23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह की न्यूज डायरी: आज महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, कई कार्यक्रम में होंगे शामिल

Today NewsWrap Updates : महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, मुंबई और पुणे में आयोजित कई कार्यक्रम में होंगे शामिल. दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर होगी सुनवाई. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 मैच आज. आप हमारे साथ बने रहें.

आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (14 जून, मंगलवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

  • पीएम मोदी महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे, मुंबई और पुणे में आयोजित कई कार्यक्रम में होंगे शामिल.

  • दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर होगी सुनवाई.

  • यूक्रेन-रूस युद्ध में से तबाही, रूसी हमले में सिविएरोडोनेट्सक जाने वाले सभी पुल तबाह.

  • यूक्रेन ने ईंधन की कमी के कारण कोयला, गैस, तेल के निर्यात पर लगाया प्रतिबंध.

  • दिल्ली में सैकड़ों कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

  • कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो कोरोना पॉजिटिव

  • प्रयागराज दंगा के मुख्य आरोपी का घर गिराए जाने के खिलाफ याचिका पर सुनवाई से हाईकोर्ट का इनकार

  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 मैच आज.

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो आपको अपडेट रखेंगी.
Ranchi Violence: 4 अधिकारियों से राज्यपाल ने किया जवाब तलब, पूछा- वाटर कैनन, आंसू गैस का उपयोग क्यों नहीं

रांची : झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने कल राज्य के 4 बड़े अधिकारियों को जवाब तलब किया और बिगड़ती विधि-व्यवस्था पर नराजगी जाहिर की. इन अधिकारियों में रांची डीसी, डीजीपी, एडीजी और एसएसपी शामिल थे. उन्होंने सवाल पूछा कि फायरिंग से पहले पुलिस ने वाटर कैनन, आंसू गैसे के गोले क्यों नहीं छोड़े. रमेश बैस ने डीजीपी से कहा है कि शहर के मुख्य स्थानों पर उपद्रव मामले में गिरफ्तार लोगों की तस्वीर प्रदर्शित करते हुए उनके होर्डिंग्स लगाये जायें, ताकि आम लोग भी उन्हें पहचान सकें. पुलिस की मदद कर सकें. मौके पर अधिकारियों से राज्यपाल ने घटना को लेकर कई सवाल पूछे.

विस्तृत रिपोर्ट

बिहार में सिंगल यूज प्लास्टिक पर एक जुलाई से रोक, जानें किन वस्तुओं पर रहेगी रोक

बिहार में एक जुलाई से एक बार प्रयोग होने वाले (सिंगल यूज प्लास्टिक) पर प्रतिबंध रहेगा. केंद्र सरकार की एक साल पहले जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार में भी 120 माक्रोन की मोटाई वाले प्लास्टिक की वस्तुओं के उपयोग पर पूरी तरह से रोक रहेगी. प्लास्टिक से बने कैरी बैग, प्लेटें, कप, गुब्बारों की डंडियां, चम्मच आदि का उपयोग कोई नहीं कर सकेगा. इसके अलावा कोई भी प्लास्टिक की इन वस्तुओं का निर्माण, भंडारण, वितरण, बिक्री और उपयोग नहीं कर पाएगा.

विस्तृत रिपोर्ट

Omicron Sub Variants: महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार बढ़ी, मुंबई में BA.4 के 3 और BA.5 के एक मरीज मिले

Omicron Sub Variants: महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बीच मुंबई में ओमिक्रोन सब वैरिएंट के चार मरीज मिले है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई में कोरोना वायरस के उप स्वरूप ओमीक्रोन के बीए.4 के तीन मामले और बीए.5 का एक मामला सामने आया है. इससे पहले महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने 28 मई को पहली बार बताया था कि ओमीक्रन उपवंश बी.ए4 प्रकार के 4 और बी.ए.5 प्रकार के तीन मामले सामने आए और ये सभी मामले पुणे के थे.

विस्तृत रिपोर्ट

Congress: दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान पी चिदंबरम की पसली में हुआ फ्रैक्चर, पुलिस पर धक्का देने का आरोप

कांग्रेस ने सोमवार को दावा किया कि राहुल गांधी की प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेशी पर पार्टी की ओर से निकाले गए विरोध मार्च के दौरान पुलिस की धक्कामुक्की में उसके कई नेताओं को चोटें आई हैं. कांग्रेस (Congress) के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने एक वीडियो जारी कर कहा, पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) के साथ पुलिस की धक्कामुक्की हुई, चश्मा ज़मीन पर फेंका गया, उनकी बायीं पसलियों में हेयरलाइन फ्रैक्चर है. हालांकि कांग्रेस के इस दावे पर फिलाहल पुलिस की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

विस्तृत रिपोर्ट

Nupur Sharma Row: पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के विवाद में अब चीन भी कूदा

Nupur Sharma Row: पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा के दो पूर्व नेताओं की कथित विवादास्पद टिप्पणी को लेकर चल रहे विवाद में अब चीन भी कूद गया है. उसने उम्मीद जतायी है कि इस घटना से समुचित ढंग से निपटा जा सकता है. चीन ने कहा कि ‘वह मानता है कि विभिन्न सभ्यताओं, विभिन्न धर्मों को एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए और समान स्तर पर सह-अस्तित्व में रहना चाहिए.’

विस्तृत रिपोर्ट

अररिया में मॉनसून ने दी दस्तक, नदियों में लबालब पानी, बाढ़ की आशंका से सहमे लोग

अररिया. जिले में मॉनसून समय पूर्व ही प्रवेश कर गया है. मौसम विभाग ने 15 जून से मॉनसून प्रवेश करने की सूचना दी थी. मौसम वैज्ञानिक प्रभात कुमार ने बताया कि मॉनसून 12 जुलाई को ही प्रवेश कर गया है. मॉनसून प्रवेश करते ही रविवार की देर रात तेज हवा चली व तड़के आसमान पर बादल छा गये, जिससे सड़कों पर अंधेरा- सा छा गया व लोगों को सुबह में ही रात का नजारा देखने को मिला.

विस्तृत रिपोर्ट

IPL Media Rights: बीसीसीआई को अब तक हो चुकी है 46000 करोड़ की बंपर कमाई, दो और पैकेज की नीलामी जारी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के टीवी और डिजिटल मीडिया अधिकारों के जरिये बीसीसीआई को अब तक 44075 करोड़ रुपये की कमाई होना तय है. यह केवल पैकेज ए और पैकेज बी से होने वाली कमाई है. दोनों के लिए बोलियां फाइनल हो चुकी हैं. जबकि पैकेज सी और पैकेज डी के लिए बोली अब भी जारी है, जो मंगलवार तक पूरी होने की उम्मीद है. इन बोलियों के पूरे हो जाने के बाद आईपीएल खेल जगत में यह सबसे अमीर लीग में से एक हो जायेगा.

विस्तृत रिपोर्ट

सिद्धांत कपूर, आर्यन खान से लेकर रिया चक्रवर्ती तक, ड्रग्स केस में जेल की हवा खा चुके हैं ये सेलेब्स

Celebs Jail In Drugs Case: बॉलीवुड जगमगाती दुनिया के साथ-साथ एक कॉन्ट्रोवर्सी की भी जगह है. यहां लोग एक्टिंग से नाम और शोहरत कमाते हैं, लेकिन कुछ गलतियों के कारण उनका नाम मिट्टी में मिल जाता है. उन्हें अपनी गलतियों की वजह से जेल की हवा भी खानी पड़ती है. शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर ड्रग्स केस में हिरासत में लिए गए हैं. लेकिन क्या आप जानते है ऐसे कई सेलेब्स है जो ड्रग्स केस में जल की हवा चुके है. इसमें फरदीन खान, रिया चक्रवर्ती, भारती सिंह का भी नाम शामिल है. इनकी गिरफ्तारी से फैंस हैरान रह गए थे.

विस्तृत रिपोर्ट

Aaj Ka Rashifal,14 जून 2022: मेष, कन्या, मकर समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़े अपना आज का राशिफल

आज तारीख है 14 जून 2022 दिन मंगलवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं

विस्तृत रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें