सुबह की न्यूज डायरी : यूपी में योगी आज 4 जिलों की रैलियों को संबोधित करेंगे

पीएम मोदी आज संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर सवालों के जवाब देंगे, यूपी में योगी आज 4 जिलों की रैलियों को संबोधित करेंगे, दिल्ली में आज से खुलेंगे 9 से 12वीं तक के स्कूल, सोशल डिस्‍टेंसिंग और मास्‍क लगाना जरूरी होगा. ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ बने रहें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2022 7:20 AM

सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (7 फरवरी, शनिवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

  • पीएम मोदी आज संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर सवालों के जवाब देंगे

  • पीएम मोदी आज बिजनौर में करेंगे पहली फिजिकल चुनावी रैली

  • पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले की जांच करने 5 सदस्यीय समिति फिरोजपुर पहुंची

  • पीएम मोदी आज गोवा में वर्चुअल रैली को करेंगे संबोधित

  • लता मंगेशकर पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

  • यूपी में योगी आज 4 जिलों की रैलियों को संबोधित करेंगे

  • दिल्ली में आज से खुलेंगे 9 से 12वीं तक के स्कूल, सोशल डिस्‍टेंसिंग और मास्‍क लगाना होगा जरूरी

  • अरुणाचल प्रदेश के पांगिन में आया भूकंप, रिक्टर पैमाने पर 4.3 रही तीव्रता

  • चन्नी को सीएम उम्मीदवार बनाए जाना एक बढ़िया फैसला- सुनील जाखड़

  • ओवैसी की कार पर हमले को लेकर आज लोकसभा को जवाब देंगे गृहमंत्री अमित शाह

  • आज सुप्रीम कोर्ट हरियाणा सरकार की 75 फीसदी स्थानीय लोगों को आरक्षण देने पर सुनवाई करेगा

  • भाजपा ने जारी की 45 उम्मीदवारों की लिस्ट, स्वाति सिंह के पति दयाशंकर को बलिया से बनाया प्रत्याशी

  • विदेश मंत्री एस जयशंकर दिल्ली में श्रीलंकाई विदेशमंत्री जीएल पेइरिस से मिलेंगे

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
UP Election 2022 : बीजेपी ने 45 सीटों पर घोषित किया प्रत्याशी, बलिया नगर से दयाशंकर सिंह को टिकट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने एक और लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 45 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं. अमेठी से संजय सिंह, इसौली से ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी, सुल्तानपुर से विनोद सिंह, लम्भुआ से सीताराम वर्मा, रानीगंज से धीरज ओझा, इलाहाबाद उत्तर से हर्ष बाजपेयी, बाराबंकी से रामकुमारी मौर्य और टांडा से कपिलदेव वर्मा को टिकट दिया गया है.

विस्तृत खबर

केंद्र सरकार के सुझाव अनुसार झारखंड के 7 जिलों में भी खोले जा सकते हैं स्कूल, 5 फीसदी से कम है संक्रमण दर

रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमण की दर अब सामान्य स्तर पर है. सरकार ने कुछ दिन पहले राज्य में स्कूलों को खोलने का फैसला संक्रमण दर का आकलन करने के बाद लिया था. शिक्षा विभाग ने आपदा प्रबंधन विभाग को सभी जिलों में स्कूल काे खोलने का प्रस्ताव भेजा था. हालांकि, आपदा विभाग द्वारा झारखंड के सात जिलों में संक्रमण दर अधिक होने के कारण कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई की अनुमति नहीं दी गयी.

विस्तृत खबर

लता मंगेशकर के सम्मान में आज एक घंटे स्थगित रहेगी राज्यसभा की कार्यवाही, पाकिस्तान में भी शोक

भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर उनके सम्मान में आज राज्यसभा की कार्यवाही उन्हें श्रद्धांजलि दिये जाने के बाद एक घंटे तक के लिए स्थगित रहेगी. यह जानकारी एएनआई न्यूज एजेंसी ने राज्यसभा के सूत्रों के हवाले से दी है.

विस्तृत खबर

रांची के बाल सुधार गृह में दो गुट आपस में भिड़े, देखते रहे अधिकारी व सुरक्षकर्मी, जानें क्या है मामला

रांची : रांची के डुमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में रविवार की सुबह पांच बजे दो गुटों में भिड़ंत हो गयी. इसमें 13 बाल कैदी घायल हो गये. तीन घंटे तक हुई मारपीट में दोनों ओर से डंडे, रैकेट व लात-घूंसे चले. बाल कैदियों का रूप देख वहां तैनात सुरक्षाकर्मी व अधिकारी बीचबचाव करने की हिम्मत नहीं जुटा पाये. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.

विस्तृत खबर

Bihar News: गाड़ियों को नष्ट करने के लिए आधुनिक होंगे कबाड़ केंद्र, CCTV की निगरानी में होगी पूरी प्रक्रिया

पटना. गाड़ियों को नष्ट करने के लिए बनने वाले कबाड़ केंद्र (स्क्रैप सेंटर) आधुनिक होंगे. इसमें मानव हस्तक्षेप कम और मशीनों की भूमिका अधिक होगी. केंद्र में पर्यावरण संतुलन का खास ख्याल रखा जायेगा. आम लोगों के साथ ही गाड़ियों के नष्ट करने की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में होगी ताकि सरकार जब चाहे वह कबाड़ केंद्रों की पूरी प्रक्रिया की तहकीकात कर सके.

विस्तृत खबर

Aaj Ka Rashifal, 7 फरवरी 2022: मेष, वृष, मिथुन समेत इन राशि के लोग सतर्क रहें, पढ़ें, अपना आज का राशिफल

आज तारीख है 7 फरवरी 2022 दिन सोमवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं.

विस्तृत खबर

Next Article

Exit mobile version