सुबह की न्यूज डायरी : गुजरात में भाजपा का आज से दो दिवसीय चिंतन शिविर, पढ़ें सुबह की बड़ी खबर

Today Newswrap : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का शनिवार देर रात निधन हो गया. वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का वीडियोग्राफी सर्वे शनिवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक बार फिर शुरू हो गया. सर्वे रविवार को भी जारी रहेगा. ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2022 7:21 AM

सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर ( 15 मई, रविवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

-अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में मानसून की पहली बारिश होने के आसार

-वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में चल रहा सर्वे और वीडियोग्राफी दूसरे दिन भी आज जारी रहेगी.

-अमेरिका के बफेलो सुपरमार्केट में गोलीबारी में 10 लोगों की मौत, संदिग्ध गिरफ्तार

-ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का निधन

-गुजरात में भाजपा का आज से दो दिवसीय चिंतन शिविर शुरू होगा.

-श्रीलंका में नयी सरकार के चार कैबिनेट मंत्रियों ने ली पद की शपथ

-पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा- मुझे मारने की साजिश रची जा रही है

-IPL में आज दोपहर 3:30 बजे चेन्नई-गुजरात और शाम 7:30 बजे लखनऊ-राजस्थान के बीच मैच होगा.

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
Gyanvapi Survey LIVE: ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के लिए आज का दिन बेहद अहम, मौजूद कमरों का खोला जाएगा ताला

वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का वीडियोग्राफी सर्वे शनिवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक बार फिर शुरू हो गया. जबकि सर्वे रविवार को भी जारी रहेगा. शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वीडियोग्राफी की गयी और करीब 50 फीसदी सर्वे का काम पूरा हुआ. विस्‍तृत खबर

Andrew Symonds Died: नहीं रहे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स, कार हादसे में हुआ निधन

Andrew Symonds Died: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स अब नहीं रहे. शनिवार देर रात उनकी निधन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रयू साइमंड्स की बीते शनिवार की रात कार हादसे में मौत हो गई. उनकी कार टाउन्सविले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर की मौत हो गई. विस्‍तृत खबर

Bihar News: कानूनी प्रक्रिया में फंसा शराबबंदी संशोधन विधेयक, न्यायिक शक्ति देने से हाइकोर्ट का इन्कार

बिहार मद्य निषेध और उत्पाद संशोधन नियमावली, 2022 कानूनी प्रक्रिया में फंस गयी है. पटना हाइकोर्ट ने इस नियमावली के तहत सभी 38 जिलों में अधिसूचित 392 विशेष कार्यपालक दंडाधिकारियों को न्यायिक शक्तियां देने से इन्कार कर दिया है. हाइकोर्ट ने आइपीसी की धारा 50 व सीआरपीसी की धारा 13 व 15 का हवाला देते हुए दंडाधिकारियों को न्यायिक शक्तियां देने में असमर्थता जतायी है. विस्‍तृत खबर

Breaking News Live: अमेरिका के बफेलो सुपरमार्केट में ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलीबारी में 10 लोगों की मौत

Breaking News LIVE Today: अमेरिका के बफेलो सुपरमार्केट में युवक ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलीबारी में 10 लोगों की मौत. विस्‍तृत खबर

झारखंड पंचायत चुनाव: पहले चरण में 68% वोटिंग, पिछले बार की तुलना में 6.34 % कम पड़े वोट

पंचायत चुनाव के पहले चरण में 68.15 % लोगों ने मतदान किया. शनिवार को 21 जिलों के 72 प्रखंडों की 1,127 पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए मतदान हुआ. मतदान का यह प्रतिशत वर्ष 2015 में हुए पंचायत चुनाव से 6.34 % कम है. विस्‍तृत खबर

साप्ताहिक राशिफल (15 मई से 21 मई): इस सप्ताह मेष-कुंभ समेत इन 5 राशि वालों को मिलेगी बड़ी कामयाबी

मेष से मीन राशिवालों के लिए मई का माह के दूसरे सप्ताह वैसे तो औसत रहेगा, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. विस्‍तृत खबर

Jharkhand News: 3 जिलों के खनन पदाधिकारियों से ED 16 मई को करेगी पूछताछ, मनी लाउंड्रिग की मिली है शिकायत

मनी लाउंड्रिंग मामले की जांच में मिली कुछ शिकायतों के आलोक में ईडी ने जिला खनन पदाधिकारियों को पूछताछ के लिए तलब किया है. इन अधिकारियों में साहिबगंज के डीएमओ विभूति कुमार, दुमका के कृष्ण कुमार किस्कू और पलामू के आनंद कुमार शामिल हैं. मनी लाउंड्रिंग की जांच के दौरान कुछ लोगों ने इडी को खनन क्षेत्र में गड़बड़ी और इससे होनेवाली आमदनी की लिखित शिकायत की थी. विस्‍तृत खबर

”बुलेट पर जीजा…” गाने पर नर्तकियों संग जदयू विधायक गोपाल मंडल ने लगाये ठुमके, वीडियो वायरल

भागलपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में विधायक गोपाल मंडल भोजपुरी गाना ”बुलेट पर जीजा…” पर नर्तकियों के साथ ठुमके लगाते और थिरकते नजर आ रहे हैं. विस्‍तृत खबर

अक्षय कुमार दूसरी बार हुए कोरोना से संक्रमित, कांस फिल्म फेस्टविल में नहीं होंगे शामिल

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar corona positive) कोरोना संक्रमित हो गये है. उन्होंने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया ट्विटर पर दी है. इस वजह से वह पहले दिन कान्स रेड कार्पेट इवेंट में हिस्सा नहीं ले पायेंगे. विस्‍तृत खबर

Congress Chintan Shivir: चुनाव से पहले मंदिर-मस्जिद जाना छोड़ें, कांग्रेस के चिंतन शिविर में आये प्रस्ताव

चुनावों के दौरान कांग्रेस (Congress) के नेता मंदिर, मस्जिद, गिरिजा घर या गुरुद्वारा में न जायें. कांग्रेस के कुछ नेताओं ने चिंतन शिवर (Congress Chintan Shivir) में यह प्रस्ताव किया है. जिन लोगों ने यह प्रस्ताव पेश किया है, उन्होंने कहा है कि मंदिर, मस्जिद, चर्च या दूसरे धार्मिक स्थलों में नेताओं के जाने से कांग्रेस के कार्यकर्ता दिग्भ्रमित हो जाते हैं. इसका खामियाजा पार्टी को चुनाव के दौरान उठाना पड़ता है. विस्‍तृत खबर

Next Article

Exit mobile version