सुबह की न्यूज डायरी: I2U2 के पहले शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी

Today NewsWrap: I2U2 के पहले शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी. गोटाबाया राजपक्षे ने सिंगापुर जाने के लिए मालदीव सरकार से मांगी प्राइवेट जेट. NEET UG की 2022 की परीक्षा स्थगित करने की मांग, दिल्ली हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2022 7:05 AM

आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (13 जुलाई, बुधवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

  • I2U2 के पहले शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी.

  • गोटाबाया राजपक्षे सिंगापुर जाने के लिए मालदीव सरकार से मांगी प्राइवेट जेट.

  • NEET UG की 2022 की परीक्षा स्थगित करने की मांग, दिल्ली हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई.

  • समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई.

  • भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच आज खेला जाएगाय

  • आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में नर बाघ देखा गया, वन विभाग कर रहा है पकड़ने की कोशिश.

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो आपको अपडेट रखेंगी
कांग्रेस नेता अजय कुमार के विवादित टिप्पणी से गुस्से में भाजपा, अर्जुन मुंडा बोले- देश से माफी मांगे

रांची : कांग्रेस नेता डॉ अजय कुमार की विवादित टिपन्नी के बाद झारखंड के भाजपा नेताओं में आक्रोश है. अर्जुन मुंडा ने कहा है कि कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए. तो वहीं दीपक प्रकाश ने कहा कि ये 11 करोड़ आदिवासियों का अपमान है. गौरतलब है कि कांग्रेस नेता डॉ अजय कुमार ने एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि द्रौपदी मुर्मू भारत के शैतानी दर्शन(very evil philosophy) का प्रतिनिधित्व करती हैं. हमें उन्हें आदिवासियों का प्रतीक नहीं बनाना चाहिए.

विस्तृत रिपोर्ट

Explainer: आर्थिक बदहाली नहीं, बौद्ध भिक्षुओं के गुस्से ने श्रीलंका के राष्ट्रपति को किया सत्ता से बेदखल!

Explainer: श्रीलंका के प्रभावशाली बैद्ध भिक्षुओं के गुस्से ने राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को सत्ता से बेदखल कर दिया. बौद्ध संन्यासियों ने 7 जुलाई को कोलंबो में आमरण अनशन शुरू किया था. इनकी एक ही मांग थी कि गोटाबाया राजपक्षे राष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दें, क्योंकि वह कई मोर्चे पर विफल साबित हुए हैं. इसके बाद पता चला कि सिर्फ अर्थव्यवस्था की बदहाली नहीं, बौद्ध भिक्षुओं के गुस्से ने उन्हें सत्ता से बेदखल किया है.

विस्तृत रिपोर्ट

Sawan 2022, Shravani Mela 2022: देवघर के बाबा मंदिर में आज से स्पर्श पूजा बंद,भक्त अरघा से करेंगे जलार्पण

Sawan 2022, Shravani Mela 2022: बाबानगरी में आज से श्रावणी मेला की शुरुआत हो गयी. इसके साथ ही बोलबम के जयकारे से बाबाधाम गूंजायमान होने लगा है. अब हर तरफ गुरुआ वस्त्रधारियों से पटा दिखेगा. मेले में कांवर लेकर देश भर से ही नहीं बल्कि नेपाल सहित दूसरे देश से भी भक्त बाबाधाम पहुंचेंगे. इसकी व्यवस्था पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को सावन शुरू होते ही बाबा मंदिर में जलार्पण करने आये कांवरियों के लिए व्यवस्था पूरी तरह से बदल जायेगी. भक्तों के लिए अब पूरे माह स्पर्श पूजा बंद रहेगी. कांवरियों को जलार्पण कराने के लिए सुबह से ही अरघा लगा दिया जायेगा तथा कांवरिये मंझलाखंड में अरघा के माध्यम से जलार्पण करेंगे.

विस्तृत रिपोर्ट

पटना के फुलवारी में चल रही थी आतंक की पाठशाला, सिमी का पूर्व सदस्य व रिटायर्ड दारोगा धराया

फुलवारीशरीफ. फुलवारीशरीफ में आतंक की पाठशाला चल रही थी. मार्शल आर्ट व शारीरिक शिक्षा के नाम पर देश विरोधी अस्त्र-शस्त्र चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी. दिल्ली आइबी के इनपुट पर फुलवारीशरीफ की पुलिस टीम ने देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने वाले प्रतिबंधित कट्टरपंथी संगठन सिमी के पूर्व सदस्य अतहर परवेज और झारखंड पुलिस से रिटायर्ड दारोगा मो जलालुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों फिलहाल पोपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ) व सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआइ) के सक्रिय सदस्य हैं. इनके पास से पीएफआइ का झंडा, पंपलेट, बुकलेट व गुप्त दस्तावेज के साथ ही 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने के लिए मुहिम चलाने से जुड़े दस्तावेज मिले हैं.

विस्तृत रिपोर्ट

रांची में DC के बाद SSP का भी हुआ तबादला, किशोर कौशल बने नये SSP, 8 IPS ऑफिसर्स की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग

Jharkhand Transfer-Posting News: झारखंड सरकार ने 8 IPS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. रांची के एसएसपी सुरेंद्र झा का तबादला हो गया है. इनकी जगह किशोर कौशल को नया SSP बनाया गया है. इसके अलावा रामगढ़ के एसपी प्रभात कुमार को पूर्वी सिंहभूम का नया SSP बनाया गया है. वहीं, पूर्वी सिंहभूम के SSP एम तमिल वाणन को पुलिस उप महानिरीक्षक (Deputy Inspector General of Police) रैंक में प्रोन्नति देकर अपराध अनुसंधान विभाग का DIG बनाया गया है. इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

विस्तृत रिपोर्ट

IND vs ENG: कोहली के दूसरे वनडे में भी खेलने पर संदेह, भारत की नजरें एक और श्रृंखला जीतने पर

आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम गुरुवार को लार्ड्स में दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में एक बार फिर इंग्लैंड पर दबादबा बनाते हुए तीन मैचों की श्रृंखला में विजयी बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी जबकि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का ग्रोइन की चोट के कारण इस मैच में भी खेलना संदिग्ध है. लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे पूर्व भारतीय कप्तान कोहली ग्रोइन की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पहले वनडे में नहीं खेल पाए थे और अब भी यह स्पष्ट नहीं है कि वह दूसरे मैच के लिए फिट हैं या नहीं.

विस्तृत रिपोर्ट

सुष्मिता सेन से पहले वेब सीरीज ‘Aarya’ के लिए इस एक्ट्रेस को किया गया था अप्रोच, सामने आई डिटेल्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने जब राम माधवानी की वेब सीरीज आर्या से वापसी की तो उन्होंने सभी का दिल जीत लिया और सभी को इंप्रेस किया. शो के पहले सीज़न को इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज़ के लिए भी नामांकित किया गया था. आर्या 2 को दिसंबर 2020 में रिलीज़ किया गया था और इसे फिर से आलोचकों से सकारात्मक समीक्षा मिली. दोनों सीजन हिट रहे थे. लेकिन क्या आप जानते हैं सुष्मिता सेन से पहले डायरेक्टर राम माधवानी ने किसी और एक्ट्रेस को फिल्म के लिए अप्रोच किया था.

विस्तृत रिपोर्ट

Twitter ने Elon Musk के खिलाफ दायर किया मुकदमा, 44 बिलियन डॉलर डील से पीछे हटने का है मामला

Twitter vs Elon Musk: हाल ही में Elon Musk ने Twitter के साथ अपनी डील को कैंसिल कर दी है. इस डील के कैंसिल होने के बाद Twitter ने Elon Musk पर मुकदमा दायर करने की बात कही थी. Twitter ने 13 जुलाई को Elon Musk के खिलाफ डेलावेयर कोर्ट ऑफ चांसरी में मुकदमा दायर कर दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो Twitter ने Musk पर पाखंडी होने का आरोप लगाया है. यह आरोप उनपर 44 बिलियन डॉलर डील से पीछे हटने के बाद लगाया गया था.

विस्तृत रिपोर्ट

Aaj Ka Rashifal,14 जुलाई 2022: मेष,वृश्चिक समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़े अपना आज का राशिफल

आज तारीख है 14 जुलाई 2022 दिन गुरुवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल

विस्तृत रिपोर्ट

Next Article

Exit mobile version