19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह की न्यूज डायरी : यूक्रेन के मेलितोपोल शहर के महापौर को रूस की सेना ने किया मुक्त

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में करारी हार से कांग्रेस में अंतर्कलह शुरू हो गई है. सोनिया गांधी ने प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा ले लिया है. जी-23 के नेता एक बार फिर बगावती तेवर दिखाने लगे हैं. रूस यूक्रेन का युद्ध आज 22वें दिन भी जारी है. आज होलिका दहन है और 19 को ढुंढेली. आप हमारे साथ बने रहें.

सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर ( 12 मार्च, शनिवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

  • यूक्रेन के मेलितोपोल शहर के महापौर को रूस की सेना ने किया मुक्त

  • यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका से की रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाने की मांग

  • जापान: भूकंप के चलते 1 की मौत, 88 घायल, 11 साल बाद सुनामी की दहशत

  • रूस-यूक्रेन जंग के बीच एयर सर्बिया ने रूस आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कीं

  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को ‘वॉर क्रिमिनल’ कहा

  • यूक्रेन: जंग में घायलों का इलाज कर रही महिला की मौत, 12 बच्चों को पाल रही थीं ओल्गा

  • म्यांमार में जेल तोड़ने की असफल कोशिश, गोलीबारी में सात कैदी मारे गए, 12 घायल

  • UP: अयोध्या में 7 साल की बच्ची से दरिंदगी, खून से लथपथ तड़पती मिली, गैंगरेप की आशंका

  • कश्मीर फाइल्स फिल्म में कोई संदेश नहीं है, सब आधा अधूरा है: भूपेश बघेल

  • कोरोना: 12 से 14 साल की उम्र के 2.16 लाख से ज्यादा बच्चों को पहले दिन लगी वैक्सीन

  • मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी के साथ देखी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’

  • गुजरात में गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने जारी किया यलो एलर्ट

  • जी-23 नेताओं ने कहा- जब तक बाहर नहीं किया जाता, तब तक कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे

  • हिजाब पर कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले के बाद उडुपी में स्कूल-कॉलेज खुलेंगे दोबारा

  • स्कूल-कॉलेजों में हिजाब की इजाजत न मिलने पर मुस्लिम संगठनों ने कर्नाटक बुलाया बंद

  • कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद जी-23 के प्रपोजल पर सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात

  • हेमामालिनी ने मथुरा के तीन मंदिरों का विकास कराने के लिए पीएम मोदी से की मांग

  • संयुक्त किसान मोर्चा की दो टूक : पंजाब चुनाव लड़ने वाले किसान संगठनों से हमारा नहीं है कोई संबंध

  • दिल्ली दंगा मामला: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां जमानत पर रिहा

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
यूक्रेन पर रूस का हमला 22वें दिन भी जारी, अमेरिकी सीनेट के आरोप से भड़के पुतिन, कहा- ये अक्षम्य

Russia-Ukraine War: रूस यूक्रेन के बीच बीते 22 दिनों से युद्ध जारी है. यूक्रेन के कई शहरों में रूसी फौज के हमले जारी है. इस बीच अमेरिकी सीनेट ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बताया वॉर क्रिमिनल (War Criminal) कहा है.

विस्तृत रिपोर्ट

चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में बगावती सुर तेज, गुलाम नबी आजाद के घर पर हुई जी-23 की बैठक

Congress Politics यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी में कलह शुरू हो गया है. इसी के साथ कांग्रेस के बगावत के सुर तेज हो गए है. पार्टी के कई बड़े नेताओं ने कांग्रेस में बदलाव का मन बना लिया है.

विस्तृत रिपोर्ट

थम नहीं रही लालू यादव की मुश्किलें, इडी ने चारा घोटाला के मनी लाउंड्रिंग मामले में दर्ज किया केस

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने चारा घोटाले में मनी लाउंड्रिंग के आरोप में लालू सहित 75 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. नामजद अभियुक्तों में चार राजनीतिज्ञ (लालू प्रसाद,आरके राणा, ध्रुव भगत,जगदीश शर्मा), एक आइएएस,एक आइआरएस ,दो ट्रेजरी आफिसर, 32 पशुपालन अधिकारी और 35 सप्लायरों के नाम शामिल हैं. पशुपालन घोटाले में सजायाफ्ता मुजरिमों के खिलाफ दर्ज की जानेवाली यह तीसरी प्राथमिकी है.

