देंगे. अगर कोई घर पर बैठता है तो वह ऐसा नहीं करेगी. पहलवानों को 3 महीने पहले ऐसा करना चाहिए था. मैंने पहले भी कहा था कि अगर वे कार्रवाई चाहते हैं, तो उन्हें इसकी सूचना पुलिस को देनी चाहिए. विस्तृत खबर

PHOTOS: तेजस्वी यादव को रात 12 बजे मुजफ्फरपुर के अस्पताल में देख चौंके लोग, तस्वीरों में देखें क्या था माहौल
न्यूज डायरी: जन आंदोलन बन गया है मन की बात, पढ़ें आज की बड़ी खबरें यहां 10

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सरकार बनने के बाद स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा अपने हाथों में रखा है. तेजस्वी यादव एक बार फिर पुराने अंदाज में दिखे और अचानक मुजफ्फरपुर के SKMCH अस्पताल पहुंच गए. विस्तृत खबर

यूपी के आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली में भिड़ंत, तीन महिलाओं समेत पांच की मौत
न्यूज डायरी: जन आंदोलन बन गया है मन की बात, पढ़ें आज की बड़ी खबरें यहां 11

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर अहरौला क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन महिला समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस सड़क दुर्घटना में एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला की गंभीर हालत देखते हुए डाक्टरों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है. विस्तृत खबर

UPI से ऑनलाइन पैसे लेने वाले दुकानदार हों सावधान! फर्जी पेमेंट दिखाकर हो रही ठगी, रांची में कई मामले
न्यूज डायरी: जन आंदोलन बन गया है मन की बात, पढ़ें आज की बड़ी खबरें यहां 12

ऑनलाइन पेमेंट ने लोगों के जीवन को भले ही आसान बना दिया हो, लेकिन अब इसके नुकसान भी देखने को मिल रहे हैं. दरअसल, ठगों ने यूपीआई के जरिए भी धोखाधड़ी शुरू कर दी है. ये ठग मुख्य रूप से ज्वेलरी दुकानों में जाते हैं और वहां से कुछ जेवर लेते हैं, फिर फर्जी पेमेंट दिखाकर जेवर लेकर चले जाते हैं. दुकानदार को बाद में एहसास होता है कि वे ठगी के शिकार हो गए हैं. रांची में ही इसके कई मामले सामने आए हैं. विस्तृत खबर

Next Article

Exit mobile version