सुबह की न्यूज डायरी : पूर्वी यूक्रेन में कार बम धमाके के बाद गैस पाइपलाइन में भयानक आग
पीएम मोदी इंदौर में आज एशिया के सबसे बड़े बायो-सीएनजी प्लांट का वर्चुअली करेंगे उद्घाटन, भारत और यूएई आतंकवाद के विरूद्ध कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे : प्रधानमंत्री मोदी, पूर्वी यूक्रेन में कार बम धमाके के बाद गैस पाइपलाइन में भयानक आग. देश-दुनिया की खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें.
सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर ( 15 फरवरी, मंगलवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-
पीएम मोदी इंदौर में आज एशिया के सबसे बड़े बायो-सीएनजी प्लांट का वर्चुअली करेंगे उद्घाटन
-
भारत और यूएई आतंकवाद के विरूद्ध कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे : प्रधानमंत्री मोदी
-
पूर्वी यूक्रेन में कार बम धमाके के बाद गैस पाइपलाइन में भयानक आग
-
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का दावा, यूक्रेन पर हमला करके ही मानेगा रूस, नहीं जाएंगे हमारे सैनिक
-
फिल्म डायरेक्टर फरहान अख्तर और उनकी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर की होगी शादी
-
अभिषेक बनर्जी फिर बनाए गए टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव
-
गुजरात में कोरोना के 617 नए मामले, 10 लोगों की मौत
-
कर्नाटक में कोरोना के 1,333 नए मामले, 19 लोगों की मौत
-
इंद्राणी मुखर्जी के शीना बोरा के जिंदा होने वाले दावे को सीबीआई ने किया खारिज
-
महाराष्ट्र के नए डीजीपी नियुक्त किए गए रजनीश सेठ
-
रांची में कांके के राजस्व अधिकारी ने बिना शर्त माफी मांगी, अदालत ने माफ किया
-
ओडिशा में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 77 प्रतिशत मतदान
-
जासूसी के आरोप में राजकीय चिकित्सालय में पार्किंग स्टेण्ड पर कार्यरत आरोपी गिरफ्तार
-
सीरियल बम धमाकों के दोषी का पिता सपा के लिए चुनाव प्रचार कर रहा : योगी
-
नागौर में बेहोशी की हालत में मिली गैंगरेप पीड़िता की जयपुर के अस्पताल में मौत
-
पंजाब चुनाव: भाजपा ने मतदाताओं से स्पष्ट बहुमत से जीत दिलाने की अपील
-
‘मातोश्री’ के चार लोगों के खिलाफ ईडी का नोटिस तैयार है: राणे
-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
UP Election 2022: तीसरे चरण में अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव सबसे बड़े चेहरे, ऐसा रहा है चुनावी सफर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के थर्ड फेज में 20 फरवरी को 16 जिले की 59 सीटों पर मतदान है. इसमें कई सीटें हाई-प्रोफाइल हैं, जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा मैनपुरी की करहल और इटावा जिले की जसवंतनगर विधानसभा सीट की है. करहल सीट से अखिलेश यादव तो जसवंतनगर से शिवपाल सिंह यादव चुनावी मैदान में है. अगर चुनावी इतिहास को देखें तो चाचा-भतीजे की जोड़ी के लिए जीत की राह आसान है. लेकिन, नतीजों के ऐलान के साथ 10 मार्च को सच सामने आएगा.
आतंक के खिलाफ पुलिस की बड़ी सफलता, दो बड़े नक्सलियों को लगी गोली, लोहरदगा में चल रहा मुठभेड़
हालांकि किसी नक्सली का शव बरामद नहीं हुआ है. सर्च अभियान में पुलिस ने एक इंसास रायफल और दर्जनों राउंड कारतूस बरामद किये हैं. मुठभेड़ स्थल पर जिस तरफ नक्सली थे, उधर जगह-जगह खून के धब्बे दिखायी पड़ रहे थे. बरामद इंसास के आधार पर पुलिस के अधिकारी यह कह रहे हैं कि इस तरह का हथियार रविंद्र गंझू दस्ते के रंथू उरांव, छोटू खेरवार या लाजिम अंसारी के पास है. अगर हथियार उन्हीं का मिला है, तब तीनों में से किसी एक को गोली भी लगी हो सकती है.
फ्रांस से आयी शर्लिन ने मुंगेर के युवक के साथ लिए 7 फेरे, पहले किया कोर्ट मैरेज फिर हिंदू रिवाज से शादी
सात समंदर पार कर फ्रांस से शर्लिन माता-पिता के साथ प्रेमी से शादी करने के लिए मुंगेर के जमालपुर पहुंची. उसने जमालपुर के मुंगरौरा निवासी प्रेमी रणवीर कुमार से मुंगेर निबंधन कार्यालय में कोर्ट मैरिज किया. इसके बाद जमालपुर में एक समारोह में दोनों ने सात फेरे लिये. जानकारी के अनुसार, जमालपुर प्रखंड के इस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र की मुंगरौरा मस्जिद गली के रहने वाले नरेश मेहता के पुत्र रणवीर कुमार फ्रांस में मार्केटिंग एवं सेल्स मैनेजर की नौकरी करते थे. उसे फ्रांस की रहने वाली शर्लिन के साथ प्यार हो गया.
धनबाद बोकारो में क्षेत्रीय भाषा की सूची से भोजपुरी और मगही हटी, जानें किस जिले में कौन सी भाषा
धनबाद : बोकारो व धनबाद जिले की क्षेत्रीय भाषा की सूची से भोजपुरी और मगही भाषा को हटा दिया गया है. वहीं उर्दू भाषा को क्षेत्रीय भाषा की सूची में शामिल किया गया है. इसकी अधिसूचना कार्मिक, प्रशासनिक एवं राजभाषा विभाग ने जारी कर दी है. ज्ञात हो कि इन दोनों भाषाओं को हटाने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से धनबाद व बोकारो जिले में आंदोलन चल रहा था.
Bihar News: दस करोड़ हड़पने का आरोपित दिल्ली में धराया, कंपनी के पार्टनर ने गबन करने की दर्ज करायी थी FIR
पटना के पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने एमएसडी टेलीमेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के 10 करोड़ रुपये से अधिक राशि को हड़पने के आरोप में आइएमजेड टेलीमेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एमडी अस्मित सिंह को दिल्ली एनसीआर से गिरफ्तार कर लिया और पटना लाने के बाद जेल भेज दिया गया. अस्मित सिंह एमएसडी कंपनी के पार्टनर रह चुके हैं और आरोप है कि इन्होंने उक्त कंपनी के नाम को बदल कर आइएमजेड टेलीमेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड कर लिया और कार्यालय व स्टाफ के सारे सामान के साथ ही 10 करोड़ रुपये को हड़प लिया.
गायघाट रिमांड होम मामला: एसआइटी ने पीड़िता से की पूछताछ, अब मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के तहत बयान होगा दर्ज
गायघाट उत्तर रक्षा सुधार गृह मामले में एसआइटी ने शुक्रवार को जांच शुरू कर दी है. इस केस से जुड़े एक-एक मामले की छानबीन की जा रही है. सूत्रों के अनुसार एसआइटी की नेतृत्वकर्ता सह आइओ एएसपी सचिवालय काम्या मिश्रा गायघाट सुधार गृह पहुंची और कई से पूछताछ की. इसके अलावे अपने स्तर पर भी जांच की. मूल रूप से एसआइटी पीड़िता के लगाये गये आरोपों के इर्द-गिर्द ही जांच कर रही थी.
आज का पंचांग 19 फरवरी 2022, कोई भी कार्य करने से पहले जानें आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त और अशुभ समय
आज का पंचांग मुहूर्त हमारे हिन्दू धर्म में किसी भी विशेष कार्यक्रम को करने से पहले शुभ मुहूर्त देखा जाता हैं. आइये जानते हैं ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज 19 फरवरी के पंचांग के जरिए आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त व अशुभ समय…
Aaj Ka Rashifal, 19 फरवरी 2022: वृष, कन्या, धनु समेत इन राशियों के लिए रहेगा शुभ, पढ़े अपना आज का राशिफल
आज तारीख है 19 फरवरी 2022 दिन शनिवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल