25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह की न्यूज डायरी: यूक्रेन को कम दूरी पर हमला करने वाले रॉकेट सिस्टम देगा अमेरिका

Today NewsWrap: अयोध्या में आज सीएम योगी राम मंदिर के गर्भगृह निर्माण की आधारशिला रखेंगे. केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्या सिंधिया ने कहा कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा आर्थिक विकास भारत में हो रहा है. वहीं, केके के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर.

आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (1 जून, बुधवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

  • तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट करेगा सुनवाई.

  • विजिटर्स के लिए खुलेगी चमोली की वैली ऑफ फ्लावर्स

  • बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज भोपाल में कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगे शामिल.

  • यूक्रेन को कम दूरी पर हमला करने वाले रॉकेट सिस्टम देगा अमेरिका

  • अयोध्या में आज सीएम योगी राम मंदिर के गर्भगृह निर्माण की रखेंगे आधारशिला.

  • सिंगर केके का कोलकाता में निधन. आज कोलकाता पहुंचेंगे परिजनों.

  • केके के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, कई सितारों ने जताई संवेदना.

  • पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा आर्थिक विकास भारत में हो रहा है- ज्योतिरादित्या सिंधिया.

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी.
JPSC Result 2022: सावित्री बनी टॉपर, टॉप 10 में तीन लड़कियां, जानें किसे मिला कौन सा विभाग

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएसससी) ने रिकॉर्ड 252 दिनों में 252 पदों के लिए आयोजित सातवीं, आठवीं, नौवीं व 10वीं सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट मंगलवार की रात जारी कर दिया. सावित्री कुमारी झारखंड की टॉपर रहीं. बीसी कैटेगरी की सावित्री झारखंड प्रशासनिक सेवा में कट अॉफ मार्क्स अधिक रहने से अनारक्षित कोटा में पहुंच गयीं. विस्तृत खबर

बिहार में जाति आधारित जनगणना पर सर्वदलीय बैठक आज, राज्य कैबिनेट की मंजूरी के बाद इस पर शुरू होगा अमल

पटना. बिहार में जातीय जनगणना को लेकर बुधवार को सर्वदलीय बैठक होगी. सीएम सचिवालय स्थित संवाद में शाम चार बजे से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में सभी दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. बैठक में बिहार में जातीय जनगणना किस तरह करायी जाये, इसकी रूपरेखा पर विचार-विमर्श होगा. विस्तृत खबर

गांव की सरकार : रामगढ़ में दो दोस्तों की अजब कहानी, पंचायत चुनाव में एक बने जिप सदस्य, तो दूसरा मुखिया

Jharkhand Panchayat Chunav: फिल्म शोले की एक गीत थी… ये दोस्ती, हम नहीं तोड़ेंगे, तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ नहीं छोड़ेंगे… इसी बात को चरितार्थ किया है रामगढ़ जिला के कुंदरुकला गांव के दो दोस्त ने. ऐसी पक्की दोस्ती कि हर वक्त साथ दिखते हैं. दोनों की यारी ऐसी है कि पंचायत चुनाव में भी इसका असर दिखा. एक ने जिला परिषद चुनाव में जीत हासिल की, तो दूसरा मुखिया पद में काबिज हुए. विस्तृत खबर

Varanasi: ज्ञानवापी के बाद पंचगंगा घाट के धरहरा मस्जिद के लिए याच‍िका दाख‍िल, कहा-भगवान विष्‍णु का मंदिर

Varanasi News: वाराणसी में ज्ञानवापी प्रकरण के बाद अब पंचगंगा घाट स्थित धरहरा मस्जिद पर भी एक वाद दाखिल किया गया है. इस मस्जिद को विष्णु भगवान का मंदिर बताया जा रहा है. इसलिए यहां नमाज पढ़ने से रोक लगाने की बात की जा रही है. यह वाद 5 लोगों द्वारा सादिक अली, जमाल और मुन्ना के विरुद्ध डाला गया है. कोर्ट में उसे विष्णु भगवान का विशाल मंदिर बताते हुए नमाज पर रोक लगाने की मांग की गई है. इस मामले में सुनवाई के बाद अदालत ने अगली तारीख 4 जुलाई नियत की है. विस्तृत खबर

IRCTC में घर बैठे कैंसिल कर सकेंगे टिकट और साथ ही मिलेगा पूरा रिफंड, जानें आसान तरीका

IRCTC Online Ticket Cancellation: जब हम भारतीय रेल के माध्यम से कहीं ट्रैवल करते हैं तो हमें रेलवे टिकट बुक करने की जरुरत पड़ती है. टिकट बुक कराने के हमारे पास कई साधन मौजूद हैं. या तो हम स्टेशन में मौजूद टिकट काउंटर से टिकट बुक करा सकते हैं या फिर IRCTC की ऑफिशियल साइट से. हम अगर चाहें तो IRCTC Rail Connect ऐप का भी इस्तेमाल टिकट बुक कराने के लिए कर सकते है. विस्तृत खबर

World Milk Day 2022: विश्व दुग्ध दिवस आज, दूध में मिलाएं ये चीजें, मिलेगा ये अद्भुत लाभ

World Milk Day 2022: विश्व दुग्ध दिवस पिछले 21 सालों से हर साल 1 जून को मनाया जाता है. इसकी स्थापना संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (FAO) द्वारा 2001 में की गई थी. 2022 में, विश्व दुग्ध दिवस बुधवार को पड़ रहा है. दूध में कुछ हेल्दी और पौष्टिक चीजों को मिलाकर पीते हैं, तो दूध पीना स्वास्थ्य के लिए और भी हेल्दी हो जाता है. अधिकांश लोग रात में सोते वक्त दूध पीते हैं, लेकिन अगर दूध में कुछ चीज डालकर पीएं तो दूध आपको कई गुना लाभ पहुंचा सकता है. विस्तृत खबर

Deepak Chahar Marriage: दीपक चाहर आज मंगेतर जया भारद्वाज संग लेंगे सात फेरे, देखें मेहंदी की तस्वीरें

टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) 1 जून यानी आज मंगेतर जया भारद्वाज (Jaya Bhardwaj) के साथ विवाह बंधन में बंधने वाले हैं. विस्तृत खबर

Asia Cup Hockey: भारत एशिया कप की खिताबी दौड़ से बाहर, फाइनल में कोरिया और मलेशिया के बीच भिड़ंत

भारतीय की युवा हॉकी टीम (Indian hockey team) ने मंगलवार को दक्षिण कोरिया के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup Hockey) के सुपर चार के मैच में प्रभावशाली और तेज गति वाली हॉकी खेली लेकिन मैच के 4-4 से ड्रॉ होने के कारण टीम खिताबी दौड़ से बाहर हो गई. विस्तृत खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें