सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर ( 8 मार्च, मंगलवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-
रूस ने नागरिकों की निकासी के लिए युद्ध विराम की घोषणा की, लेकिन लड़ाई जारी
-
खारकीव के पास युद्ध में मारे गए रूसी जनरल विटाली गेरासिमोव
-
कच्छ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सेमिनार को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
-
भारतीयों सहित यूक्रेन से सभी निर्दोष नागरिकों को सुरक्षित निकाला जाए: UN में भारत
-
यूक्रेन में जंग लड़ने के लिए सीरिया के लड़ाकों की भर्ती कर रहा रूस: अमेरिका
-
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: PM मोदी आज गुजरात के कच्छ में आयोजित सेमिनार को करेंगे संबोधित
-
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को शीर्ष राजकीय सम्मान से नवाजेगा चेक रिपब्लिक
-
यूक्रेन छोड़ने की कोशिश के दौरान सांसद शेवचेंको को हिरासत में लिया गया
-
रूसी मिसाइल हमले के बाद ज़ाइटॉमिर के तेल डिपो में आग लगी
-
रूस और यूक्रेन के बीच तीसरे दौर की वार्ता खत्म, मानवीय गलियारों को लेकर हुई पॉजिटिव चर्चा
-
इमरान खान ने आतंकवादियों के लिए ‘जीरो टॉलरेंस’ का संकल्प जताया
-
मप्र : नाबालिग से दुष्कर्म मामले में प्यारे मियां समेत दो को उम्र कैद
-
आईएसकेपी मामले में एनआईए ने पुणे में छापे मारे
-
फुटबॉल आईलीग : गोकुलम ने रीयल कश्मीर, मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने श्रीनिधि डेक्कन को हराया
Exit Poll : पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल आज जारी किया गया. सीएनएन न्यूज 18, टाइम्स नाउ, रिपब्लिक टीवी और न्यूज एक्स चैनलों के एग्जिट पोल के अनुसार उत्तर प्रदेश में भाजपा और पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) को स्पष्ट बहुमत मिलने के आसार हैं.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी घमासान लड़ाई के बीच यूएनएससी (UNSC) में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में रूस ने युद्ध के बीच अपना मानवीय पक्ष पेश किया, रूस ने कहा कि, यूक्रेन में स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन के क्षेत्र से उसने 1,68,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित रूप से रूस पहुंचाया है.
रांची: महाराष्ट्र और तमिलनाडु में जिस तरह पिछड़ों के आरक्षण को बढ़ाया गया है, उसके आधार पर राज्य सरकार अन्य राज्यों का अध्ययन कर विधिसम्मत निर्णय लेगी. यह बात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को सदन में कही. उन्होंने आजसू विधायक लंबोदर महतो के ओबीसी आरक्षण पर किये गये सवाल के जवाब में कहा कि ऐसा लगता है कि झारखंड के एससी-एसटी को यूक्रेन भेजना पड़ेगा.
पटना. मसौढ़ी पुनपुन प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना के बगल में झोला छाप डॉक्टर की क्लिनिक में भर्ती 22 वर्षीया गर्भवती महिला की मौत प्रसव के दौरान सोमवार की देर शाम हो गयी. महिला के परिजनों ने उपचार कर रहे ग्रामीण चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगा हंगामा खड़ा कर दिया. इधर हंगामा देख चिकित्सक क्लिनिक के पिछले दरवाजे से मौका पाकर भाग कर थाना पहुंच गया. इधर हंगामा कर रहे आक्रोशित लोगों ने चिकित्सक का पीछा करते हुए थाने तक पहुंच गये. वहां पुलिस ने लोगों को खदेड़ दिया. बाद में वह सभी क्लिनिक में आकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दिया. साथ ही क्लिनिक में आग भी लगा दी.
रांची : कोविड-19 के कारण स्कूलों के बंद होने से बच्चों की पढ़ाई को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई की जायेगी. इसके तहत राज्य के सरकारी स्कूल में पढ़नेवाले पहली से 12वीं तक के सभी बच्चों के लिए अप्रैल से जून तक विशेष कक्षाएं चलेंगी. राज्य सरकार ने इसे ‘निदानात्मक शिक्षा’ का नाम दिया गया है.
Happy Women’s Day 2022 LIVE: महिलाओं को सम्मान देने और समाज में उनके प्रति बुरे रवैये के बदलाव के उद्देश्य से हर साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. आइए जानते हैं कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को शेयर करने के लिए कुछ खास शुभकामनाएं और संदेश.
आज का पंचांग मुहूर्त हमारे हिन्दू धर्म में किसी भी विशेष कार्यक्रम को करने से पहले शुभ मुहूर्त देखा जाता हैं. आइये जानते हैं ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज 08 मार्च के पंचांग के जरिए आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त व अशुभ समय…