आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (10 अगस्त, बुधवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-
नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी के मामले में आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
-
जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के वाटरहेल इलाके में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेरा
-
आज विश्व जैव ईंधन दिवस के मौके पर पीएम मोदी पानीपत में 2जी एथनॉल प्लांट का करेंगे उद्घाटन
-
महाराष्ट्र में आज से शुरू होगा विधानसभा का मॉनसून सत्र, कल हुआ था मंत्रिमंडल विस्तार
-
बिहार में आज नई सरकार के सीएम और डिप्टी सीएम दोपहर दो बजे लेंगे शपथ
-
राजस्थान के अलवर में आयोजित होने वाले संकल्प शिविर में शिरकत करेंगे राहुल गांधी
-
आज गुजरात में किसी बड़ी योजना का ऐलान कर सकते हैं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को राज्यपाल के पास सरकार बनाने कीदावेदारी पेश करने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि वे बिहार को आगे बढ़ाने का काम करते रहेंगे. उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का नाम लिये बिना कहा कि जिसको हमने आगे बढ़ाने का काम किया, वह कहीं दूसरे जगह जाकर ट्रेनिंग ले रहे थे.
पटना. जदयू व भाजपा का गठबंधन टूटने के बादबिहार विधानसभा में भाजपा अब अकेले रह गयी है. दो दशक में ऐसा पहली बार होगा कि उसका कोई सहयोगी नहीं होगा. विधानसभा में उसके 77 सदस्य हैं. जीतन राम मांझी की पार्टी हम ने भी नीतीश को समर्थन का एलान किया है. वैसे लोजपा (राम विलास) के नेता चिराग पासवान भाजपा के समर्थन में उतरे.
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि महजनों से लिया गया कर्ज अब उन्हें वापस नहीं करना होगा. अगर इसकी वसूली होती है महजनों पर कार्रवाई की जाएगी. ये बातें उन्होंने रांची में विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम जनजातीय महोत्सव में कही. इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार से विश्व आदिवासी दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की.
West Bengal Road Accident: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला में बस और ऑटो की टक्कर में 7 आदिवासी महिला मजदूरों समेत 8 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान ऑटो चालक सीताराम हेम्ब्रम (26) समेत जशोमती हेम्ब्रम (50), छापान काली बेसरा (30), होपेन हेम्ब्रम (26), पाकार हेम्ब्रम (20), संदाई हेम्ब्रम (45), शकीला हेम्ब्रम (54), बासंती सोरेन (40) के रूप में हुई है. बाकी एक की पहचान नही हो पायी है.
नोएडा में महिला के साथ अभद्रता करने के मामले में फरार आरोपी श्रीकांत त्यागी को सूरजपुर कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा. पुलिस ने त्यागी को मंगलवार को मेरठ में गिरफ्तार किया था. गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर नोएडा पुलिस ने त्यागी को मेरठ से तड़के गिरफ्तार किया. उसके साथ मौजूद चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जेल में बंद हों या फिर अस्पताल के बेड पर, राजनीति उनके साथ हमेशा चलती रहती है. इस बार अस्पताल से लेकर दिल्ली में बेटी सांसद मीसा भारती के आवास पर जमे लालू प्रसाद ने बिहार में महागठबंधन सरकार की मंजूरी दे दी. माना जा रहा है कि जदयू का शीर्ष नेतृत्व सीधा राजद प्रमुख लालू प्रसाद के संपर्क में रहा था.
Jharkhand News: गुमला जिला की फुटबॉल टीम 11 साल बाद राष्ट्रीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप के फाइनल में पहुंची. गुमला की अंडर-14 बालक वर्ग व अंडर-17 बालिका वर्ग की टीम झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी. दिल्ली में फाइनल मुकाबला होगा. जिसमें दोनों टीमें भाग लेगी. बता दें कि राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल मैच रांची के बिरसा मुंडा स्टेडियम में हुई थी.