आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (12 जुलाई, मंगलवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-
पीएम मोदी झारखंड के देवघर में नए एयरपोर्ट समेत कई प्रोजेक्ट का आज करेंगे उद्घाटन.
-
पीएम नरेंद्र मोदी आज पटना में विधानसभा परिसर में शताब्दी स्तंभ का करेंगे उद्घाटन.
-
जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़.
-
फ्रांस में सियासी संकट, प्रधानमंत्री के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव
-
ब्रिटेन में 5 सितंबर को नए पीएम के नाम का होगा ऐलान.
-
लालू यादव की तबीयत में सुधार है. AIIMS के ICU से प्राइवेट वार्ड में हुए शिफ्ट.
-
देश के कईओ हिस्सों में आफत की बरसात, गुजरात में 63 की मौत
-
भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ओवल में होगा.
देवघर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बाबा नगरी देवघर में कदम रखेंगे, जहां वो एम्स व एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री बाबा बैद्यनाथ के दरबार में जाएंगे और भोलेनाथ की पूजा अर्चना करेंगे. आपको बता दें कि बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा करने वाले वे पहले प्रधानमंत्री होंगे. आजादी के पहले महात्मा गांधी का देवघर आगमन दो बार हुआ था. गांधी 1925 और 1934 में देवघर आये थे. अपनी दूसरी यात्रा के दौरान वह बाबा मंदिर गये थे.
पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार की शाम करीब सवा पांच बजे पटना पहुंचेंगे. अपने एक घंटे 45 मिनट के प्रवास में प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह काे संबोधित करेंगे. इसके पहले विधानसभा शताब्दी स्तंभ का वे लाेकार्पण करेंगे. उनके हाथों विधानसभा परिसर में सौ औषधीय पौधारोपण होगा. इसके साथ ही विधानसभा संग्रहालय और गेस्ट हाउस के निर्माण की वे आधारशिला रखेंगे.
National Emblem Parliament: नये संसद भवन पर बने अशोक स्तंभ के अनावरण पर देश में घमासान छिड़ गया है. राजनीतिक दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लिया. ऑल इंडिया जलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इसे असंवैधानिक बताया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘संविधान, संसद, सरकार और न्यायपालिका की शक्तियों को अलग करता है. सरकार के मुखिया के रूप में प्रधानमंत्री को नये संसद भवन के ऊपर बने राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण नहीं करना चाहिए था.’
हरियाणा पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक बड़ी कार्रवाई में सोमवार को बहादुरगढ़ से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की कई लग्जरी कारें बरामद हुई हैं. हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तार किये गये लोगों में एक का नाम चिराग हैं, जो दक्षिण हरियाणा में बिश्नोई गिरोह के ड्रग व्यापार को संभाल रहा हैं. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल टीनू भिवानी का छोटा भाई है.
खराब फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज विराट कोहली को तीसरे टी-20 मैच के दौरान ग्रोइन में चोट लगी, जिससे इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को ओवल पर पहले वनडे में उनका खेलना संदिग्ध है. कोहली की चोट के बारे में विस्तार से पता नहीं चल सका है लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन उन्हें पहले मैच में ब्रेक दे सकता है ताकि वह अगले दो मैचों के लिये उपलब्ध रहें जो क्रमश: 14 जुलाई और 17 जुलाई को खेले जाने हैं.
Khuda Haafiz 2 box office collection Day 3: बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल की फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्नि परीक्षा 8 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म ने पहले दिन करीब 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वीकेंड पर भी फिल्म ने कुछ ज्यादा की कमाई नहीं की. मूवी दर्शकों को इंप्रेस करने में नाकामयाब रही. रविवार को सिर्फ 2.20 करोड़ की कमाई हुई.
Nokia-Oppo Dispute: Nokia ने काफी समय पहले चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Oppo के खिलाफ कोर्ट में 4G/5G पेटेंट उल्लंघन के मामले में केस किया था. इस केस पर लम्बे समय तक कहा सुनी होने के बाद आखिरकार कोर्ट ने Nokia के हक में अपना फैसला सुनाया और साथ ही Oppo और OnePlus के स्मार्टफोन्स को बैन करने का फैसला लिया.
Jharkhand News: झारखंड में वैसे तो कई मुद्दे हैं, लेकिन ट्राइबल समुदाय में महिलाओं को लेकर कई मुद्दे ज्वलंत हैं. यहां ट्रैफिकिंग और डायन बिसाही बड़े पैमाने पर होती है. ये ऐसे मुद्दे हैं, जिनके लिए बात करने की जरूरत है. राज्य के ट्राइबल समुदाय में महिलाओं को लेकर जो मुद्दे हैं, उसके लिए उन्हें खुद आवाज उठानी होगी. समस्या आपकी है तो बात भी आपको ही रखनी होगी. ये बातें फेमिना मिस इंडिया झारखंड रह चुकी रिया तिर्की ने कही. वह आज प्रभात खबर पहुंची थी. फेमिना मिस इंडिया में झारखंड को रिप्रजेंट कर चुकी रिया तिर्की का प्रभात खबर में जोरदार स्वागत किया गया. प्रभात खबर के प्रबंध निदेशक केके गोयनका और प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी ने मोमेंटम और बुके देकर स्वागत किया.
आज तारीख है 12 जुलाई 2022 दिन मंगलवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल