सुबह की न्यूज डायरी : कर्नाटक हाईकोर्ट में हिजाब मामले में दोपहर 2.30 बजे फिर होगी सुनवाई

यूपी में पांच चरण समेत पंजाब, मणिपुर में मतदान होने हैं. मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशियों व स्टार प्रचारकों का प्रचार जारी है. सियासी दलों के केंद्र में हिजाब महत्वपूर्ण बना हुआ है. कर्नाटक हाईकोर्ट में आज दोपहर 2.30 बजे फिर सुनवाई होगी. देश-दुनिया की खबरों के लिए आप हमारे साथ बने रहें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2022 7:32 AM

सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर ( 16 फरवरी, बुधवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

  • कर्नाटक हाईकोर्ट में हिजाब मामले में दोपहर 2.30 बजे फिर होगी सुनवाई

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्ड सस्टेनेबल डेवलपमेंट समिट को करेंगे संबोधित

  • राहुल गांधी का आप पर वार, बोले- ‘झाड़ू’ का सबसे बड़ा नेता आतंकवादी के घर में मिल सकता है

  • यूक्रेन संकट के बीच बोले पुतिन, रूस पश्चिम के साथ बातचीत जारी रखने को तैयार

  • कर्नाटक में हिजाब को लेकर छात्रों का प्रदर्शन जारी, कई जिलों में 144 लागू

  • गुड़गांव में सेल्फी लेते वक्त ट्रेन की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत

  • लद्दाख में कोरोना के 59 नए केस मिले, अब तक कुल 227 लोगों की मौत

  • रूसी राष्ट्रपति पुतिन बोले, यूक्रेन के पास कुछ सैनिक तैनात हैं, लेकिन उनसे बातचीत जारी है

  • यूक्रेन विवाद में अमेरिका ने कहा, रूस से नहीं चाहते सीधा टकराव

  • प्रियंका गांधी आज कानपुर में घर-घर जाकर करेंगी प्रचार

  • मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की मौत पर जताया दुख

  • गुरु रविदास जयंती पर पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी आज वाराणसी के दौरे पर आएंगे

  • यूक्रेन की सरकारी वेबसाइटों और प्रमुख बैंकों पर साइबर अटैक

  • कनाडा में ट्रक मार्च के बीच ओटावा पुलिस चीफ ने दिया इस्तीफा

  • दाऊद इब्राहिम के खिलाफ मामले में इकबाल कासकर से ईडी करेगी पूछताछ

  • चुनावों के बाद 15 रुपये महंगा हो सकता है पेट्रोल : मीडिया रिपोर्ट

  • भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का कोलकाता में होगा पहला मैच

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
Deep Sidhu Death: पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क दुर्घटना में मौत, किसान आंदोलन से आए थे सुर्खियों में

पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की हरियाणा में सोनीपत के पास एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. इसकी पुष्टि सोनीपत पुलिस ने की. दीप सिद्धू को पहले 2021 के लाल किला हिंसा मामले में एक आरोपी के रूप में नामित किया गया था.

विस्तृत खबर

चारा घोटाले मामले में लालू समेत 75 दोषी करार, 24 बरी, जानें दोषियों में कौन कौन हैं शामिल

सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसके शशि ने मंगलवार को चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद सहित 75 को दोषी करार दिया. इसमें चार राजनीतिज्ञ, एक आइएएस, एक आइआरएस, दो ट्रेजरी ऑफिसर, 32 पशुपालन हैं.

विस्तृत खबर

बिहार में जीविका दीदी का बढ़ा काम, अब एक से पांच एकड़ तक के 111 तालाबों का रखरखाव भी करेंगी

पटना. जिले में अब जीविका दीदी तालाबों का प्रबंधन भी संभालेंगी. एक एकड़ से लेकर पांच एकड़ तक के 111 तालाबों का रखरखाव और प्रबंधन जीविका समूहों को सौंपा जायेगा. इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने मंगलवार को जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत नवसृजित और विकसित तालाबों के रखरखाव, प्रबंधन के लिए जीविका समूह को आवंटित किये जाने के लिए जिला समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में की.

विस्तृत खबर

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में रैगिंग, आधी रात छात्र को निर्वस्त्र कर पीटा, गले में बेल्ट बांधकर घसीटा

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर ने रैगिंग मामले में बीए एलएलबी के छात्रों पर बड़ी कार्रवाई की है.इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शताब्दी हॉस्टल में रैगिंग का मामला सामने आया है. रैगिंग के मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित छात्र ने मंगलवार को चीफ प्रॉक्टर कार्यालय में अपने साथ हुई रैगिंग की लिखित शिकायत दर्ज कराई.

विस्तृत खबर

करहल में केंद्रीय मंत्री और BJP प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल के काफिले पर हमला, मचा हड़कंप

केंद्र सरकार में राज्यमंत्री और मैनपुरी की करहल विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल के काफिले पर चुनाव प्रचार के दौरान पथराव कर दिया गया. जिससे काफिले में मौजूद कई गाड़ियों क्षतिग्रस्त हो गई. लेकिन किसी के भी पथराव में जख्मी होने की अभी तक कोई जानकारी नहीं है.

विस्तृत खबर

Magh Purnima 2022: माघ पूर्णि‍मा आज, जानें पूजा मुहूर्त एवं स्नान-दान का महत्व

माघ पूर्णिमा हिंदू कैलेंडर में एक महत्वपूर्ण दिन है. पंचांग के अनुसार, इस वर्ष माघ पूर्णिमा आज यानी 16 फरवरी दिन बुधवार को है. माघ पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने की परंपरा है. इस अवसर पर प्रयागराज के संगम में स्नान करने से पुण्य लाभ प्राप्त होता है.

विस्तृत खबर

आज का पंचांग 16 फरवरी 2022, कोई भी कार्य करने से पहले जानें आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त और अशुभ समय

आज का पंचांग मुहूर्त हमारे हिन्दू धर्म में किसी भी विशेष कार्यक्रम को करने से पहले शुभ मुहूर्त देखा जाता हैं. आइये जानते हैं ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज 16 फरवरी के पंचांग के जरिए आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त व अशुभ समय…

विस्तृत खबर

Aaj Ka Rashifal, 16 फरवरी 2022: वृष, सिंह, मकर समेत इन राशियों के लिए रहेगा शुभ, पढ़े अपना आज का राशिफल

आज तारीख है 16 फरवरी 2022 दिन बुधवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल

विस्तृत खबर

Next Article

Exit mobile version