NCP की कमिटी ने शरद पवार का इस्तीफा किया नामंजूर, पढ़ें अभी की बड़ी खबरें यहां
NCP की कमिटी ने शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है. पद पर बने रहने के लिए कमिटी ने उनसे आग्रह किया. फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर हर दिन विवाद बढ़ता ही जा रहा है. जहां एक तरफ मुस्लिम समुदाय इसका विरोध कर रही है और नहीं चाहती है कि ये फिल्म रिलीज हो. पढ़ें अभी की बड़ी खबरें
बिहार में जातीय गणना पर रोक हाईकोर्ट की ओर से लगा दी गयी. जिसके बाद सरकार की ओर से सभी जिलों के डीएम को निर्देश दे दिया गया कि जातिगत जनगणना के दूसरे फेज के काम को फौरन रोक दिया जाए. वहीं इस आदेश को लेकर अब बिहार में सियासी गरमी बढ़ गयी है. राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पहली बार अपनी ओर से प्रतिक्रिया ट्वीट के जरिए दी है. विस्तृत खबर
कर्नाटक चुनाव: भाजपा आसानी से बहुमत हासिल करेगी! जानें कांग्रेस के सर्वे पर क्या बोले सीएम बसवराज बोम्मईकर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. हर पार्टी प्रदेश में जीत का दावा कर रही है. इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस के सर्वेक्षणों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा आसानी से बहुमत हासिल करेगी. विस्तृत खबर
प्रभात खबर जब रांची के थियेटर्स में पहुंचा और दर्शकों से पूछा कि उन्हें द केरल स्टोरी कैसी लगी, तो उनका कहना है कि ये सिर्फ मूवी या फिर कहानी नहीं है, बल्कि सच्चाई है और हर लड़की को अपनी फैमिली के साथ ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए. एक और दर्शक लता रानी ने बताया कि ये फिल्म नहीं रियालिटी चेक है… इससे हर लड़कियों और जेनरेशन के लिए एक सीख है. तापस रॉय ने भी कहा कि ये बहुत अच्छी फिल्म है.. इसे धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए, सभी को जरूर देखनी ही चाहिए. विस्तृत खबर
Wrestlers Protest: बजरंग पुनिया ने वीडियो शेयर कर की भावुक अपील, कहा- हम अपने देश के गौरव के लिए लड़े और आज..स्टार भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने शुक्रवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर चल रहे विरोध प्रदर्शन में समर्थन देने के लिए देशवासियों से भावनात्मक अपील की है. पुनिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा है कि हम देश के गौरव के लिए लड़े. कृपया हमारा साथ दें.विस्तृत खबर
SCO Summit : कोरोना महामारी के दौरान आतंकवाद की समस्या ज्यों की त्यों बनी रही, बोले विदेश मंत्री जयशंकरएससीओ के विदेश मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक गुरुवार को गोवा के एक आलीशान ‘बीच रिसॉर्ट’ में शुरू हो गयी. इस बैठक में भारत के विदेश मंत्री जयशंकर एससीओ के लगभग सभी देशों के अपने समकक्षों के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय वार्ता कर रहे हैं. जानें आज के बैठक की ताजा खबर यहां विस्तृत खबर
लातेहार में जंगली हाथियों का आतंक, एक ही परिवार के 3 लोगों को कुचलकर मार डालालातेहार के चंदवा प्रखंड में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. देर रात हाथियों ने चंदवा थाना क्षेत्र में एक ईंट भट्ठे में पहुंचकर 3 वर्षीय बच्ची समेत तीन लोगों की जान ले ली है. बताया जा रहा है तीनों मृतक एक ही परिवार के थे. ईट भट्ठे में काम करने वाले मजदूर झोपड़ी में अपनी पत्नी और एक छोटी बच्ची के साथ सोए हुए थे. इसी दौरान हाथियों के झुंड ने ईट भट्टे पर धावा बोल दिया और तीनों को कुचलकर मार डाला. विस्तृत खबर
महाराष्ट्र: NCP की कमिटी ने पवार का इस्तीफा नामंजूर किया, अध्यक्ष पद पर बने रहने का आग्रहमहाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से चल रहे सियासी उथल-पुथल ने अब एक नया करवट लिया है, दरअसल एनसीपी प्रमुख शरद पवार के इस्तीफे के बाद से पवार के समर्थक काफी निराश थे, आज नए एनसीपी चीफ के लिए गठित कमिटी ने पवार का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है और उनसे अध्यक्ष पद पर बने रहने का आग्रह किया है. विस्तृत खबर