सुबह की न्यूज डायरी : बीरभूम हिंसा की CBI जांच मामले पर आज सुबह 10.30 बजे फैसला सुनाएगा कलकत्ता हाईकोर्ट

रूस यूक्रेन युद्ध का आज 30वां दिन है. बेलारूस ने तृतीय विश्व युद्ध की चेतावनी दी है. भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम में आज फिर 80 पैसे प्रति लीटर इजाफा हुआ है. संयुक्त राष्ट्र ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर अनुमान को घटाकर 4.6 प्रतिशत कर दिया है. आप हमारे से साथ बने रहिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2022 7:36 AM

सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर ( 25 मार्च, शुक्रवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

  • बीरभूम हिंसा पर सीबीआई जांच मामले में आज सुबह 10.30 बजे कलकत्ता हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला

  • यूपी में आज दूसरी दफा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे योगी आदित्यनाथ

  • बीरभूम हिंसा का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, एसआईटी गठन की मांग की गई

  • आज हरियाणा का दौरा करेंगे राहुल गांधी, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ करेंगे बैठक

  • पेट्रोल-डीजल के रेट में फिर हुआ 80 पैसे का इजाफा

  • पाकिस्तान में आज इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर होगा मतदान

  • बाइडेन की चीन को चेतावनी- यूक्रेन युद्ध में रूस की मदद की तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे

  • यूक्रेन की सेना का दावा : 9 मई तक युद्ध खत्म करना चाहता है रूस

  • रूसी सेना के हमलों से कीव में अब तक 75 नागरिकों की हो चुकी मौत, 307 हुए जख्मी

  • रूस ने 84,000 बच्चों समेत 4,02,000 यूक्रेनियों को बनाया बंधक: यूक्रेन

  • झारखंड विधानसभा में आज खत्म होगी मुख्यमंत्री प्रश्नकाल की प्रथा!

  • दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए खत्म होगी कट ऑफ की दौड़, अब CUCET के जरिए होगा एडमिशन

  • बीरभूम हिंसा की सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश की अध्यक्षता में जांच की मांग, SC में याचिका दाखिल

  • रूस ने यूक्रेन पर रासायनिक हमला किया तो हम देंगे जवाब: बाइडेन

  • मालेगांव धमाका मामले का एक और गवाह बयान से मुकरा

  • झारखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री प्रश्नकाल की परंपरा समाप्त

  • हरियाणा में सत्ता में आए तो पुरानी पेंशन योजना शुरू करेंगे: हुड्डा

  • सरकार ने देश में रक्षा विनिर्माण को बढ़ावा देने को 107 उत्पादों के आयात पर लगाई रोक

  • संयुक्त राष्ट्र ने 2022 के लिए भारत की वृद्धि दर के अनुमान को 6.7 से घटाकर 4.6 प्रतिशत किया

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
Yogi Govt 2.0: UP में रचेगा इतिहास, योगी आदित्यनाथ दूसरी बार लेंगे CM पद की शपथ, जानें हर खास बात

Yogi Adityanath Shapath Grahan : योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. गुरूवार को नवनिर्वाचित 255 विधायकों और पर्यवेक्षक एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं सह पर्यवेक्षक रघुवर दास एवं सहयोगी दलों निषाद पार्टी व अपना दल (एस) के अध्यक्षों की मौजूदगी में उन्हें नवनिर्वाचित विधायकों का नेता चुना गया.

विस्तृत खबर

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े, जानें आज का भाव

Petrol Price Today: भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पिछले चार दिनों में तीसरी बार तेल पर महंगाई की मार पड़ी है. देश में एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमत में 80 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, 25 मार्च यानी शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 80 पैसे की वृद्धि के बाद एक लीटर पेट्रोल की कीमत 97.81 रुपये में ग्राहकों को मिल रहा है.

विस्तृत खबर

Jharkhand News: किसानों के लिए बनेंगे निजी बाजार, अब सीधे उपभोक्ताओं को बेच सकेंगे अपने उत्पाद

Jharkhand News, Ranchi: राज्य के किसानों को बेहतर बाजार और डिजिटल प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए सरकार निजी बाजार प्रांगण की स्थापना करेगी. विधानसभा में झारखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक, 2022 पारित किया गया. इसके तहत किसानों के लिए सरकारी बाजार प्रांगण के अलावा राज्य में निजी बाजार प्रांगण भी स्थापित करने का प्रावधान किया गया है.

विस्तृत खबर

बीरभूम की बर्बर कहानी- जिंदा जलाने से पहले बेदम पीटे गये थे लोग, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा

कोलकाता/रामपुरहाट: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम (Birbhum) के रामपुरहाट ब्लॉक (Rampurhat Block) स्थित बागटुई गांव (Bagtui Village) में दो बच्चों व तीन महिलाओं समेत आठ लोगों को जिंदा जलाने से पहले बुरी तरह पीटा गया था. ऐसे संकेत शवों के पोस्टमॉर्टम की प्राथमिक रिपोर्ट से मिले हैं. यह जानकारी पुलिस सूत्रों से मिली है.

