सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर ( 24 फरवरी, गुरुवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-
यूक्रेन के हवाई क्षेत्र को खतरे की चेतावनी, एयरपोर्ट किए गए बंद, इमरजेंसी लागू
-
यूक्रेन के राष्ट्रपति का दावा- बॉर्डर पर 2 लाख रूसी सैनिक तैनात
-
राजस्थान में गहलोत सरकार ने 200 विधायकों को दिया आईफोन, भाजपा ने किया विरोध
-
भुवनेश्वर में यूजी के छात्रों ने ऑफलाइन परीक्षा रद्द कराने के लिए किया प्रदर्शन
-
पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 165 केस, 3 की हुई मौत
-
आज अमेठी और प्रयागराज में रैली करेंगे पीएम मोदी
-
मध्य प्रदेश कांग्रेस में विवाद बढ़ने के बाद महिला कार्यकारिणी भंग
-
बंगाल में अनीस खान की हत्या के मामले में भाजपा ने की सीबीआई जांच की मांग
-
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 583 केस
-
भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच शाम 7 बजे से लखनऊ में
-
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की आज होगी बैठक
-
आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज रोकने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
यूक्रेन में जारी तनाव अभी कम नहीं हुआ है. जहां एक ओर रूस ने अमेरिका पर गंभीर आरोप लगाया है. वहीं दूसरी ओर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अपने देश के बाहर सैन्य बल का इस्तेमाल करने का अधिकार मिलने के बाद यूक्रेन ने बुधवार को देशव्यापी इमरजेंसी की घोषणा की है.
महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के सीनियर नेता प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े धन शोधन (Money Laundering) के एक मामले में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पीएमएलए की स्पेशल कोर्ट ने 3 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया. इससे पहले, एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया.
छठी जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा से अनुशंसित व नियुक्त 326 अधिकारियों को हाइकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली. अब संबंधित अधिकारियों की नौकरी खतरे में आ गयी है. हाइकोर्ट ने बुधवार को अधिकारियों की ओर से दायर अपील याचिकाओं को खारिज करते हुए राहत देने से इनकार कर दिया. हाइकोर्ट ने पूर्व में दिये गये अंतरिम आदेश (हटाने पर रोक) को भी वापस ले लिया.
सात साल बाद प्रदेश को नये प्राथमिक शिक्षक मिले. ढाई साल से चल रही छठे चरण के प्राथमिक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया के तहत बुधवार को शाम छह बजे तक 25 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिये जा चुके थे. हालांकि, कई नियोजन इकाइयों में देर रात तक नियुक्ति पत्र बांटने का काम जारी रहा. कुल 42,047 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलने हैं. सभी को 26 फरवरी तक हर हाल में नियुक्ति पत्र दे देना है.
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मतदान के बाद ईवीएम स्ट्रांग रूम (परसाखेड़ा वेयरहाउस) की सुरक्षा पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. बुधवार रात स्ट्रांग रूम के पीछे की दीवार के पास कुछ संदिग्ध लोग दिखाई पड़े. इनको ईवीएम में छेड़छाड़ करने वाला टेक्निकल व्यक्ति समझकर हड़कंप मच गया. सपा के कैम्प में बैठे लोगों ने पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम के पिता पूर्व विधायक इस्लाम साबिर को सूचना दी.
मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी. झारखंड एकेडेमिक काउंसिल (जैक) ने बुधवार को परीक्षा की तिथि घोषित कर दी. राज्य में पहली बार परीक्षा एक माह तक चलेगी. मैट्रिक की परीक्षा 20 अप्रैल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 25 अप्रैल को समाप्त होगी. मैट्रिक, इंटरमीडिएट परीक्षा में लगभग सात लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. मैट्रिक की परीक्षा में चार लाख व इंटरमीडिएट की परीक्षा में लगभग तीन लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. जैक द्वारा परीक्षा का प्रोग्राम बुधवार को जारी कर दिया गया.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जमुई में पत्रकारों के सवाल पर कहा कि राष्ट्रपति बनना मेरा कोई न तो आकांक्षा है नहीं इच्छा है. हमारा संकल्प न्याय के साथ विकास है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 24 नवंबर 2005 से लगातार काम करते आ रहे हैं. पहले सड़कों की हालत खराब थी, अब ऐसा नहीं है. पहले की सरकार को गरीब और कमजोर तबकों की चिंता नहीं थी, महिला और लड़कियों की कोई चिंता नहीं होती थी. नशापान से आपसी झगड़ा और सड़क दुर्घटना ज्यादा होती थी.
आज तारीख है 24 फरवरी 2022 दिन गुरुवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल