आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (15 जुलाई, शुक्रवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-
कोरोना वायरस- 18 से 59 साल के बीच के लोगों को आज से लगेगा बूस्टर डोज.
-
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड आज से तीन दिवसीय भारत दौरे पर.
-
सेना भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई.
-
आज होगी सीयूईटी (CUET) की परीक्षा.
-
तेलंगाना में भारी बारिश, 20,000 से ज्यादा लोगों को हटाया गया.
-
गौहर और अमानुल्लाह को अजमेर ले रवाना हुई पुलिस, NIA भी कर सकती है पूछताछ
Jharkhand news: रांची यूनिवर्सिटी से संबंध कार्तिक उरांव कॉलेज, गुमला में इस सत्र में इंटर आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स फैकल्टी में एडमिशन अबतक शुरू नहीं हुआ है. कॉलेज प्रबंधन ने इस सत्र से इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में कॉलेज प्रशासन ने रांची यूनिवर्सिटी को पत्र भी लिखा है. इंटर की पढ़ाई बंद करने के कारण ही अबतक एडमिशन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. इससे गुमला के छात्रों में आक्रोश है. छात्र उग्र रूप लेने के लिए तैयार हो गये हैं. कॉलेज में इंटर की पढ़ाई बंद करने की सूचना से आक्रोशित छात्रों ने 15 जुलाई को कॉलेज में तालाबंदी करने का निर्णय लिया है. इसके लिए सैंकड़ों छात्र आज कॉलेज में जुटेंगे जो कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कॉलेज में तालाबंदी करेंगे. छात्रों ने कहा है कि गुमला जिले का यह एकमात्र कॉलेज है. जहां गरीब व मध्यम वर्ग के बच्चे कम पैसे में उच्च शिक्षा ग्रहण करते हैं. अगर ऐसे में कॉलेज बंद हो जायेगा तो गुमला जिले जैसे पिछड़े क्षेत्र के हजारों बच्चों का भविष्य बर्बाद हो जायेगा.
देश के कुछ हिस्सों में विरोध प्रदर्शन करने के चलते मकानों को ढहाए जाने, अग्निवीरों के लिए अर्धसैनिक बलों में नौकरी में आरक्षण, दंगे और पुलिस की गोलीबारी जैसे मुद्दे सोमवार से आरंभ हो रहे संसद के मानसूत्र सत्र के दौरान उठाए जा सकते हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय के संभावित प्रश्नों की सूची के मुताबिक कश्मीर घाटी में प्रवासियों और कश्मीरी पंडितों पर हमले, सूचना का अधिकार कार्यकर्ताओं की सुरक्षा, 2021 की जनगणना की स्थिति और विधिविरुद्ध क्रिया-कलाप अधिनियम के तहत दर्ज मामले जैसे मुद्दे भी सांसदों द्वारा उठाए जा सकते हैं.
Sri Lanka Crisis: अपने देश की जनता को मझधार में छोड़कर श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (President Gotabaya Rajapaksa) मालदीव के रास्ते सिंगापुर पहुंच गये हैं. श्रीलंका के समाचार पत्र ‘डेली मिरर’ ने एक फोटो ट्वीट करके इसकी पुष्टि की है. सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने भी इसकी पुष्टि की है. इस बीच, भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उसे नहीं मालूम कि श्रीलंका के राष्ट्रपति कहां हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि उन्हें मीडिया से पता चला है कि श्रीलंका के राष्ट्रपति सिंगापुर में हैं.
Jharkhand News: झारखंड के रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड की लईयो उत्तरी व लईयो दक्षिणी पंचायत में कई जगहों पर बड़ी मात्रा में मिथेन गैस का रिसाव जारी है. गैस का रिसाव दिनों-दिन भयावह रूप धारण करता जा रहा है. यह सीसीएल झारखंड उत्खनन परियोजना प्रभावित क्षेत्र है. इन दिनों लईयो उत्तरी पंचायत के मुंडल टोगरी व कोठीटांड़ में डीप बोरिंग से अधिक मात्रा में मिथेन गैस का रिसाव हो रहा है. लईयो उत्तरी पंचायत के मुखिया सुरेश महतो उर्फ मदन महतो ने कहा कि मिथेन गैस रिसाव के कारण दोनों पंचायतों के दस हजार लोगों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. इस दिशा में पहल नहीं किए जाने से ग्रामीणों में नाराजगी है.
आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने घोषणा की है कि वह बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के फाउंडर रहे ललित मोदी ने गुरुवार को सुष्मिता सेन के साथ कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की. उन्होंने सुष्मिता को अपने बेटर हाफ बताया. और इन तस्वीरों को नयी शुरुआत के रूप में उल्लेखित किया. इसके बाद दोनों की शादी की चर्चा होने लगी.
World Youth Skills Day 2022: विश्व युवा कौशल दिवस, हर साल 15 जुलाई को मनाया जाता है, जो युवाओं को रोजगार, उद्यमिता और काम के लिए कौशल से लैस करने के रणनीतिक महत्व पर केंद्रित है. यह दिन वर्तमान और भविष्य की वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने में कुशल युवाओं द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर केंद्रित है.
Tata Nexon New Variant Price: भारत में एसयूवी सेगमेंट की शीर्ष कंपनी टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन पोर्टफोलियो में नया वेरिएंट XM+ (S) पेश किया है. नेक्सॉन का यह वेरिएंट कीमत और फीचर्स के मामले में XM (S) और XZ+ के बीच अपनी जगह बनाएगा. नेक्सॉन का यह नया एडिशन फीचर्स से भरा हुआ है. इस नये वेरिएंट की कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली) 9.75 लाख से शुरू होती है.
तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से इंग्लैंड ने गुरुवार को यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को 100 रन से हराकर तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली. इंग्लैंड के 247 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत टॉप्ली (24 रन पर छह विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के सामने 38.5 ओवर में सिर्फ 146 रन पर सिमट गया. भारत का कोई बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया. हार्दिक पंड्या (29), रविंद्र जडेजा (29), सूर्यकुमार यादव (27) और मोहम्मद शमी (23) ने क्रीज पर टिकने के बाद विकेट गंवाये.
आज तारीख है 15 जुलाई 2022 दिन शुक्रवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल