सुबह की न्यूज डायरी : संयुक्त राष्ट्र का अनुमान- करीब 40 लाख नागरिक छोड़ सकते हैं यूक्रेन

रूस यूक्रेन युद्ध का आज 14वां दिन है. दो में से कोई भी देश झुकने का नाम नहीं ले रहे. इस बीच यूक्रेन से नागरिकों की निकासी के लिए जद्दोजहद जारी है. नागरिकों की निकासी के लिए रूस ने बुधवार को मानवीय संघर्ष विराम का ऐलान किया है. अमेरिका ने रूस से तेल आयात पर बैन लगा दिया है. आप हमारे साथ बने रहें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2022 7:44 AM

सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर ( 09 मार्च, बुधवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

  • यूक्रेन को आर्थिक मदद के तौर पर 100 करोड़ अमेरिकी डॉलर देगा US

  • यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले- दुनिया को रूस के नहीं, हमारे भविष्य की चिंता

  • यूक्रेन में जारी संघर्ष को देख अंतरराष्ट्रीय समुदाय रूस से बातचीत जारी रखे: इमैनुएल मैंक्रों की अपील

  • यूक्रेन में आज मानवीय संघर्ष विराम करेगा रूस

  • अमेरिका को MIG-29 जेट ट्रांसफर करने के पोलैंड के प्रस्ताव पर पेंटागन ने सवाल उठाया

  • संयुक्त राष्ट्र का अनुमान- करीब 40 लाख लोग छोड़ सकते हैं यूक्रेन

  • हंगरी रूसी ऊर्जा पर प्रतिबंध का समर्थन नहीं करता है: हंगरी के PM विक्टर ओरबान

  • रूस ने विदेशी मुद्रा की बिक्री पर रोक लगाई

  • दुनिया की सबसे बड़ी रिकॉर्डिंग कंपनी यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप ने रूस में बंद किया बिजनेस

  • पेप्सिको ने रूस में अपने शीतल पेय और वैश्विक पेय ब्रांडों की बिक्री को सस्पेंड किया

  • स्टारोबेल्स्क में लोगों ने अलगाववादी झंडे को हटाकर यूक्रेन का झंडा लगाया

  • रोलेक्स ने रूस को माल निर्यात करना बंद कर दिया: ब्लूमबर्ग

  • रूस की क्रिप्टोकरेंसी तक पहुंच को सीमित करने के विकल्पों की तलाश कर रहा है अमेरिका

  • सूमी से निकाले गए लोगों को लेकर ट्रेन Lviv के लिए हुई रवाना

  • रूस से पेट्रोलियम उत्पादों और कोयले के आयात पर लेनदेन के लिए अमेरिका ने तय की समय सीमा

  • बीजिंग विंटर गेम्स में प्रतिबंध के बाद रूसी पैरालंपिक एथलीट लौटे रूस

  • पुतिन ने माल के आयात और निर्यात को प्रतिबंधित करने वाले डिक्री पर साइन किए

  • रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इजराइल के पीएम नफ्ताली बेनेट से की बात

  • नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक तौर पर रूस में अपने काम को निलंबित किया

  • अमेरिका ने रूसी ईंधन और ऊर्जा परिसर में नए निवेश पर प्रतिबंध लगाया: व्हाइट हाउस

  • फेरारी और लेम्बोर्गिनी ने रूस के लिए कारों का उत्पादन बंद किया

  • जेलेंस्की ने मैंक्रों से की बातचीत, कहा- लोगों को सुरक्षित निकालने पर हुई चर्चा

  • यूक्रेन संकट के बीच यूनियन कैबिनेट की मीटिंग होगी

  • MP में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा और छत्तीसगढ़ में CM भूपेश बघेल 2022-23 का बजट पेश करेंगे

  • पिछले साल 22 दिसंबर को हुई CBSE 12वीं की टर्म-1 की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो सकता है

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
Russia Ukraine War: रूस पर अमेरिका का बड़ा आर्थिक हमला, बोले जो बाइडेन- Russia से गैस नहीं खरीदेगा US

यूक्रेन पर हमले को लेकर अमेरिका ने रूस पर कड़ा शिकंजा कसा है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूसी तेल के आयात पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है. रूसी हमले के मद्देनजर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिका और पश्चिमी देशों से कई बार रूसी तेल के आयात में कटौती का अनुरोध किया था. इसी कड़ी में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऐलान किया है कि उनका देश रूस से तेल और गैस का आयात नहीं करेगा.

विस्तृत रिपोर्ट

रूस-यूक्रेन युद्ध से बढ़ी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की टेंशन, पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर कही ये बात

बेंगलुरु: रूस-यूक्रेन युद्ध (Ukraine-Russia War) की वजह से कच्चे तेल की कीमतें बढ़ती जा रही हैं. कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की टेंशन बढ़ा दी है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Fin Min Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को यूक्रेन संकट के कारण कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों (Crude Oil Prices) पर चिंता जतायी. उन्होंने संकेत दिया कि केंद्र सरकार वैकल्पिक स्रोतों का इस्तेमाल करने पर विचार कर रही है.

विस्तृत रिपोर्ट

विस चुनाव की मतगणना से पहले वीवीपैट के सत्यापन से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने आज मतगणना से पहले वीवीपैट सत्यापन की याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह मामले में हस्तक्षेप नहीं कर रहा है, क्योंकि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के लिए मतों की गिनती 10 मार्च को निर्धारित है.

विस्तृत रिपोर्ट

Bihar: पूर्व थानेदार और प्रधान लिपिक के यहां रेड, करोड़पति निकले जिला कल्याण कार्यालय में तैनात बड़ा बाबू

पटना. आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने सहार (भोजपुर) के पूर्व थानाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह और औरंगाबाद के जिला कल्याण कार्यालय के प्रधान लिपिक अमरेश राम पर आय से अधिक संपत्ति (डीए) मामले में एक साथ कार्रवाई की. मंगलवार को आनंद कुमार सिंह के बाढ़ के सहरी ग्राम स्थित पैतृक आवास और पटना के रूपसपुर थाने की अपर्णा कॉलोनी में किराये के मकान में तलाशी की गयी. वहीं, अमरेश राम के औरंगाबाद के जमहौर थाने के रामपुर ग्राम स्थित पैतृक घर, औरंगाबाद के वार्ड संख्या-13 में घर और कलेक्ट्रेट में स्थित जिला कल्याण कार्यालय में एक साथ रेड किया गया.

विस्तृत रिपोर्ट

Bihar News: शेखपुरा में छह किशोरों ने मोबाइल पर पोर्न फिल्म देखी, फिर दो बच्चियों से किया गैंगरेप

शेखपुरा के एक गांव में शर्मनाक और चिंता पैदा करने वाली घटना सामने आयी है. यहां छह किशोरों ने पहले मोबाइल पर पोर्न फिल्म देखी और उसके बाद पड़ोस की दो बच्चियों के साथ गैंगरेप किया. जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम गांव के बधार में नौ और 10 वर्ष की दो बच्चियां साग तोड़ने के लिए गयी थीं.

विस्तृत रिपोर्ट

क्या खत्म होगा झारखंड विधानसभा से मुख्यमंत्री प्रश्नकाल की परंपरा? नियम समिति ने की है सिफारिश

रांची : झारखंड विधानसभा की कार्यवाही से मुख्यमंत्री प्रश्नकाल की परंपरा हटायी जा सकती है. विधानसभा की नियम समिति ने इससे संबंधित अनुशंसा की है. स्पीकर रबींद्रनाथ महतो इस कमेटी के सभापति हैं. कमेटी ने कहा है कि विधानसभा की प्रक्रिया-कार्य संचालन नियमावली के नियम -52 को विलोपित किया जाये.

विस्तृत रिपोर्ट

Aaj Ka Rashifal, 9 मार्च 2022: वृष, कन्या ,कुंभ समेत इन राशियों के लिए रहेगा शुभ, पढ़े आज का राशिफल

आज तारीख है 09 मार्च 2022 दिन बुधवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल

विस्तृत रिपोर्ट

Next Article

Exit mobile version