Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (14 दिसंबर, मंगलवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज काशी में भाजपा शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने वाले हैं.
-मुंबई में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा को BMC की मंजूरी नहीं, आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है.
-भगोड़े हीरा कारोबारी के प्रत्यर्पण के खिलाफ याचिका पर ब्रिटेन हाईकोर्ट में सुनवाई आज होनी है.
-लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के नेताओं की आज सुबह 10 बजे बैठक होनी है.
-कानपुर में हुआ दर्दनाक हादसा, तेज रफ़्तार ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में दो युवक ज़िंदा जले
-जासूसी कांड में चर्चित ‘पेगासस’ को बंद करेगी स्पाइवेयर फर्म NSO
भाजपा शासित राज्यों के 12 मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री मंगलवार को भगवान शिव की नगरी काशी के आलौकिक और भव्य स्वरूप का आनंद लेंगे. काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्री के साथ राज्यों के कामकाज की समीक्षा करेंगे. विस्तृत खबर
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में सोमवार की शाम को एक बड़ा आतंकवादी हमला (Terrorist Attack) हुआ. इसमें 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गये और 12 अन्य घायल हो गये. इनमें 2 की हालत गंभीर है. विस्तृत खबर
रांची- हाइस्कूल, प्लस टू विद्यालय नियुक्ति नियमावली के बाद अब शिक्षा मंत्री ने सोमवार को प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली को भी स्वीकृति दे दी है. नियुक्ति के लिए सरकार परीक्षा लेगी. इसमें अभ्यर्थियों का राज्य से मैट्रिक और इंटर पास होना अनिवार्य किया गया है. विस्तृत खबर
कोरोना का असर कम होने के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से पैसेंजर ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी गयी है. फिर भी, रेलवे अब भी पटना के विभिन्न रूटों पर जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों में दो तरह का किराया वसूल रहा है. पूर्व मध्य रेलवे में 21 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें ऐसी हैं, जिनमें यात्रियों को मेल/एक्सप्रेस के बराबर किराया देना होता है. विस्तृत खबर
झारखंड में अनुसूचित जनजातियों को ऋण उपलब्ध कराने में बैंक सहयोग करे. अनुसूचित जनजाति समुदाय को ऋण नहीं मिल पाने की समस्या अविभाजित बिहार से चली आ रही है. ऐसी व्यवस्था हो, ताकि अनुसूचित जनजाति के लोग व्यवसाय व अन्य क्षेत्र में आगे बढ़ सकें. विस्तृत खबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 28 दिसम्बर को कानपुर आगमन है. इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 दिसम्बर को कार्यक्रम का जायजा लेने के लिए कानपुर आ सकते हैं. दरअसल, 28 दिसम्बर को प्रधानमंत्री कानपुर में चुनावी सभा, कानपुर मेट्रो का लोकार्पण और आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आ रहे है, जिसे लेकर कानपुर में तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही हैं. विस्तृत खबर
रोहित शर्मा सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गये हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उनकी जगह भारत की 18 सदस्यीय टीम में सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल को शामिल किया गया है. विस्तृत खबर
अपनी पत्नी के साथ राबड़ी आवास पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा है कि उनकी पत्नी का नाम रशेल है, लेकिन अब वो राजश्री नाम से पुकारी जायेगी. अपनी छोटी बहू का यह नाम लालू प्रसाद ने रखा है और रशेल को भी अपना नया नाम बेहद पसंद है. विस्तृत खबर
Elon Musk टाइम मैगजीन ने टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क को टाइम्स पर्सन ऑफ द ईयर 2021 चुना है. मैगजीन ने कहा कि एलन मस्क को उन्हें अंतरिक्ष के साथ-साथ इलेक्ट्रिक कारों में उनके काम के लिए चुना गया है. विस्तृत खबर
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने इलेक्शन कमेटी की घोषणा कर दी. कांग्रेस को पूरा विश्वास है कि पंजाब इलेक्शन 2022 (Punjab Elections 2022) में भारी बहुमत के साथ उसकी सरकार बनेगी. दूसरी तरफ, दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) का दावा है कि पंजाब के कई मंत्री कांग्रेस छोड़कर AAP में शामिल होना चाहते हैं. विस्तृत खबर