विस्तृत खबर

Yogi Sarkar 2: तस्वीरों में देखें योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण की तैयारी, समारोह की सजावट नहीं भूलेंगे आप

समारोह में शामिल होकर गवाह बनने वाले मेहमानों की हर सुविधा का खास ख्याल रखा जा रहा है. अनुमान है कि इस कार्यक्रम में करीब 80 हजार लोग शिरकत करेंगे. स्टेडियम की खूबसूरती बढ़ाने के लिए डी-एरिया में रंगोली का इस्तेमाल किया गया है.

विस्तृत खबर

Chirudih Firing Case: झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और उनकी पत्नी को 10-10 साल की सजा

Chirudih Firing Case: चिरूडीह हत्याकांड (बड़कागांव, हजारीबाग) मामले में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव व उनकी पत्नी पूर्व विधायक निर्मला देवी काे रांची सिविल कोर्ट के अपर न्यायायुक्त विशाल श्रीवास्तव की अदालत ने विभिन्न धाराओं में 10-10 साल की सजा सुनायी है.

विस्तृत खबर

रेरा ट्रिब्यूनल ने 400 रियल इस्टेट प्रोजेक्टों की जांच का दिया आदेश, मुख्य अधिकारियों से भी मांगा जवाब

पटना. रेरा में बिना निबंधन कराये ही राज्य में 400 रियल इस्टेट प्रोजेक्टों के प्रचार-प्रसार करने का बिहार रियल इस्टेट अपीलेट ट्रिब्यूनल ने स्वत: संज्ञान लिया है. मामले की सुनवाई करते हुए ट्रिब्यूनल ने कहा कि यह दंडनीय अपराध है.उसने ऐसे प्रोजेक्टों की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया. ट्रिब्यूनल ने पटना के नगर आयुक्त और महानगर प्राधिकरण के कार्यकारी व मुख्य कार्यकारी अधिकारी से भी जवाब मांगा है. उन्हें यह बताने को कहा है कि क्या उनके अधिकार क्षेत्र में भवन योजना के साथ-साथ लेआउट स्वीकृत की गयी है या नहीं?

विस्तृत खबर

IPL, MS Dhoni: धौनी ने फिर चौंकाया, छोड़ी CSK की कप्तानी, जडेजा को कमान, IPL में बड़ा फेरबदल

IPL, MS Dhoni: आइपीएल शुरू होने से दो दिन पहले महेंद्र सिंह धौनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ कर फिर क्रिकेट जगत को चौंका दिया है. अब टीम के नये कप्तान रवींद्र जडेजा होंगे. धौनी ने 12 सत्र तक चेन्नई की कमान संभाली. चार आइपीएल खिताब दिलाये. पांच बार उपविजेता बनाया. धौनी 2008 में टूर्नामेंट की शुरुआत से ही सीएसके के कप्तान रहे.

विस्तृत खबर

TRP Report: ‘अनुपमा’ की बादशाहत कायम, मौनी रॉय के रियेलिटी शो ने की दमदार एंट्री, यहां देखें लिस्ट

TRP Report: 11वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट जारी कर दी गई है. फिल्म और टेलीविजन समीक्षक सलिल अरुण कुमार ने सोशल मीडिया पर लिस्ट साझा की है. हर दूसरे हफ्ते की तरह रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा टॉप पर है. इसके बाद गुम है किसी के प्यार में दूसरे नंबर पर है. ये है चाहतें, इमली और ये रिश्ता क्या कहलाता है टीआरपी लिस्ट में हैं. वहीं पांचवें नंबर पर हालिया रियेलिटी शो ने इंट्री मारी है.

विस्तृत खबर

International Day of the Unborn Child 2022: आज है अजन्मे बच्चे का अंतर्राष्ट्रीय दिवस, जानें इसका महत्व

International Day of the Unborn Child 2022: हर 25 मार्च को अंतरराष्ट्रीय अजन्मे बच्चे का दिवस मनाया जाता है. यह घोषणा के पर्व के साथ मेल खाता है. यह पहली बार 1993 में अल सल्वाडोर में पैदा होने के अधिकार को मनाने के लिए मनाया गया था. यह विशेष दिवस उन अजन्मे बच्चों का सम्मान करता है जिनकी गर्भपात की भयावहता के परिणामस्वरूप मृत्यु हो गई. यह पोप जॉन पॉल द्वितीय के शासनकाल के दौरान हुआ था.

विस्तृत खबर

Aaj Ka Rashifal,25 मार्च 2022: मेष, कन्या, धनु समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़े आज का राशिफल

आज तारीख है 25 मार्च 2022 दिन शुक्रवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल

विस्तृत खबर

Next Article

Exit mobile version