सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर ( 24 मार्च, गुरुवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-
आज हिंसाग्रस्त रामपुरहाट के बोगतुई गांव का दौरा करेंगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
-
आज पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे केरल और पंजाब के सीएम
-
पाकिस्तान में ओआईसी ने कहा, कश्मीर मुद्दे के हल के बिना दक्षिण एशिया में स्थायी शांति संभव नहीं
-
पाकिस्तान में भारत का सुपरसोनिक मिसाइल गिरना मानवीय भूल, रक्षा मंत्रालय की जांच में बात आई सामने
-
भारत ने जम्मू कश्मीर पर चीन के विदेश मंत्री के बयानों को किया खारिज
-
अधीर रंजन चौधरी ने बंगाल में अनुच्छेद 355 लागू करने के लिए राष्ट्रपति को लिखा पत्र
-
केजरीवाल की चुनौती : भाजपा में हिम्मत है तो समय पर एमसीडी चुनाव कराए और जीते, हम राजनीति छोड़ देंगे
-
अमेरिका की पहली महिला विदेश मंत्री मेडेलीन अलब्राइट का कैंसर से निधन
-
यूक्रेन से युद्ध में चार हफ्ते में मारे गए 7,000 से 15,000 रूसी सैनिक: नाटो
-
रूसी सोने के भंडार को फ्रीज करने के लिए यूएस ट्रेजरी सचिव ने सांसदों के साथ की बैठक
-
बाइडेन के नाटो शिखर सम्मेलन में शामिल होने पहले रूस ने अमेरिकी राजनयिकों को किया निष्कासित
-
प्राकृतिक गैस के भुगतान के लिए गैर मित्र देशों से अब अपनी ही मुद्रा में लेन-देन करेगा रूस: पुतिन
-
बाइक बोट घोटाले के मास्टरमाइंड की दो करोड़ की संपत्ति जब्त
-
दिल्ली में 50 पैसे महंगी हुई सीएनजी, पीएनजी की दरों में 1 रुपये की बढ़ोतरी
-
भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रमेश चंद्र लाहोटी का 81 वर्ष की आयु में निधन
-
देश में कोविड टीके की 182 करोड़ से ज्यादा खुराकें लगाई गईं: सरकार
-
15 अगस्त तक 4जी और 5जी की शुरुआत करेगा बीएसएनएल
-
बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर इतिहास रचा
-
श्रीकांत ने स्विस ओपन में जीत के साथ शुरूआत की, चिराग-सात्विक ने आल इंग्लैंड चैम्पियन को हराया
Yogi 2.0 Cabinet: यूपी में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नई सरकार का शपथ ग्रहण 25 मार्च को होना है. इस शपथ ग्रहण को भव्यतम् बनाने की कवायद हो रही है. इसलिए इस आयोजन के अतिथि भी खास होंगे. इसमें बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और देश के बड़े उद्योगपति शामिल होंगे.
रांची : विधानसभा में मंत्रिमंडल सचिवालय व निगरानी विभाग की अनुदान मांग पर सरकार का पक्ष रखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत ही भूमि का अधिग्रहण किया जायेगा. किसी दूसरे कानून के तहत भूमि अधिग्रहण नहीं होगा. उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में केंद्र में यूपीए की सरकार थी, उसी समय यह कानून बना था.
पटना. राज्य सरकार 30 हजार से अधिक एससी-एसटी की आबादी वाले प्रखंडों में सौ बेड के छात्रावास का निर्माण करायेगी. बुधवार की देर शाम हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दी गयी. प्रदेश में 136 वैसे प्रखंड हैं, जहां अनुसूचित जाति एवं जनजाति की आबादी 30 हजार से अधिक है. बैठक में कुल नौ प्रस्ताव स्वीकृत किए गये.
बिहार विधानसभा में अब भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है. मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के तीनों विधायक अब भाजपा में शामिल हो चुके हैं. इसके साथ ही अब विधानसभा में जहां वीआईपी पार्टी की वजूद खत्म हो चुकी है वहीं राजद अब विधानसभा में दूसरे नंबर की पार्टी बन चुकी है. मुकेश सहनी के मंत्री पद पर भी अब खतरा तय है.
बीरभूम/पानागढ़: पश्चिम बंगाल का बीरभूम जिला इन दिनों सुर्खियों में है. वजह तृणमूल कांग्रेस के एक नेता की हत्या के बाद हुआ नरसंहार. बीरभूम जिला के रामपुरहाट एक नंबर ब्लॉक के बागटुई गांव में अवैध कारोबार में खूनी झड़प थमने का नाम नहीं ले रही है. दो साल में 4 हत्याएं बागटुई गांव में हो चुकी है. राजेल शेख, बापी मंडल, बाबर शेख और अब बाबर का भाई भादू शेख. ये सभी चार लोग पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस से जुड़े थे.
आज तारीख है 24 मार्च 2022 दिन गुरूवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल