सुबह की न्यूज डायरी: सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (16 दिसंबर, गुरुवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में संसद में हंगामा जारी रहने के आसार.
-गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी दिल्ली तलब किये गये हैं. इस्तीफा लिए जाने की संभावना जताई जा रही है.
-हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की पार्थिव शरीर भोपाल लाया जाएगा.
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 दिसंबर को सेना के विजय दिवस समारोह में दिल्ली में शिरकत करेंगे.
-टीम इंडिया मुंबई से दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आज रवाना होगी.
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राकृतिक खेती पर आज किसानों, वैज्ञानिकों को संबोधित करेंगे.
-डोमिनिकन रिपब्लिक प्लेन क्रैश में नौ की मौत
देश पर ओमिक्राॅन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. आज महाराष्ट्र और केरल में चार-चार मरीज ओमिक्राॅन के मिले हैं, जबकि एक व्यक्ति तमिलनाडु में कोरोना वायरस के इस वैरिएंट से संक्रमित पाया गया है. विस्तृत खबर
नक्सल प्रभावित पांच जिलों के लिए स्पोर्ट्स एक्शन टूवार्ड्स हार्नेसिंग एस्पेरेशन ऑफ यूथ (सहाय) योजना की शुरुआत बुधवार को चाईबासा के एसोसिएशन मैदान से हुई. योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फुटबॉल को किक मारकर किया. विस्तृत खबर
नववर्ष की पूर्व सन्ध्या पर आयोजित किए जाने वाले मनोरंजक कार्यक्रम पर नियमानुसार कर चुका कर अनुमति प्राप्त करने के लिए सहायक आयुक्त, वाणिज्य कर अरविंद वर्मा ने जिले के सभी सार्वजनिक स्थल, होटल, क्लब, ऑडिटोरियम, खेल के मैदान आदि के आयोजकों को निर्देश दिया है. विस्तृत खबर
शराबबंदी को लेकर बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने फिर से ऐसा बयान दिया है जिसे लेकर चर्चाएं तेज हो गयी है. मांझी ने शराबबंदी कानून पर सवाल खड़े किये और कई मामलों में शराब के सेवन की अनुमति देने की अपील सरकार से की है. विस्तृत खबर
चीफ जस्टिस एनवी रमण ने आज एक कार्यक्रम में कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि खोजी पत्रकारिता अब मीडिया के कैनवास से गायब होती जा रही है. कम से कम भारत के बारे में तो इसे सच कहा ही जा सकता है. विस्तृत खबर
देश के सार्वजनिक क्षेत्रों(Public Sector Bank) के बैंकों के कर्मचारी दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल(nationwide strike) पर गये हैं. दरअसल बैंक यूनियनों ने 16 और 17 दिसंबर तक बैंकों के निजीकरण(Privatization) के विरोध में हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. विस्तृत खबर
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए), ग्रीम स्मिथ और एबी डिविलियर्स जैसे कुछ शीर्ष पूर्व खिलाड़ियों पर सामाजिक न्याय और राष्ट्र-निर्माण (एसजेएन) आयोग द्वारा खिलाड़ियों के खिलाफ नस्लीय “पूर्वाग्रही आचरण” में शामिल होने का आरोप लगाया गया है. विस्तृत खबर
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में एसआईटी जांच के बाद मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के ऊपर गंभीर धाराओं में केस जोड़ने के बाद गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में गृह राज्यमंत्री अजय टेनी पत्रकारों से बदतमीजी करते देखें जा रहे हैं. वीडियो लखीमपुर का बताया जा रहा है. विस्तृत खबर
आज तारीख है 16 दिसम्बर 2021 दिन गुरुवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल विस्तृत खबर
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मोस्ट अवेटिड फिल्म ब्रह्मास्त्र का मोशन पोस्टर (Brahmāstra Motion Poster) रिलीज हो गया है. वीडियो की शुरुआत रणबीर की आवाज से होती है कि, दुनिया में कुछ ऐसा चल रहा है ईशा…ऐसा कुछ जो नॉर्मल लोगों के समझ से बाहर है. विस्तृत खबर