सुबह की न्यूज डायरी : आज लोकसभा में विपक्ष की मांग पर लोकसभा में महंगाई पर चर्चा करेगी सरकार

Today NewsWrap : पात्र चॉल मामले में शिवसेना सांसद रविवार की आधी रात को गिरफ्तार कर लिये गए हैं, आज कोर्ट में पेश किए जाएंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज कैबिनेट की बैठक करके नए मंत्रियों का नाम तय करेंगी. दिनभर की ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ बने रहिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2022 7:37 AM

आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (30 जुलाई, शनिवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

  • आज लोकसभा में विपक्ष की मांग पर लोकसभा में महंगाई पर चर्चा करेगी सरकार

  • मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज करेंगी कैबिनेट की बैठक, नए मंत्रियों का नाम होगा तय

  • मध्य प्रदेश के रायसेन के हलाली डैम में डूबने से एक की मौत, दो लापता

  • असदुद्दीन ओवैसी ने अजित डोभाल से पूछा सवाल, देश में कौन फैला रहा है कट्टरता

  • पश्चिम बंगाल के कूच विहार में एक गाड़ी में करंट लगने से 10 लोगों की मौत, कई घायल

  • पात्रा चॉल मामले में रात के 12 बजे गिरफ्तार किए गए शिवसेना सांसद संजय राउत, आज किए जाएंगे कोर्ट में पेश

  • गुजरात यात्रा के दौरान आज सोमनाथ मंदिर में पूजा करेंगे अरविंद केजरीवाल

  • कॉमनवेल्थ गेम्स : बैडमिंटन के संयुक्त टीम प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

  • भारत और वेस्टइंडीज के साथ आज शाम आठ बजे होगा टी-20 सीरीज का दूसरा मैच

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो आपको अपडेट रखेंगी.
West Bengal: कूचबिहार में बड़ा हादसा, वाहन में दौड़ा करंट, 10 कांवड़ियों की मौत

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार से एक बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार यहां एक वाहन में करंट उतरने से इसमें सवार 10 लोगों की मौत हो गयी. हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. इस संबंध में माथाभंगा के अतिरिक्त एसपी ने बताया कि शुरूआती जांच से पता चलता है कि यह जनरेटर (डीजे सिस्टम) की वायरिंग के कारण हो सकता है जो वाहन के पिछले हिस्से में लगा था.

विस्तृत खबर

गिरफ्तार विधायकों से लगातार मांगा जा रहा साक्ष्य, नहीं मिल रहा जवाब, विधायक अनूप सिंह ने दर्ज करायी FIR

रांची : कोलकाता में गिरफ्तार झारखंड कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप से पुलिस ने लगातार पूछताछ की. लेकिन वो जब्त पैसों के बारे में कोई ठोस जवाब नहीं दे सके. उनसे बरामद पैसों के अलावा अन्य सवाल भी पूछा गया लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला. जिसके बाद कल दोपहर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं इस मामले की जांच का जिम्मा सीआईडी को दिया गया है.

विस्तृत खबर

CWG 2022 : हरमनप्रीत कौर ने एमएस धोनी को छोड़ा पीछे, T20 इंटरनेशनल में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

बर्मिंघम के एजबेस्टन में रविवार को चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों के ग्रुप ए मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट ने पाकिस्तान को हरा दिया. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने पाकिस्तान को 38 गेंदों के साथ आठ विकेट से हरा दिया, जिसके बाद उन्होंने 100 के कुल स्कोर का पीछा किया. परिणामस्वरूप, हरमनप्रीत कौर ने एमएस धोनी को पीछे छोड़ते हुए भारतीय कप्तान के रूप में सबसे अधिक टी20 आई जीत दर्ज की.

विस्तृत खबर

न्यासा देवगन के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काजोल ने किया खुलासा, इस वजह से फैंस का कहा शुक्रिया

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने रविवार को फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे कर लिये और इस यात्रा के दौरान प्रशंसकों से मिले प्यार के लिए शुक्रिया अदा किया. 47 वर्षीया अभिनेत्री ने इस जश्न को मनाने के लिए इंस्टाग्राम पर अपने फिल्मों के नाम और उसमें निभाए गए अपने किरदारों का एक वीडियो पोस्ट किया. इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपनी लाडली न्यासा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी एक इंटरव्यू में बातचीत की.

विस्तृत खबर

अमित शाह ने कहा 2024 में पहले से अधिक सीटें जीत कर नरेंद्र मोदी बनेंगे पीएम, NDA में नहीं है कोई मतभेद

केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी 2024 में पहले से अधिक लोकसभा सीटों पर चुनाव जीत कर केंद्र में सरकार बनायेगी. उन्होंने इसके लिए पार्टी के सभी मोर्चा पदाधिकारियों को अभी से ही बूथ स्तर पर जुट जाने का आह्वान किया है. ज्ञान भवन में भाजपा के संयुक्त मोर्चों की राष्ट्रीय कार्यसमिति के दूसरे व अंतिम दिन समापन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा बिहार में न सिर्फ 2024 का लोकसभा चुनाव, बल्कि 2025 का विधानसभा का चुनाव भी गठबंधन के साथ मिल कर लड़ेगी.

विस्तृत खबर

EXCLUSIVE: गढ़वा में एक-एक डॉक्टर चला रहे हैं 6-6 प्राइवेट हॉस्पिटल, इलाज करते हैं झोला छाप चिकित्सक

गढ़वा जिले में स्वास्थ्य सेवा देने के नाम पर निजी अस्पताल खोल कर यहां के सरकारी चिकित्सक मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करते हुए कमाई करने में लगे हैं. एक-एक चिकित्सक के छह-छह निजी अस्पताल चलाने की जानकारी मिली है. ये अस्पताल अलग-अलग प्रखंडों में हैं. क्‍लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत इन अस्पतालों की मान्यता (निबंधन) भी ले ली गयी है.

विस्तृत खबर

Aaj Ka Rashifal, 01 अगस्त 2022: मेष, वृष, मिथुन समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़ें आज का राशिफल

आज तारीख है 01 अगस्त 2022 दिन सोमवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल.

विस्तृत खबर

Next Article

Exit mobile version