सुबह की न्यूज डायरी : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
दिल्ली में सीएनजी के दाम में आज 3 रुपये किलो की फिर वृद्धि हुई है. पेट्रोल-डीजल के बढते दाम के खिलाफ टीएमसी सांसद आज संसद में विरोध-प्रदर्शन करेंगे. इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई होगी. ताजा अपडेट खबरों के लिए आप हमारे साथ बने रहें.
सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर ( 6 अप्रैल, बुधवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी
-
पेट्रोल-डीजल की बढ़े कीमतों के खिलाफ आज संसद में विरोध प्रदर्शन करेगी टीएमसी
-
महंगाई की मार: दिल्ली में फिर बढ़े सीएनजी के दाम, 3 रुपये प्रति किलो हुई महंगी
-
लालू यादव ने गोधरा ट्रेन हादसे को दुर्घटना बताने की कोशिश की थी- अमित शाह
-
गुजरात में कांग्रेस के लिए रणनीति बना सकते हैं प्रशांत किशोर
-
राजनाथ सिंह आज भारत में बनाए जाने वाले हथियारों की तीसरी सूची जारी करेंगे
-
माता वैष्णो देवी के लिए फर्जी हेलीकॉप्टर टिकट बेचने पर तीन गिरफ्तार
-
उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में भाजपा के एक विधायक के बेटे पर लूट, धमकी एवं मारपीट का मामला दर्ज
-
बूचा ‘नरसंहार’ पर भारत की निंदा की अमेरिका ने की तारीफ
-
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर आज फिर होगी सुनवाई
-
अमेरिका का दावा- रूस के खिलाफ युद्ध जीत सकता है यूक्रेन
-
मारियुपोल में 5000 से अधिक नागिरक रूसी हमले मे मारे गये : महापौर
-
आर्थिक संकट से जूझ रहा जिम्बाब्वे अब 100 डॉलर का नोट करेगा जारी
-
आईपीएल के 15वें मैच में लखनऊ और दिल्ली के बीच शाम 7:30 बजे से मुकाबला होगा
-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
बेऊर जेल में छापा: विधायक अनंत सिंह कर रहे थे फोन से बात और सेवा में जुटे थे नौ सेवादार, प्राथमिकी दर्ज
बेऊर जेल के अंदर मोकामा विधायक अनंत सिंह मोबाइल फोन से बात कर रहे थे और सिगरेट का धुआं उड़ा रहे थे. उनकी सेवा में दो के बजाये नौ सेवादार और सुरक्षा में पुलिस के जवान भी लगे थे. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह के नेतृत्व में एएसपी फुलवारी मनीष कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ ही 100 जवानों की पुलिस टीम ने बुधवार की दोपहर 12.15 बजे अचानक छापेमारी की. सारी कार्रवाई गुप्त रखी गयी थी.
भारत में XE वैरिएंट का कोई केस नहीं, भारत में Covid-19 की चौथी लहर के बारे में वैज्ञानिकों ने कही ये बात
नयी दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के XE वैरिएंट का कोई केस नहीं मिला है. मीडिया में ऐसी खबर थी कि भारत में XE और कप्पा वैरिएंट की पुष्टि हुई है. लेकिन, सरकार के आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को कहा कि कोविड के XE म्यूटेंट की भारत में अब तक पुष्टि नहीं हुई है.
झारखंड पारा शिक्षक के मानदेय भुगतान में गड़बड़ी, 4 जिलों के DSE से मांगी गयी जानकारी, जानें पूरा मामला
रांची: जेटेट सफल सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) के मानदेय भुगतान में कई जिलों में प्रावधान की अनदेखी की बात सामने आयी है. इसे लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक ने पत्र लिखा है. इसके अनुसार पारा शिक्षकों की जिस कक्षा के लिए नियुक्ति हुई है, उसमें ही टेट में उन्हें सफल होना होगा. इस संबंध में गिरिडीह, हजारीबाग, गढ़वा और पश्चिमी सिंहभूम जिला के डीएसइ को पत्र लिखा गया है.
JEE Main 2022 Rescheduled : जेईई मेन एग्जाम की तारीखों में किया गया बदलाव, जानिए नए शेड्यूल की हर बात…
JEE Main 2022 Rescheduled: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2022 सेशन-1 की परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है. जेईई मेन के पहले सेशन की परीक्षा 21, 24, 25, 29 अप्रैल और 1, 4 मई 2022 को होने वाली थी. मगर अब इसे रिशेड्यूल कर दिया गया है. अब यह परीक्षा 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 जून 2022 को आयोजित की जाएगी.
NDA से मिला सबको धोखा, बोले तेजस्वी यादव- भाजपा ने दूध में मक्खी की तरह चिराग व मुकेश को निकाल फेंका
मुसहरी़. बिहार में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है. जदयू और भाजपा के नेता और मंत्री आपस में लड़ रहे हैं. वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी को मैंने विधानसभा में कहा था कि आपका रिचार्ज खत्म हो गया है. भाजपा ने चिराग और मुकेश सहनी को दूध में पड़े मक्खी की तरह निकालकर फेंक दिया. उक्त बातें राजद नेता सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को मुसहरी प्रखंड के रोहुआ उच्च विद्यालय मैदान में राजद प्रत्याशी अमर पासवान के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं.
JSSC ने 727 सीटों पर इन पदों के लिए निकाली वैकेंसी, 12 अप्रैल से शुरू होगा आवेदन, जानें जरूरी योग्यता
रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा-2022 के लिए प्रक्रिया शुरू की है. 727 पदों पर बैकलॉग व नियमित नियुक्ति के लिए विज्ञापन का प्रकाशन किया है. भारत के नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होगी और 12 मई अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. परीक्षा शुल्क भुगतान की तिथि 14 मई तय की गयी है.
MI vs KKR, IPL 2022 : पैट कमिंस ने की फास्टेस्ट फिफ्टी के रिकॉर्ड की बराबरी, केकेआर ने मुंबई को हराया
पैट कमिंस (Pat Cummins) की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दमपर केकेआर ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 14वें मुकाबले में 5 विकेट से हराया. केकेआर ने केवल 16 ओवर में ही 5 विकेट पर 162 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 161 रन का स्कोर बनाया था.
World Health Day 2022: आज मनाया जा रहा है विश्व स्वास्थ्य दिवस, जानें इसकी डेट, थीम, इतिहास और महत्व
World Health Day 2022: हर साल 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस World Health Day 2020 के रूप में मनाया जाता है. आज ही के दिन साल 1948 में विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना हुई थी.साधारण शब्दों में कहें तो इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर के लोगों के स्वास्थ्य स्तर को बेहतर करना और समाज को जानलेवा बीमारियों के प्रति जागरूक करना है.
Aaj Ka Rashifal, 7 अप्रैल 2022: वृष, कन्या,धनु समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़े आज का राशिफल
आज तारीख है 7 अप्रैल 2022 दिन शुक्रवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल