Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (13 जनवरी, गुरुवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज कोरोना पर बैठक करने वाले हैं.
-देश भर में लोहड़ी के त्योहार का आयोजन आज किया जाएगा.
-भारत-साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खेला जाएगा.
-25 साल बाद Yezdi बाइक के तीन नए मॉडल्स आज लॉन्च किये जाएंगे.
-यूपी चुनाव पर दिल्ली में मंथन, शाह की अध्यक्षता में 14 घंटे चली बीजेपी की बैठक
-कर्नाटक के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली कोरोना पॉजिटिव
बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच राज्य में अब छोटे बच्चे भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं. एक सप्ताह के अंदर ही 15 बच्चे अस्पताल पहुंच गये हैं. राजधानी में रिम्स और रानी अस्पताल में कुल 15 संक्रमित बच्चों का इलाज चल रहा है. संक्रमित बच्चों में छह माह का बच्चा भी शामिल है. उल्लेखनीय है कि दूसरी लहर के दौरान 139 बच्चों के संक्रमित होने की बात सामने आयी थी. विस्तृत खबर
उत्तर प्रदेश में भले ही ठंड का मौसम हो, लेकिन सियासी पारा पूरी तरह से चढ़ा हुआ है. दो मंत्रियों स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह चौहान के इस्तीफा देने के बाद बीजेपी आलाकमान अलर्ट मोड पर आ गया है. बीजेपी विधायकों की टिकट कटने की चर्चाओं के बीच कड़ी निगरानी हो रही है. विस्तृत खबर
पटना सहित राज्य के 10 जिलों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. तेजी से बढ़ रही संक्रमितों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इन जिलों के डीएम व सिविल सर्जनों को विशेष कदम उठाने का निर्देश दिया है. विस्तृत खबर
आरटीपीसीआर जांच किट 50 रुपये में उपलब्ध हो गयी है, इसके बाद भी राज्य में जांच के नाम पर 400 रुपये लिये जा रहे हैं. आइसीएमआर के डीजी बलराम भार्गव ने स्वास्थ्य मंत्रालय के ट्विटर पर यह जानकारी साझा की. विस्तृत खबर
Bihar Politics News कोरोना संकट के कारण बिहार में इस साल मकर संक्रांति के अवसर पर दिग्गज नेताओं के घर पर चूड़ा-दही के भोज का आयोजन नहीं होने के कारण इस मौके पर चर्चित सियासी माहौल बदला बदला सा नजर आएगा. विस्तृत खबर
UPTET Admit Card 2022 Live: उत्तरप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का एडमिट कार्ड आज ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी हो सकता है. परीक्षा से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ…
Breaking News LIVE: कोरोना की तीसरी लहर में एक दिन में 2 लाख से ज्यादा संक्रमित. एक्टिव केस की संख्या 11 लाख पार. गंगा सागर मेले में शामिल होने के लिए वैक्सीन सर्टिफिकेट और आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य. ब्रिटेन और भारत आज करेंगे फ्री ट्रेड समझौता वार्ता शुरू. विस्तृत खबर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों में टिकट को लेकर उथल पुथल बनी हुई है. कानपुर की बिल्हौर विधानसभा से बीजेपी विधायक भगवती प्रसाद सागर ने टिकट कट जाने के अंदेशे को देखते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया. चर्चा है कि वह जल्द ही समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं. विस्तृत खबर
जनवरी का महीना है और पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है पर उत्तर प्रदेश में मौसम का नहीं बल्कि चुनावी तूफान जारी है. चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश सियासी पारा पूरी तरह से चढ़ा हुआ है. सूबे में सात चरणों में मतदान होना है, जिसमें पूर्वांचल में अंतिम चरण यानि 7 मार्च को सभी प्रत्याशियों का भाग्य मतदान पेटिका में बंद होगा. विस्तृत खबर
Flipkart Big Saving Days Sale 2022: Amazon और Flipkart हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर सेल लाते हैं. फ्लिपकार्ट ने आनेवाले सेल का ऐलान कर दिया है. इसके लिए वेबसाइट पर एक पेज लाइव किया गया है. विस्तृत खबर
Lohri 2022: देश भर में आज लोहड़ी मनाई जा रही है. ये त्योहार मकर संक्रांति के एक दिन पहले आता है. पंजाब और हरियाणा के लोग इसे बहुत धूम-धाम से मनाते है. वैसे इस त्यौहार की सबसे अधिक धूम पंजाब और हरियाणा में देखने को मिलती है. विस्तृत खबर
आज तारीख है 13 जनवरी 2022 दिन गुरुवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं विस्तृत खबर