सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर ( 18 फरवरी, शुक्रवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-
2008 में हुए अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट मामले में दोषियों को आज सुनाई जाएगी सजा
-
पीएम मोदी महाराष्ट्र के ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो रेलवे लाइन का करेंगे उद्घाटन
-
रूस-यूक्रेन तनाव के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बेलारूस के राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात
-
रूस-यूक्रेन विवाद पर भारत का बयान- सभी संबंधित पक्षों के संपर्क में, कूटनीति से निकले हल
-
रूस-यूक्रेन विवाद : राष्ट्रपति पुतिन ने की जापान के पीएम से फोन पर बात
-
गोवा में 21 फरवरी से सभी क्लास के लिए खोल दिए जाएंगे स्कूल
-
ब्राजील के पेट्रोपोलिस में बाढ़ की वजह से 117 लोगों की मौत
-
हिजाब विवाद पर आज फिर होगी कर्नाटक हाई कोर्ट में सुनवाई
-
पंजाब के अमृतसर में आज बाइक रैली में शामिल होंगे
-
बीएसएफ ने पेट्रापोल में उच्च मूल्य की दवाएं जब्त की
-
चौतरफा हमले के बाद सीएम चन्नी ने दी सफाई, बोले ‘भैया’ टिप्पणी ‘आप’ नेताओं के लिए थी
-
दिल्ली दंगे : उमर खालिद को हथकड़ी लगाकर पेश करने पर अदालत ने मांगी
रूस और यूक्रेन के बीच तनातनी के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि रूस अगले कुछ दिनों में यूक्रेन पर हमला (Ukrain-Russia Dispute) कर सकता है. वहीं, अमेरिका के एक अधिकारी ने कहा है कि रूस ने अमेरिका, नाटो (NATO) के सुरक्षा प्रस्तावों का जवाब दिया है.
झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने 252 पदों के लिए सातवीं, आठवीं, नौवीं अौर 10वीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का संशोधित रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया है. आयोग ने हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया है.
धनबाद : अधिक से अधिक लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ कैसे पहुंचे, इसके लिए राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार जैसा लोकप्रिय कार्यक्रम चलाया. पर इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में भी बिचौलियों ने खेल कर दिया. धनबाद के गोविंदपुर प्रखंड में बिचौलियों ने तीन-तीन हजार रुपये लेकर वृद्धावस्था पेंशन योजना में फर्जीवाड़ा किया.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले 24 घंटे में मौसम साफ रहने का अनुमान है. 20 से 30 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. झारखंड में बारिश के आसार हैं. बिहार और यूपी के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई हैं. जानें आज का मौसम कैसा रहने की संभावना है.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) में रैगिंग के शिकार छात्र ने कर्नलगंज थाने में तहरीर देते हुए कई संगीन आरोप लगाए हैं. पीड़ित छात्र ने पुलिस को बताया कि हॉस्टल में तमाम तरह के अनैतिक कार्य होते हैं. हॉस्टल के को छात्रों द्वारा बम बनाने के साथ ही गांजे की भी सप्लाई की जाती है. पुलिस ने छात्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
पटना. पहाड़, जंगल व दियारे की आड़ में अवैध शराब का निर्माण करने वालों पर अब छोटे ड्रोन के साथ ही मिनी हेलिकॉप्टर ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है. इस ड्रोन की खासियत है कि इससे एक बार में लगातार 130 किमी तक उड़ान भरी जा सकती है.
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में अनुसूचित जाति की युवती की हत्या के बाद बरामद लाश पर चुनावी माहौल में खूब सियासत हुई. आखिरकार 37 घंटे बाद गुरुवार की अहले सुबह शव को जाजमऊ के चंदन घाट में मिट्टी में फिर से दफनाया गया. इस मामले में सपा नेता और पूर्व राज्यमंत्री स्व. फतेहबहादुर सिंह का बेटा रजोल आरोपी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मुजफ्फरपुर- हाजीपुर रेलखंड के तुर्की स्टेशन के पास अवध असम एक्सप्रेस के एसी बोगी में गुरुवार की देर शाम शराब के नशे में धुत एक यात्री ने स्कॉर्ट कर रही महिला पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी की. जब महिला पुलिसकर्मी ने विरोध किया, तो उसका हथियार छीनने का प्रयास किया. उसका मैगजीन भी छीनने लगा.
आज तारीख है 18 फरवरी 2021 दिन शुक्रवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल