आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (15 जून, बुधवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो..
-
2015 में आचार संहिता उल्लंघन मामले में आज हाजीपुर की अदालत में पेश होंगे लालू यादव
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज से दो दिन के दौरे पर हिमाचल प्रदेश जाएंगे
-
सर्वाइकल कैंसर के लिए सीरम इंस्टिट्यूट ने तैयार की वैक्सीन, डीसीजीआई की कमेटी ने की सिफारिश
-
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की जून में नाटो शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
-
यूक्रेन की अर्थव्यवस्था में 35-40 फीसदी की गिरावट दर्ज
-
अग्निपथ योजना के तहत अगले तीन महीने में शुरू होगी अग्निवीरों की भर्ती
-
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर की बातचीत
-
अमेरिका में बफेलो की सुपरमार्केट में 10 अश्वेतों की हत्या के आरोपी को मिल सकती है सजा ए मौत
-
यूपी में जुमे की नमाज को लेकर सभी संवेदनशील जिलों का प्रशासन अलर्ट
-
मुंबई में 2003 में इंजीनियर ख्वाजा यूनुस की हिरासत में मौत के मामले में एसपीपी नियुक्त
-
रांची हिंसा मामले के आरोपियों के पोस्टर लगाने पर एसएसपी को नोटिस, दो दिन में मांगा गया जवाब
-
उर्दू के मशहूर साहित्यकार गोपीचंद नारंग का अमेरिका में निधन
अग्निपथ योजना के तहत उत्तर प्रद्रश और उत्तराखंड में भर्ती रैली होगी. इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. अगस्त माह से रैली शुरू होगी. अग्निपथ योजना युवाओं को समर्पित की गई है. मध्य कमान के सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी ने बुधवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी.
पटना. राज्य में सोन नदी पर अरवल और भोजपुर के सहार के बीच करीब तीन किलोमीटर लंबा एक फोरलेन पुल बनेगा. यह पुल पटना-आरा-सासाराम फोरलेन ग्रीन फील्ड एनएच-119ए का हिस्सा होगा. इस सड़क की लंबाई करीब 118 किमी हाेगी और इसके निर्माण की अनुमानित लागत करीब 3500 करोड़ रुपये होगी. इस सड़क और पुल की डीपीआर बन रही है. उस पर केंद्र सरकार की मंजूरी मिलते ही निर्माण की प्रक्रिया इस साल शुरू होने की संभावना है.
सुनील कुमार झा: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस वर्ष कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट के पूर्व ही कक्षा नौवीं में नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि शैक्षणिक सत्र एक जुलाई से शुरू होना है, लेकिन कक्षा आठवीं बोर्ड का रिजल्ट 15 अगस्त तक जारी होने की संभावना है.
बिहार में सड़क हादसों को कम करने के लिए परिवहन विभाग ने नई योजना बनाई है. इसके तहत हर जिले में एक -एक स्थायी ट्रैफिक पार्क बनाने की कवायद पटना के वीर कुंवर सिंह पार्क से शुरू हो गयी है. परिवहन विभाग ने इस संबंध में नियमावली जारी कर दिया है.
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (I&B Ministry) ने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया को चेतावनी जारी की है, जिसमें ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लैटफाॅर्म्स (Online Betting Platform) के विज्ञापन (Advertisement) से बचने के लिए कहा गया है. प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल और ऑनलाइन मीडिया में ऑनलाइन सट्टेबाजी वेबसाइटों/प्लैटफार्म्स के विज्ञापनों के अनेक मामले पाये जाने के बाद यह चेतावनी जारी की गई है.
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury) ने बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) को पत्र लिखकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की राहुल गांधी से पूछताछ का हवाला देते हुए दावा किया कि उनकी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है.
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) ने आवास ऋण पर न्यूनतम ब्याज दर बढ़ाकर 7.55 प्रतिशत कर दी है. नयी दरें बुधवार से लागू हो गयीं हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले सप्ताह प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 4.90 प्रतिशत कर दिया है.
आज तारीख है 16 जून 2022 दिन गुरुवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला है. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल…