Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर ( 10 जनवरी, सोमवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-देश में बुजुर्गों, फ्रंट वारियर्स और बीमार लोगों को प्रिकॉशन डोज आज से देना शुरू हो जाएगा.
-प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन, महिलाओं के जीरो बैलेंस पर खाते खुलेंगे.
-दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक आज होनी है. कोरोना गाइडलाइन्स बदल सकती है.
-जम्मू-कश्मीर के कुलगाम एनकाउंटर में दो आतंकियों को किया गया ढेर
-न्यूयॉर्क: इमारत में आग लगने से 19 की मौत, 9 बच्चे भी शामिल
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक मामले में आज फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी
-यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की आज अहम बैठक होनी है.
-स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज कोरोना की स्थिति पर समीक्षा बैठक करेंगे
Booster Dose/Precaution Dose of Corona Vaccine: कोरोना वायरस का सबसे संक्रामक वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) भारत में भी तेजी से फैल रहा है. कोरोना संक्रमण के मामलों में भी तेजी देखी जा रही है. विस्तृत खबर
उत्तर प्रदेश के बरेली की विधानसभा बिथरी चैनपुर के भाजपा विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल के सपा में शामिल होने की अफवाह काफी समय से उड़ रही थी. इससे खफा विधायक ने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ बारादरी थाने में रविवार रात मुकदमा दर्ज कराया है. विस्तृत खबर
रविवार को पूरे राज्य में 3,444 नये संक्रमित मिले है, जो शनिवार की तुलना में 1720 कम है. हालांकि कोरोना संक्रमित छह लोगों की मौत भी हो गयी. उन्हें कई अन्य प्रकार की गंभीर बीमारियां भी थी. मृतकों में पूर्वी सिंहभूम के चार, गोड्डा व कोडरमा के एक-एक संक्रमित शामिल हैं. विस्तृत खबर
बिहार में कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन की संख्या 85 प्रतिशत मिलने को वैज्ञानिक थोड़ा राहत वाला बता रहे है. आइजीआइएमएस के माइक्रोबायोलॉजी के वरीय वैज्ञानिक डॉ अभय कुमार और विभागाध्यक्ष डॉ नमता ने बताया कि बिहार में ओमिक्रॉन वायरस अब डेल्टा को रिप्लेस कर देगा. विस्तृत खबर
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर भारतीय रेल ने बड़ा फैसला किया है, जिसे जल्दी ही पूरे देश में लागू किया जा सकता है. दक्षिण रेलवे ने यह फैसला किया है कि 10 जनवरी से केवल उन्हीं यात्रियों को चेन्नई रीजन में यात्रा की अनुमति होगी जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ली है. विस्तृत खबर
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव इमरान मसूद ने रविवार को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि वह समाजवादी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीचत सीधी लड़ाई है. विस्तृत खबर
पश्चिम बंगाल (West Bengal News) में एक लड़की पर स्व-सहायता समूह (Self Help Group) की महिलाओं ने आर्थिक गबन का आरोप लगाया था. उसके माता-पिता और भाई को भला-बुरा कहा. विस्तृत खबर
मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें… विस्तृत खबर