विस्तृत रिपोर्ट

Bihar Board 12th Result 2022: बिहार बोर्ड ने जारी किया इंटर का रिजल्ट, राज रंजन बनें राज्य का सकेंड टॉपर

मैट्रिक परीक्षा 2020 में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले पूर्वी चंपारण के राज रंजन ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में एक बार फिर राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है. राज रंजन के पिता रवि चंद्र भूषण आर्मी के इंजीनियरिंग कोर में हैं और जम्मू में तैनात हैं.

विस्तृत रिपोर्ट

मौत की सजा से बच सकता है 9/11 का पाकिस्तानी मास्टरमाइंड, WTC के हमलावरों के साथ समझौता वार्ता शुरू

न्यूयॉर्क (अमेरिका): अमेरिकी अभियोजकों ने पाकिस्तानी आतंकवादी और 9/11 हमले के मास्टरमाइंड खालिद शेख मोहम्मद और ग्वांतानामो बे हिरासत शिविर में बंद चार अन्य लोगों के साथ एक समझौते पर बातचीत शुरू कर दी है. समझौते के बाद इन कैदियों की मौत की सजा को उम्रकैद में बदला जा सकता है.

विस्तृत रिपोर्ट

10 लाख के इनामी नक्सली TSPC जोनल कमांडर भिखन गंझू गिरफ्तार, टेरर फंडिंग मामले में NIA को भी थी तलाश

रांची: टीएसपीसी का जोनल कमांडर व 10 लाख का इनामी भिखन गंझू को रांची के सदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. भिखन पर झारखंड सरकार ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है. पिपरवार के अशोका व टंडवा के मगध व अाम्रपाली कोल परियोजना से जुड़े टेरर फंडिंग मामले में एनआइए को भिखन की तलाश थी. चतरा के पिपरवार का रहनेवाले भिखन पर टीएसपीसी के लिए कोल परियोजनाओं से लेवी वसूलने का आरोप है.

विस्तृत रिपोर्ट

UP Election Results 2022: योगी सरकार 2.0 को लेकर दिल्ली में मंथन, आदित्यनाथ सहित ये नेता रहे मौजूद

UP Election Results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी ने 255 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए पूर्ण बहुमत हासिल किया. अब मंत्रिमंडल के गठन को लेकर कवायद चल रही है. इसी को लेकर योगी आदित्यनाथ बुधवार को फिर दिल्ली पहुंचे और मंत्रिमंडल के गठन को लेकर चल रही बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे.

विस्तृत रिपोर्ट

बंगाल में पानी की जगह शराब में कीटनाशक मिलाकर पी गये, 4 की मौत, मरने वालों में 2 बिहार के

बारुईपुर: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर थानांतर्गत राणा इलाके में पानी की जगह शराब में कीटनाशक मिलाकर पीने से चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि अन्य दो की हालत गंभीर है. उन्हें इलाज के लिए पहले बरुईपुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया था.

विस्तृत रिपोर्ट

Aaj Ka Rashifal,17 मार्च 2022: वृष, सिंह, कुंभ समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़े आज का राशिफल

आज तारीख है 17 मार्च 2022 दिन गुरुवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल

विस्तृत रिपोर्ट

Holika Dahan 2022 LIVE: आज है होलिका दहन, पूजा के समय जरूर पढ़ें ये कथा, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी

Holika Dahan 2022 Date Time Live Updates: होली को नये साल के आगमन और बसंत ऋतु के अवसर पर किया गया यज्ञ भी माना जाता है. इस साल होलिका दहन का त्योहार 17 मार्च 2022 को मनाया जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं होलिका दहन का शुभ मुहूर्त, मंत्र और पूजा विधि

विस्तृत रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें